Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best निस्वार्थ_प्रेम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best निस्वार्थ_प्रेम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 17 Followers
  • 14 Stories

Anisha Rawat

#Gurupurnima #विनम्र #निस्वार्थ_प्रेम #सद्भाव #ज्ञानी @gyanendra pandey Lalit Saxena Ayaan dehlvi ( A D ) @Dil_E_Nadan Ved Mishra (Smoker) #Thoughts

read more

Pen of a Soul

दुनिया में ऐसे लोग अभी भी हैं जिन्होंने अपना जीवन किसी और कि खुशियों पर न्योछावर कर दिया है। मेरी ये लेखनी बस उनके इसी जीवन में ऐसा कोई समझदार और समान सोच की कामना रखने वाले से प्रेम मिलाप की है ताकि वो जितना प्रेम दूसरों को देते हैं उतना खुद भी पा सकें।। #निस्वार्थ_प्रेम #अकल्पनीय #प्रेमी #जीवन #yqdidi #yqbaba #yqquotes #penofasoul

read more
जो प्यार दे औरों को निस्वार्थ दिल से,
उसे भी अकल्पनीय प्यार चाहिए,
जो समझे उसके हर भाव चेहरे पे,
ऐसा इक जीवन का आधार चाहिए,
बिन मांगे जो सुन ले अरदास दिल की,
उसे ऐसा अदभुत दिलदार चाहिए,
हर जनम ना सही इस जनम की खुशियां भर दे,
ऐसा कोई साथी उसे जीवन में इक बार चाहिए।। दुनिया में ऐसे लोग अभी भी हैं जिन्होंने अपना जीवन किसी और कि खुशियों पर न्योछावर कर दिया है। मेरी ये लेखनी बस उनके इसी जीवन में ऐसा कोई समझदार और समान सोच की कामना रखने वाले से प्रेम मिलाप की है ताकि वो जितना प्रेम दूसरों को देते हैं उतना खुद भी पा सकें।।
#निस्वार्थ_प्रेम #अकल्पनीय #प्रेमी #जीवन  #yqdidi #yqbaba #yqquotes #penofasoul

Vikash Bakshi

दुनिया में ऐसे लोग अभी भी हैं जिन्होंने अपना जीवन किसी और कि खुशियों पर न्योछावर कर दिया है। मेरी ये लेखनी बस उनके इसी जीवन में ऐसा कोई समझदार और समान सोच की कामना रखने वाले से प्रेम मिलाप की है ताकि वो जितना प्रेम दूसरों को देते हैं उतना खुद भी पा सकें।। #निस्वार्थ_प्रेम #अकल्पनीय #प्रेमी #जीवन #yqdidi #yqbaba #yqquotes #penofasoul

read more
जो प्यार दे औरों को निस्वार्थ दिल से,
उसे भी अकल्पनीय प्यार चाहिए,
जो समझे उसके हर भाव चेहरे पे,
ऐसा इक जीवन का आधार चाहिए,
बिन मांगे जो सुन ले अरदास दिल की,
उसे ऐसा अदभुत दिलदार चाहिए,
हर जनम ना सही इस जनम की खुशियां भर दे,
ऐसा कोई साथी उसे जीवन में इक बार चाहिए।। दुनिया में ऐसे लोग अभी भी हैं जिन्होंने अपना जीवन किसी और कि खुशियों पर न्योछावर कर दिया है। मेरी ये लेखनी बस उनके इसी जीवन में ऐसा कोई समझदार और समान सोच की कामना रखने वाले से प्रेम मिलाप की है ताकि वो जितना प्रेम दूसरों को देते हैं उतना खुद भी पा सकें।।
#निस्वार्थ_प्रेम #अकल्पनीय #प्रेमी #जीवन  #yqdidi #yqbaba #yqquotes #penofasoul

Sandhya Rani Das

हर मोहब्बत की कहानी अलग होती है।।
हर कोई किसी को पाने के लिए
थोड़ी ना मोहब्बत करते है ।।
मोहब्बत तो नाम है 
दिल की निस्वार्थ भाव की ,
हर कोई थोड़ी ना ऐसे मोहब्बत कर पाते है।।

 #yqdidi 
#yqquotes 
#मोहब्बत_ए_इश्क 
#निस्वार्थ_प्रेम 
#मोहब्बत_हर_दफा_है_तुमसे 
#दिल_मोहब्बत़_कलम 
#मोहब्बत_बेइंतहा

Sandhya Rani Das

हर मोहब्बत की कहानी अलग होती है।।
हर कोई किसी को पाने के लिए
थोड़ी ना मोहब्बत करते है ।।
मोहब्बत तो नाम है 
दिल की निस्वार्थ भाव की ,
हर कोई थोड़ी ना ऐसे मोहब्बत कर पाते है।।

 #yqdidi 
#yqquotes 
#मोहब्बत_ए_इश्क 
#निस्वार्थ_प्रेम 
#मोहब्बत_हर_दफा_है_तुमसे 
#दिल_मोहब्बत़_कलम 
#मोहब्बत_बेइंतहा

भुवनेश शर्मा

प्रेम कीजिए निस्वार्थ भाव से समस्याएंँ कभी नहीं आएगी
अपेक्षाएंँ अगर रखोगे दूसरों से दुखों की नदियाँ साथ आएंगी !
❣️❣️❣️ #प्रेम 
#जीवन
#yqdidi
#निस्वार्थ_प्रेम
#जीवन 😊😊❣️❣️👏🏻👏🏻👏🏻

शिवानन्द

तुम्हें स्नेह और मर्यादा में श्रीराम होना होगा।
तुम्हें निस्वार्थ प्रेम के लिए मन से शबरी होना होगा।
~~शिवानन्द #स्नेह #मर्यादा #श्रीराम 
#निस्वार्थ_प्रेम #मन #शबरी 
#yqdidi #yqbaba

Raushan

कभी पगडंडियों से पूछो उसके दिल का हाल
मुसाफिर आते हैं रोज सुबह दोपहर और शाम
हर कोई रौंदता है अपनी जरूरतों के मुताबिक...
अपनी मंजिल तक जाने के लिए
छोड़ जाता है उसे अकेला वीरान सा,
इंतजार उसे होता है फिर भी ..
कड़कती धुप हो या फिर कोई सर्द शाम
प्रतीक्षा में किसी पथिक की,
दिनभर कुचले जाने के बाद फिर से किसी राहगीर की तलाश में कोई आए,
जो जख्म भरने लगे हैं फिर से उन घांसों को अपने पैरों से रौंद कर फिर से उसे(पगडण्डी) वीरान कर जाए कोई,
क्या इन पगडंडियों को ये नहीं लगता कि कोई राही आये और दो पल को बैठे साथ में,
कुछ दूर चले इनके भी साथ में 
जब तक मिल न जाए कोई दूसरा मुसाफिर
जो साथ दे सुदूर तक 
कोई तो समझे इन पगडण्डियों का दर्द
निस्वार्थ प्रेम की पगडण्डी रूपी कल्पना। #yqquotes #yqbaba #yqsahitya
#पगडण्डी #निस्वार्थ_प्रेम 
#ख्याल #मुसाफिर #राही  
Try to think like a pagdandi

जीवन एक संघर्ष

इस संसार मे निस्वार्थ भाव से कुछ होने जैसा है ही नही (नाममुकिन), 
जैसे कि एक साधु तपस्या करता है तो उसमे उसका स्वार्थ है ईश्वर को पाना,
कोई सेवा करता है तो उसमे उसका स्वार्थ है पीड़ितों के आशीर्वाद को पाना, 
एक माँ का बच्चे के प्रति प्रेम उसमे उसका स्वार्थ है बड़ा होकर उसका ध्यान रखेगा,
या फिर उसने उसकी कोख से जन्म लिया है,
फिर ये नवयुवक व नवयुवतियों (प्रेमी युगल) वाले
प्रेम में निस्वार्थ वाली बात ही नही पनपती, 
हाँ ये मान सकते है कि उसको उसके जिस्म की कोई लालच नही पर उसमे उसका स्वार्थ होता है खुद की खुशियों को पाना उसके साथ समय बिताना, (मौज मस्ती करना),,

©Pravin Vyas #निस्वार्थ_प्रेम 

#waiting

Richa

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile