Find the Latest Status about shiva and parvati story from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, shiva and parvati story.
Dev Pandey
White भूतिया कार्टून – "खूनी पेंसिल" छोटे से गाँव में एक लड़का था, रोहन। उसे कार्टून बनाना बहुत पसंद था। वह अपनी पुरानी नोटबुक में अजीब-अजीब से किरदार बनाता और उनसे बातें करता। एक दिन, जब वह बाज़ार से लौट रहा था, तो उसे सड़क किनारे एक टूटी-फूटी दुकान दिखी। दुकान के अंदर एक बूढ़ा आदमी बैठा था। "आओ बेटा, क्या तुम्हें ड्राइंग पसंद है?" बूढ़े ने फुसफुसाते हुए पूछा। रोहन ने सिर हिलाया। बूढ़े ने एक काली, अजीब-सी दिखने वाली पेंसिल निकाली और कहा, "ये कोई साधारण पेंसिल नहीं है। इससे जो भी बनाओगे, वह ज़िंदा हो जाएगा। लेकिन याद रखना, इसका गलत इस्तेमाल मत करना!" रोहन बहुत खुश हुआ और पेंसिल लेकर घर चला गया। डरावनी शुरुआत उस रात, रोहन ने अपने कमरे में बैठकर एक डरावना जोकर बनाया—लंबे दाँत, लाल आँखें और फटे-पुराने कपड़े वाला। जैसे ही उसने अंतिम रेखा खींची, कागज पर बना जोकर अचानक हिलने लगा। रोहन घबरा गया। देखते ही देखते जोकर कागज से निकलकर ज़मीन पर खड़ा हो गया! ©Dev Pandey story and fun Kalki
story and fun Kalki
read moreR.k writes
White जिद अनुभति की थी राहुल ने स्वीकार की अनुभति ने तपस्या की राहुल ने प्रतीक्षा की दूरी ,तप , पीड़ा ,आंसू , शत्रु कोई इनका प्रेम मिटा ना सका फिर एक दिन पूरा संसार साक्षी बना अनंत प्रेम की अनंत गाथा का मिलन कुछ यूं हुआ ©R.k writes #Shiva love shayari love quotes quote of love love story
#Shiva love shayari love quotes quote of love love story
read moreडॉ. विनोद मेहरड़ा
White श्री राधे सर्वेश्वरी, नैनन प्रेम समावे। हृदय पुलकित होये सदा, जो राधे राधे गावे ।। नित् कुंजन में भ्रमण करे, आनन सुख कुं भावे। देखत नैनन प्रेम सो, वो पागल हवै जावे।। ©डॉ. विनोद मेहरड़ा #Shiva
princess_4u