Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दुख पर दोहे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दुख पर दोहे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दुख पर दोहे.

Poonam

कहते हैं !
"अतिथि आदर के भागी होते हैं"
इसलिए
मेरी चौखट पर जब भी सुख आए
मैने हंस कर अभिवादन किया है 

और जब दुख आए
तब भी,
सहजता से उसे निभा कर
विदा किया है...

परिस्थितियां चाहे जो भी हो
मै अपने चरित्र में
अपनी भूमिका निभाती चली हूं....
मुझमें ये एक विश्वास हमेशा दृढ़ रहा है....
ईश्वर सब देख रहा है....!!!

©Poonam #rain 
#सुख 
#दुख 
#life
#poonam_Singh

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#दोहे

read more
मृदुल वचन ही बोलिये कोंड़ी लगे न दाम 
जाने कब आ जायेंगे अंजाने भी काम

©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #दोहे

Ramji Tiwari

White 
विधा-दोहा छंद 

तरकश तीरों से भरा,रखे दिव्य हैं बाण।
कविता रूपी तीर ये,भरते मृत में प्राण।।

स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम"
                     उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #दोहे 
#कविता 
#writer

Ramji Tiwari

beatyQuotes दोहे श्रृंगाररस नारी कविता

read more
Nature Quotes 
दोहा छंद 

काले कजरारे नयन,लूटें मन का चैन।
मिसरी से मीठे लगें, गोरी तेरे बैन।।

शोभित कुंडल कान में,गल में साजे हार।
सुन्दर नासा कीर सी,भौंह कमानीदार।।

गोरे-गोरे गाल हैं,सेब की तरह लाल।
कुंतल काले हैं घने, हिरनी जैसी चाल।।

मदिरा के प्याले अधर, गोरे-गोरे हाथ।
साड़ी सुन्दर है बदन,तिलक नीलमणि माथ।।

पायल पहने पाँव में,कंगन सोहे हाथ।
गल में पहने नौलखा,टिकुली साजे माथ।।

सर पर ओढ़े चूनरी,कमर करधनी डाल।
हिरनी सी चलती मटक, मनमोहक है चाल।।

फुर्सत में रब ने गढ़ा, सुन्दर रूप अनूप।
मोहित हो जाता जगत,देख नारि का रुप।।

सुन्दर नारी रुप का, दीवाना संसार।
सुन्दर नारी देखकर, उपजे मन में प्यार।।

प्रेमी काया का हुआ, सारा सकल समाज।
नारी तेरे रुप ने, लूट लिया जग आज।।

गोरी तेरे प्रेम में,पागल सारे लोग।
दीवाने सब हो गए,पाल प्रेम का रोग।।

       स्वरचित रचना- राम जी तिवारी"राम"
                              उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #beatyQuotes 
#दोहे 
#श्रृंगाररस
#नारी 
#कविता

Hemant Meena

#Krishna मुरली की धुन पर मन को भाये, राधे का नाम सब दुख हर जाए। जहाँ भी देखो कान्हा की छवि, राधे राधे से सँवरती है जमीं।

read more
मुरली की धुन पर मन को भाये,
राधे का नाम सब दुख हर जाए।
जहाँ भी देखो कान्हा की छवि,
राधे राधे से सँवरती है जमीं।

©Hemant Meena #Krishna मुरली की धुन पर मन को भाये,
राधे का नाम सब दुख हर जाए।
जहाँ भी देखो कान्हा की छवि,
राधे राधे से सँवरती है जमीं।

Chanchal Chaturvedi

#दुख #Chanchal_mann #Life #quaotes #thought positive life quotes

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुझे ऐसा लगता है कि दुःख का हमारी ज़िंदगी 
के साथ वैसा ही रिश्ता है, जैसे की माता पिता 
द्वारा करवाई गई एक ऐसी शादी जो आपकी 
मर्ज़ी के ख़िलाफ़ कराई गई हो|
लेकिन वक़्त गुज़रने के साथ ना चाहते हुए भी 
हमे उस हमसफ़र की आदत हो जाती है| 
जिसे हम अपनी ज़िंदगी से अलग नहीं कर पाते..|
दुःख भी ज़िंदगी में ऐसे ही आता है| हम कभी नहीं 
चाहते वो हमारी ज़िंदगी में आये| मगर वो एक 
अनचाहे हमसफ़र की तरह आता है|हमारी आदतों 
में शामिल हो चुका होता है और इस तरह हममें घुल 
चुका होता है जैसे दुःख केे बिना जीना हमने कभी 
सिखा ही ना हो|

©Chanchal Chaturvedi #दुख #Chanchal_mann #Life #quaotes #thought #Nojoto  positive life quotes

Parasram Arora

सूझ दुख

read more
Unsplash एक जलते बुझते दीये 
क़ी तरह होता हैँ
सुख  दुख 
आदमी के हर परिवार का 

ये वैसे ही  हैँ जैसे 
तेल और बाती जरुरी 
होती हैँ दीये  क़ी जिंदगी के लिए

©Parasram Arora सूझ दुख

Bharat Bhushan pathak

#मण्डूक_दोहे#छंद#वृक्ष#पेड़#नोजोटो_हिन्दी hindi poetry on life love poetry in hindi sad urdu poetry poetry deep poetry in urdu मण्डूक दोहे

read more
मण्डूक दोहे
पृथ्वी धारे तब हमें,काटें जब ना पेड़।
जान लीजिए सूत्र ये,प्राणों के यह मेंड़।।१

माने मेरी बात ये,उपयोगी उपहार।
देते खाना अरु दवा,रोपें वृक्ष हजार।।२

रोपें नित्य पेड़ एक,होता जो फलदार।
पुत्र जैसे ही मानें,सदा करे उपकार।।३


कहे धरा हमको यही,मानो मेरी बात।
वैरी सुन लो ना बनो ,नहीं करो आघात।४

 मेटे जो खुद को यहाँ,हमको देते ठौर।
 भूले न उनको छाँटें ,भोजन जो दे सौर।।५

इनसे ही होता यहाँ,सदा सुखी संसार।
शस्य-श्यामला हो धरा,हरियाली विस्तार।।६

©Bharat Bhushan pathak #मण्डूक_दोहे#छंद#वृक्ष#पेड़#नोजोटो_हिन्दी hindi poetry on life love poetry in hindi sad urdu poetry poetry deep poetry in urdu

मण्डूक दोहे

Vs Nagerkoti

#alone_quotes Real karmik relation,, । ऐसे लोग होते ही दुख देने के लिए है ।

read more
White जो इंसान आपकी जिंदगी से एक बार आपको 
नीचा दिखा के जा चुका हो । ऐसे इंसान को
दुबारा अपनी जिंदगी मैं भूलकर झांकने भी 
मत देना । फिर चाहे वो कितना सुधर चूका हो।
ऐसे मतलबी लोग जब आपकी जिंदगी में 
थोड़ी हलचल देखते हैं । वापिस आने की 
कोशिश जरूर करते हैं । क्या पता इस बार 
वो किस मकसद से लौटा हो । जिन्हें आप 
भुगत चुके है उन्हें फिर क्या देखना । वैसे 
भी कलयुग मैं सुधार उसी के जीवन मैं होता 
हैं जो ईश्वर को प्रिय होते है । एक दुष्ट इंसान 
कभी नही सुधरता । ऐसा इंसान किसी की
भी सौगंध खा सकता है ।

©Vs Nagerkoti #alone_quotes Real karmik relation,, । ऐसे लोग होते ही दुख 
देने के लिए है ।

Puja Saha

सुख दुख तो सबके ज़िन्दगी आता जाता है

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile