Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मंगाई Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मंगाई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मंगाई.

    PopularLatestVideo

B s Azad Madam curie

तूने ऐसी क्या चीज मंगाई #waitingforyou

read more
mute video

Rachana Daiya Junu

आज मारी जानुडी मने दारूडो मंगाई दे

read more
mute video

ck bable

देखो , अंधी मंगाई बढ़ती जा रही है उसके आगे मान मर्यादा इज्जत प्रतिष्ठा प्यार सब घटते जा रहे हैं देखो , किस तरह आदमी

read more
देखो ,
अंधी मंगाई बढ़ती जा रही है
उसके आगे 
मान मर्यादा इज्जत प्रतिष्ठा प्यार 
 सब घटते जा रहे हैं
 
देखो ,
किस तरह आदमी 
पैसे के आगे खामोश हो रहे हैं ।
आदमी के आगे आदमी गिर रहे हैं। 

,

©बाबलेck, 🖋 देखो ,
अंधी मंगाई बढ़ती जा रही है
उसके आगे 
मान मर्यादा इज्जत प्रतिष्ठा प्यार 
 सब घटते जा रहे हैं
 
देखो ,
किस तरह आदमी

Shivangi

बदरा छाए, मन भाए, हुई सावन की रिमझिम बरसात दिन बीते रात भी बीती हुई ना पिया से मुलाकात.. हर तरफ हरियाली छाई पड़ गए बगिया में झूले तपन से मि #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #sawan #shivangiverma

read more
प्रीत का मौसम.... "सावन"

अनुशीर्षक में पढ़ें 👇 बदरा छाए, मन भाए, हुई सावन की रिमझिम बरसात
दिन बीते रात भी बीती हुई ना पिया से मुलाकात..

हर तरफ हरियाली छाई पड़ गए बगिया में झूले
तपन से मि

Divyanshu Pathak

लोकगीत yqhindi हिंदी yqdidi # yqbaba # *चेला तुम्बी भरके लाना.....तेरे गुरु ने मंगाई,,* चेला भिक्षा लेके आना गुरु ने मंगाई, *पह

read more
....


 #लोकगीत #yqhindi #हिंदी #yqdidi # #yqbaba #     


*चेला तुम्बी भरके लाना.....तेरे गुरु ने मंगाई,,*

चेला भिक्षा लेके आना गुरु ने मंगाई,
*पह

Poonam bagadia "punit"

"कुछ कमीने दोस्तों की लिस्ट बनाई है दिसम्बर की ठंड में, यारो की महफ़िल सजाई है बैठे है मिल कर सभी, "कुरैशी जी" ने आइस क्रीम मंगाई है..😊 हर ए #Poetry #Love #friends #Friendship #कहानी #author #kavishala #कविता #एहसास #nojotohindi #शायरी #december #kalakaksh #दोस्ती #विचार #कला #nojotomystory #dil_dosti_december

read more
"कुछ कमीने दोस्तों की लिस्ट बनाई है
दिसम्बर की ठंड में, यारो की महफ़िल सजाई है
बैठे है मिल कर सभी, कुरैशी जी ने आइस क्रीम मंगाई है..😊
हर एक दोस्त की यारी, इस दिल को भायी है
रीना, श्वेता, अक्षिता, सभी मुस्काई है
कुछ यारो की यारी गर्म रजाई है
तो कुछ की यारी शामत लाई है
कड़वे करेले है पर... सभी पर sugar candy सी मिठास छाई है
मोहित की गज़ले हो, या देव का दीवाना पन
अर्जुन की सटीक शायरी, या अमन का अपनापन
जय, अफ़रोज़, सौरभ की शर्मीली हँसी मुस्काई है
नोजोटो पर  देखो, दोस्ती की बहार छाई है...😊😊

©✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "कुछ कमीने दोस्तों की लिस्ट बनाई है
दिसम्बर की ठंड में, यारो की महफ़िल सजाई है

बैठे है मिल कर सभी, "कुरैशी जी" ने आइस क्रीम मंगाई है..😊
हर ए

RV Chittrangad Mishra

चींटा की मिस चींटी के संग, जिस दिन हुई सगाई। चींटीजी के आंगन में थी, गूंज उठी शहनाई। घोड़े पर बैठे चींटाजी,  बनकर दूल्हे राजा। आगे चलतीं लाल

read more
आर वी चित्रांगद के कलम से 

चींटा की मिस चींटी के संग,जिस दिन हुई सगाई।
चींटीजी के आंगन में थी,गूंज उठी शहनाई।
घोड़े पर बैठे चींटाजी, बनकर दूल्हे राजा।
आगे चलतीं लाल चींटियां,बजा रहीं थीं बाजा।
दीमक की टोली थी संग में,फूंक रहीं रमतूला।
खटमल भाई नाच रहे थे,मटका-मटका कूल्हा।
दुरकुचियों का दल था मद में,मस्ताता जाता था।
पैर थिरकते थे ढोलक पर,अंग-अंग गाता था।
घमरे, इल्ली और केंचुएं,थे कतार में पीछे।
मद में थे संगीत मधुर के,चलते आंखें मींचे।
जैसे ही चींटी सजधज कर,ले वरमाला आई।
दूल्हे चींटे ने दहेज में,महंगी कार मंगाई।
यह सुनकर चींटी के दादा,गुस्से में चिल्लाए।
'शरम न आई जो दहेज में,कार मांगने आए।
धन दहेज की मांग हुआ,करती है इंसानों में।
हम जीवों को तो यह विष-सी,चुभती है कानों में।' 
मिस चींटी बोली चींटा से,'लोभी हो तुम धन के।
नहीं ब्याह सकती मैं तुमको,कभी नहीं तन-मन से।
सभी बाराती बंधु-बांधवों,को वापिस ले जाओ।
इंसानों के किसी वंश में,अपना ब्याह रचाओ चींटा की मिस चींटी के संग,
जिस दिन हुई सगाई।
चींटीजी के आंगन में थी,
गूंज उठी शहनाई।

घोड़े पर बैठे चींटाजी, 
बनकर दूल्हे राजा।
आगे चलतीं लाल

Ramvinay Prajapati

कब, कहां, कितनी #ड्रग्स पकड़ी, लिस्ट देखिए... मुंद्रा पोर्ट पर 21 हजार करोड़ कीमत का 3000 किलो माल याद ही होगा. मैंने जानने की कोशिश की इस #Thoughts #आर्यन #बॉलीवुड #गांजा #हेरोइन #हेडलाइंस #एनसीबी

read more
कब, कहां, कितनी #ड्रग्स पकड़ी, लिस्ट देखिए...  
मुंद्रा पोर्ट पर 21 हजार करोड़ कीमत का 3000 किलो माल याद ही होगा. मैंने जानने की कोशिश की इस महीने देश में कितनी ड्रग्स पकड़ी गईं. 

अहमदाबाद में 25 लाख की ड्रग्स पकड़ी गई (24 Oct)

मिजोरम के कोलासिब जिले में एक व्यक्ति के पास से छह करोड़ की हेरोइन बरामद (23 Oct)

STF ने ढाई किलो हेरोइन के साथ शंभू बॉर्डर पर यूपी का तस्कर दबोचा (23 Oct)

चेन्नई में आंध्र प्रदेश से ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही 3 किलो ड्रग्स बरामद (23 Oct)

कोलकाता पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया, 55 करोड़ की हेरोइन जब्त की (23 Oct)

एक करोड़ की हेरोइन के साथ असम राइफल्स के तीन कर्मियों समेत चार गिरफ्तार (22 Oct) 

असम में 4 करोड़ की #हेरोइन बरामद (21 Oct)

गोवा में 7.4 लाख की ड्रग्स बरामद (21 Oct)

मुंबई में राजस्थान से आई 21 करोड़ की हेरोइन बरामद (20 Oct)  

अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन से एक किलो ड्रग्स बरामद (20 Oct) 

मुंबई में 21.70 करोड़ की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार (20 Oct)

पाक से मंगवाई 34 करोड़ की हेरोइन, बसपा की टिकट पर लड़ चुका है चुनाव (15 Oct)

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक करोड़ की ड्रग्स पकड़ी (13 Oct) 

मुंबई में पकड़ी गई 125 करोड़ की हेरोइन, कंधार से तेल की खेप में छिपाकर लाई गई (8 Oct)  

दिल्ली में 13 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन नाइजीरियन गिरफ्तार (7 Oct)  

जम्मू कश्मीर के उरी में सुरक्षाबलों ने 25-30 करोड़ की हेरोइन बरामद की (3 Oct)  

गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर साढ़े आठ किलो हेरोइन बरामद, पैकेट पर लिखा- मेड इन पाकिस्तान (1 Oct) 

ठाकरे ने 23 अक्टूबर को कहा, चिमटी भर #गांजा सूंघने वाले को ड्रग्स माफिया कहते हो, सेलिब्रिटी को पकड़कर फोटोबाजी करते हो, हमारी पुलिस ने 150 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, चर्चा तक नहीं हुई. 

ये सब कुछ #हेडलाइंस हैं. जाहिर हैं कि मुझे सारी नहीं मिली होंगी. अगर पकड़ी इतनी जा रही हैं तो खपत कितनी होगी? इससे अंदाजा लगता है कि देश में हर महीने करोड़ों-अरबों का माल ठेला जा रहा है. इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. चर्चा इस पर होनी चाहिए थी कि देश मजबूत हाथों में है तो पूरे देश में अफगानिस्तान और पाकिस्तान से इतना माल कौन ठेल रहा है? पूछा तो ये जाना चाहिए था कि भारत को नशे के ब्लैक होल में धकेलने के इन प्रयासों के पीछे कौन है? अडानी पोर्ट पर 21000 करोड़ की ड्रग्स किसने मंगाई थी? किसकी मदद से आई थी? क्या इससे पहले नहीं आई थी? लेकिन इस सबसे बचने के लिए एक स्टार किड को पकड़कर सर्कस रच दिया गया. 

#एनसीबी का काम है कि नशे के इन कंसाइनमेंट्स को रोकना, इनपर लगाम कसना. लेकिन एनसीबी उस काम में जुटी है जो काम लोकल पुलिस के एक सिपाही को करना था. पुलिस जितने नशेडि़यों को पकड़ती है, उनके लिए प्रावधान है कि अगर वे रिहैब में जाकर सुधरना चाहें तो उन्हें जेल नहीं भेजा जाएगा. जिसके पास से बरामद भी हो जाए और वह निजी इस्तेमाल के लिए हो, तो भी ज्यादातर केस में जेल नहीं भेजा जाता. लेकिन एनसीबी किसी और मकसद से काम कर रही है. आज पता लगा है कि एनसीबी कुछ दलालों के साथ मिलकर उगाही का खेल खेल रही है. #आर्यन की जमानत के लिए 25 करोड़ मांगे गए थे. 

#बॉलीवुड को हिंदुआने की गरज से उसके खिलाफ एक अभियान लंबे समय से चल रहा है. इस बार उसका शिकार शाहरुख का लौंडा है. भारत की एजेंसियां इस वक्त सुपारी किलर का काम कर रही हैं. खैर, आप हिंदू-मुस्लिम पर फोकस कीजिए. देश का बेड़ा तो पहले से गर्क है.

सभार :  कृष्णकांत / रिपोस्ट

©Ramvinay Prajapati कब, कहां, कितनी #ड्रग्स पकड़ी, लिस्ट देखिए...  
मुंद्रा पोर्ट पर 21 हजार करोड़ कीमत का 3000 किलो माल याद ही होगा. मैंने जानने की कोशिश की इस

खामोशी और दस्तक

पूरे एक महीने के बाद वो मिले .....एक कॉफी शॉप मेंं ...राज अपने दोस्तों के साथ ek frnd का B'day injoy कर रहा था , वहां archu vihu के साथ आई , #Love #स्टोरी

read more
ishq है तुम से   7  #NojotoQuote पूरे एक महीने के बाद वो मिले .....एक कॉफी शॉप मेंं ...राज अपने दोस्तों के साथ ek frnd का B'day injoy कर रहा था , वहां archu vihu के साथ आई ,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile