Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्तुति की कहानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्तुति की कहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्तुति की कहानी.

    PopularLatestVideo

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

हनुमानजी की स्तुति #poem

read more
कलिकाल में देव एक है

रामजी का सेवक एक है

कहते है,हम उन्हें बालाजी

हम सबके स्वामी एक है

हर संकट को मिटाते है,

संकटमोचन नाम एक है

चैत्र पूर्णिमा को जन्मे है

करते सबकाम नेक है

कलिकाल में देव एक है

राम के भक्त कहलाते है,

प्रभु का लाडला एक है

सीतामाता की खोज लगाई

लंका को आग लगाई

सबका विघ्नहर्ता एक है

सबकी रक्षा करो

कोरोना को ख़त्म करो

हे महावीर,वीर बजरंगबली

तू उम्मीद का सूरज एक है

प्रभु सबका कल्याण करो

सच्चे लोगो का बेड़ा पार करो

हम सबका वो दाता एक है

कर रहा है ये,साखी अरदास

सबका भला करो हनुमानजी

सबका रहमदिल ख़ुदा एक है

दिल से विजय हनुमानजी की स्तुति

Anu Aggarwal

मां की स्तुति #पौराणिककथा

read more
mute video

Raj Purohit ji Bateshwar Dham Bah (Agra)

मां की स्तुति #Navratra2021

read more
mute video

Santosh Yogi

देवी मां की स्तुति #समाज

read more
mute video

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

दादा परशुरामजी की स्तुति #कविता

read more
हाथ में है परशु,नाम है उनका परशुराम

अधर्म का जिन्होंने किया था काम-तमाम

अक्षय-तृतीया को उन्होंने जन्म लिया,

पूरे जग को उन्होंने जगमग रोशन किया

माता थी रेणुका,पिता थे जन्मदग्नि महान

सहस्त्रबाहु की सहस्त्र भुजाएँ काट दी

पिता के बदले की अग्नि ऐसे ठंडी की

एक बार नही 21 बार अधर्म का नाश किया

ऐसे ही नही उन्होंने अपना नाम परशुराम किया

अधर्मी राजाओं पर उन्होंने लगा दी थी लगाम

ऐसे धीर,वीर बहादुर थे वो गुणों की खान

हम सभी ब्राह्मणों के सिरमौर,

जैसे श्री कृष्ण के सिर पर मुकुट मोर

आज भी वो अधर्म से लड़ने की शिक्षा देते है

वो इस जगत में सत्य-धर्म की है एक कोर

आओ सब दादा परशुराम को शीश नवाये,

वो है श्री हरि के अवतार की सुहानी डोर

असत्य से न डरेंगे,अधर्म के आगे न झुकेंगे

ले नाम दादा का खत्म करेंगे असत्य का सौर


दिल से विजय दादा परशुरामजी की स्तुति

shivam chandra

श्री कृष्ण की स्तुति वंदना

read more
mute video

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

दादा परशुराम जी की स्तुति #कविता

read more
हाथ में है परशु,नाम है उनका परशुराम

अधर्म का जिन्होंने किया था काम-तमाम

अक्षय-तृतीया को उन्होंने जन्म लिया,

पूरे जग को उन्होंने जगमग रोशन किया

माता थी रेणुका,पिता थे जन्मदग्नि महान

सहस्त्रबाहु की सहस्त्र भुजाएँ काट दी

पिता के बदले की अग्नि ऐसे ठंडी की

एक बार नही 21 बार अधर्म का नाश किया

ऐसे ही नही उन्होंने अपना नाम परशुराम किया

अधर्मी राजाओं पर उन्होंने लगा दी थी लगाम

ऐसे धीर,वीर बहादुर थे वो गुणों की खान

हम सभी ब्राह्मणों के सिरमौर,

जैसे श्री कृष्ण के सिर पर मुकुट मोर

आज भी वो अधर्म से लड़ने की शिक्षा देते है

वो इस जगत में सत्य-धर्म की है एक कोर

आओ सब दादा परशुराम को शीश नवाये,

वो है श्री हरि के अवतार की सुहानी डोर

असत्य से न डरेंगे,अधर्म के आगे न झुकेंगे

ले नाम दादा का खत्म करेंगे असत्य का सौर


दिल से विजय दादा परशुराम जी की स्तुति

S ANSHUL'यायावर'

#नवरात्रि मां की स्तुति। #navratri2020

read more
मां तुम हो ब्रह्मावादिनी,
पिनाक धारिनी ,असुर संहारक ,
 भव भय नाशिनी।
मां तुम हो काल रात्रि,
सर्व फल दायिनी।
त्रिलोक धारिणी,
भव सागर तारिणी।
ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश वंदित,
चरा चर पूजित।
चन्द्र घंटा स्वरूपिणी।
मां तुम हो जग पालिनी,
कल्याण रूपा माहेश्वरी।
इन्द्र वरुण अग्नि वायु  ,
समस्त देव संपोषित।
प्राण दायिनी,
कली मल हारिनी।

मां तुम शक्ति स्वरूपा,
तुम बुद्धि स्वरूपा।
तुम ही लक्ष्मी हो,
तुम ही कात्यानिनी।
सब भूल क्षमा करदो,
हो प्रसन्न हे चामुंडे वर दायिनी। #नवरात्रि 
मां की स्तुति।

#navratri2020

शुभम सोनी (बुंदेला)

#बुंदेला की कलम से #महादेव की स्तुति

read more
कैलाश थरथरा उठा अद्भुत ये नृत्यकार है
क्षितिज ये सारा सुन रहा भीभत्स ये हुंकार है
घटाएं सुन्नसान हैं दिशाएं सारी मौन है
द्वि चक्षु तेज पुंज हैं ये शूरवीर कौन है
जटाओं में गंगा बसी भुजाओं में भुजंग है
नीलकमल कंठ बज्र सा प्रत्येक अंग है
भस्म का ये लेप तन पर और मृग्गछाल है
ललाट चंद्रमा चढ़ा गले कपाल माल है
शिव तांडव की मुद्रा दृश्य ये अभिराम है
ऐसे महादेव को बुंदेला का प्रणाम है
ऐसे महादेव को बुंदेला का प्रणाम है #बुंदेला की कलम से 
#महादेव की स्तुति

pragati tiwari

स्तुति #संगीत

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile