Find the Latest Status about या from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, या.
Parasram Arora
White हे ईश्वर अब तूही बता आखिर इस जिंदगी का . ओंचित्य क्या है ? मुझे कई बार लगता है येजिंदगी मेरे लिए एक सज़ा है और कई बार लगता है ये जीवन तूने मुझे उपहार स्वरूप देकर अनुग्रहित किया है ©Parasram Arora सज़ा या उपहार
सज़ा या उपहार
read moreSatish Kumar Meena
White कठिन यात्रा का रोमांच केवल घुम्मकड़ व्यक्ति ज्यादा लेते हैं। ©Satish Kumar Meena यात्रा
यात्रा
read moreSushma
या कुंदेन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता, या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना, या ब्रह्माच्युतशङ्करप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता, सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा. ©Sushma या कुंदेन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता, या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना, या ब्रह्माच्युतशङ्करप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
या कुंदेन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता, या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना, या ब्रह्माच्युतशङ्करप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
read moreVIKHYAT REKWAR
White — Papa Ki Yaad Shayari पिता की याद में शायरी · 1. यूँ तो दुनिया के सारे गम मैं हंस के ढो लेता हूँ, · 2. मार-मार के पत्थर को एक जौहरी हीरा बनाता है, · 3. हाँ मैं खुश था उस बचपन में · 4. हर पल ©VIKHYAT REKWAR पिता की याद
पिता की याद
read moreBablukumar Raut
*आई सावित्रीबाई फुले* सांगा नसती सावित्री माई तर शिकली असती का बाई त्यांना घडवणारे ज्योतीबा फुले तुम्हा गुलामीच्या बंधनातून मुक्त केले आज तुम्ही शिकले सवरले मोठ्या पदावरही गेले सांगा सावित्रीबाई च्या लेकींनो तुम्ही त्यांना काय दिले आपल्यासाठी किती त्यांनी दगड, शेण, घाण माती झेलले त्यांना तुमची दुरावस्था दिसत होती म्हणून त्यांनी समाज कंटकांना पेलले ज्यांनी आपल्याला घडवलं त्यांच्या कार्याला तुम्ही विसरले एवढी शिक्षणाच्या क्षेत्रात वैज्ञानिक प्रगती झाली पण आजही स्त्री ! अंधश्रद्धेला बळी पडली ज्यांनी शिकवले घडवले त्यांना विसरुनी जावे जे शिकले शिकवले नाही त्यांना च का स्मरण करावे! स, च काय सावित्री सांगावे स, सरस्वतीचा सांगू नये आहे सावित्री माई ची आन बेइमानी कोणी करू नये होती सावित्रीबाई फुले म्हणून तुझे जीवन उद्धारले नव्हती मुभा शिकण्याची तुम्हा म्हणून शिक्षणाचे दार उघडे केले मानावे तितुके कमी आहे फुले दाम्पत्याचे आभार मृत्यू पर्यंत फेडू शकत नाही त्याचं उपकार पण करत राहू असेपर्यंत त्यांच्या कार्याचा प्रचार प्रसार तेव्हा होईल सावित्रीबाई फुलेंचा स्वप्न साकार कवी. बाळकृष्ण राऊत देवरी ©Bablukumar Raut 03/01/2025 आई सावित्री बाई फुले यांच्या जंतीनिमित्त सादर केलेली कविता
03/01/2025 आई सावित्री बाई फुले यांच्या जंतीनिमित्त सादर केलेली कविता
read moreParasram Arora
White मै एक कुशल यात्री भी हूँ और एक सदा हुआ नाविक भी मै हर दिन अपनी आत्मा मे एक नया टापू खोज लेता हूँ ©Parasram Arora कुशल यात्री
कुशल यात्री
read moreRaaj _The Secret
एक दिन मैं तुम सबसे दूर चला जाऊंगा, वहाँ यहाँ से मैं कभी लौट कर नहीं आऊंगा। खामोशियों में गूंजेगी मेरी बातें, यादों के साए में रोएंगी मुलाक़ातें। तुम ढूंढोगे मुझे हर उस जगह, हमने साथ बिताए थे पल जिस जगह। पर मैं ना रहूंगा तुम्हारी दुनिया में, बस याद बनकर बस जाऊंगा दिल की गहराइयों में। जब हवा तुम्हें छूकर गुजरेगी, समझ लेना कि वो मेरा संदेश है। मैं दूर रहकर भी करीब हो जाऊंगा, पर लौटकर इस दुनिया में न आऊंगा। इस जुदाई में छुपा होगा एक सबक, कि जो पास है, उसे संभालकर रखो हर वक्त। ©Raaj _The Secret याद
याद
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White पता है तुम्हें,,.. बहुत याद आ रहे हो, बार बार आ रहे हो..! शायद तुम्हें याद न हो लेकिन तुमने बातों बातों में अपना मोबाइल नंबर दिया था जो मेरे पास है पर मैं तुम्हें ये संदेश भी नहीं देना चाहता कि तुम बहुत याद आ रहे हो.. जानते हो क्यूँ...? क्यूंकि अगर मैं तुम्हें मोबाइल पर मैसेज करके ये बता दूँ कि तुम बहुत याद आ रहे हो तो जाहिर सी बात है तुम मेरे बारे थोड़ा बहुत सोचकर दस पांच मिनिट मुझसे बात करके बात खत्म कर दोगे..इससे वो बात नहीं बनेगी जो मैं चाहता हूँ... क्यूंकि आधुनिक उपकरणों में सुविधा बहुत है लेकिन वो सुकून नहीं है जो इनके अभाव में हुआ करता था..अब तुम सोचते होगे आखिर मैं चाहता क्या हूँ..! तो सुनो.. मेरी इच्छा है कि मैं तुम्हें जब याद करूँ तब तुम्हें वहाँ ऐसा आभास होना चाहिए कि कोई तुम्हें याद कर रहा है, सोचो.. यहाँ मैं तुम्हें याद करूँ और वहाँ तुम्हारे तलुवे में गुदगुदाहट हो, कभी हिचकियाँ आने लगें, तुम बार बार यह सोचकर हैरान हो जाओ कि आखिर तुम्हें हो क्या रहा है और तब घरवालों में से कोई कहे.. लगता है कोई तुम्हें बहुत याद कर रहा है.. और तुम सोचने लगो.. कौन मुझे याद कर रहा होगा... और बहुत सोचने के बाद तुम्हें एकदम से याद आये कि तुमने मुझसे वादा किया था कि घर पहुंचते ही तुम मुझसे बात करोगे.. लेकिन तुम भूल गये और पूरा साल गुजर गया..! ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #याद
Avinash Jha
White याद आती है वो शाम याद आती है वो शाम, जब सूरज ढलता था, आंगन में बैठकर, चाय का कप सजता था। हवा में थी खुशबू, मिट्टी की सौंधी-सौंधी, हर कोने में थी ख़ुशी, हर बात थी मीठी-मीठी। गली में बच्चों की हंसी, और पतंगों का खेल, उन दिनों का हर लम्हा, जैसे कोई सुंदर मेल। दादी की कहानियां, जो दिल को बहलाती थीं, वो गाने, जो माँ गुनगुनाती थीं। सांझ के दीपक, जो अंधेरे को मिटाते थे, हमारे सपनों में उजाले भर जाते थे। खुला आकाश, तारे गिनने का जुनून, जैसे हर रात थी कोई अनोखा सुकून। वो दोस्ती, जिसमें दिखावा न था, हर बात में बस अपनापन था। मिट्टी के घरों में भी, खुशियों का वास था, कम साधनों में भी, भरपूर उल्लास था। अब वक़्त बदला, पर दिल वही ठहरा है, उन बीते पलों का जादू आज भी गहरा है। याद आती है वो शाम, वो मासूम दिन, जिनमें छिपा था सच्चा जीवन का संगम। ©Avinash Jha #याद #शाम