Nojoto: Largest Storytelling Platform

New निस्वार्थ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about निस्वार्थ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, निस्वार्थ.

    PopularLatestVideo

vks Siyag

गर बचपन-सा किसी में निस्वार्थ प्रेम लौटा दे खुदा,
तो मैं उस प्रेम के ख़ातिर अपनी ये पूरी उम्र बेच दूं!!

-Vimla Choudhary 
1/9/2021

©vks Siyag #MereKhayaal 
#bachapankapyar 
#bachapan 
#निस्वार्थ_प्रेम 
#निस्वार्थ_भाव_प्रेम 
#Shaayari 
#VimlaChoudhary

Anokhi

निस्वार्थ भावनाओं का वास्ता मन से है, रूप से नहीं....
सच्ची श्रद्धा का वास्ता वचन से 
है, जागीर से नहीं...
सच्चे प्रेम का वास्ता रूह से
है ,तन से नहीं...!

©Abha Anokhi # सच्चा #निस्वार्थ_भाव_प्रेम ।

Pratibha Chaudhry (PC)

निस्वार्थी #विचार

read more
निस्वार्थ लोगों को 
किसी से कोई मतलब नहीं होता

पर ज्यादातर स्वार्थी लोग 
उनका इस्तेमाल करते है
और निस्वार्थी इंसान जानबूझ के 
खुद का इस्तेमाल होने भी देते है

मतलब ये हुआ 
इस स्वार्थ भरी दुनिया में 
कुछ लोग ही निस्वार्थ होते है
जिन्हे समझा नहीं जाता,
सिर्फ इस्तेमाल किया जाता है

©প্রতিভা চৌধুরী (PC) निस्वार्थी

जीवन एक संघर्ष

इस संसार मे निस्वार्थ भाव से कुछ होने जैसा है ही नही (नाममुकिन), 
जैसे कि एक साधु तपस्या करता है तो उसमे उसका स्वार्थ है ईश्वर को पाना,
कोई सेवा करता है तो उसमे उसका स्वार्थ है पीड़ितों के आशीर्वाद को पाना, 
एक माँ का बच्चे के प्रति प्रेम उसमे उसका स्वार्थ है बड़ा होकर उसका ध्यान रखेगा,
या फिर उसने उसकी कोख से जन्म लिया है,
फिर ये नवयुवक व नवयुवतियों (प्रेमी युगल) वाले
प्रेम में निस्वार्थ वाली बात ही नही पनपती, 
हाँ ये मान सकते है कि उसको उसके जिस्म की कोई लालच नही पर उसमे उसका स्वार्थ होता है खुद की खुशियों को पाना उसके साथ समय बिताना, (मौज मस्ती करना),,

©Pravin Vyas #निस्वार्थ_प्रेम 

#waiting

Harshada wakchoure

निस्वार्थी भाव # #nojotophoto

read more
 निस्वार्थी भाव #

सात्विक पंडित

निस्वार्थ भाव से... किसी के लिए... 

प्रतिबद्ध प्रेम... "समर्पण" है।

#PandaKaPranshu #PandaKaPranshu 

#निस्वार्थ_प्रेम

@_miss_laad0699

माँ कभी डांटती है तो कभी 
उतने ही प्यार से मनाती है।
कभी गुस्सा करती है तो कभी 
उससे ज्यादा प्यार लुटाती है।
कभी झिड़क जाती है तो कभी 
उससे दोगुना हक जताती है।
कभी डांटकर बहुत रुलाती है तो 
कभी खुलकर हसाती है।
वो मां ही है जिसकी शख्सियत को 
आजतक कोई समझ नहीं पाया
जो अपने बच्चे की भलाई के लिए 
कभी पत्थर तो कभी मोम बन जाती है।।
________________
@_miss_laad #माँ 
#निस्वार्थ_प्रेम 
#त्याग_समर्पण_प्रेम

अश्लेष माडे (प्रीत कवी )

निस्वार्थी आणि आनंदी जगा #Quote

read more
Safar हल्ली लोकं नात्यांपेक्षा पैशाला फार महत्व देतात. जे लोकं लहानपणी एका चॉकलेट चे दाताने दोन तुकडे करून प्रेमाने खायचे तेच बहीण भाऊ, बहिणी -बहिणी, भाऊ -भाऊ संपत्तीसाठी, पैश्यासाठी एकमेकांचे गळे कापत आहेत. कोर्टात एकमेकांविरुद्ध खटले दाखल करत आहेत. एकमेकांचे चेहरे बघायला नाक मुरडतात असे वैर निर्माण केलं आहे. कुठं गेलं ते बालपनिचे प्रेम, नात्यापेक्षा पैसा, संपत्ती इतका कसं काय महत्वाचं वाटतं लोकांना आज. मृत्यूनंतर सोबत काहीच नेणार नाही प्रेमळ आठवणींशिवाय हे ठाऊक असूनसुद्धा कसलं एवढं लोभ. मित्रांनो जीवन एकदाच मिळते ते आनंदाने जगा. चुका स्वीकारा, मोह सोडा, त्याग करा, नातं जपा, प्रेम करा, वैर भाव सोडा, कारण, नातं चिरकाल टिकते धन नाही. निस्वार्थी जगा आणि आनंदी जगा.. (प्रीत ) निस्वार्थी आणि आनंदी जगा

Rakhi Yadav

# निस्वार्थ....

read more
निस्वार्थ  कार्य भगवान की पूजा हैI 

Unselfish work is worship of God.

Rakhi Yadav # निस्वार्थ....

Sheelu Jha

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile