Find the Latest Status about जोड़ के सवाल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जोड़ के सवाल.
अनिल कसेर "उजाला"
मेरा हमदम बेमिसाल है अब भी, मेरी ज़िंदगी पे सवाल है अब भी। मैं रहता हूँ खुश अपने में सदा ही, देख के वो बजाते गाल है अब भी। मेरे प्यार का न हुआ है असर उनको, इस बात का मुझे मलाल है अब भी। वो सामने हो तो नज़र मिलाती नहीं, छुप के देखना ये कमाल है अब भी। जो ना दिखे मुझे मेरा सनम 'उजाला', दिल मचाने लगता बवाल है अब भी। ©अनिल कसेर "उजाला" सवाल
सवाल
read moreMď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."]
New Year 2024-25 ["इंसानियत का सवाल"] जो धर्म के नाम पर जंग कराते हैं, एक भाई को दूजे से लड़ाते हैं। अपनी सियासत के खेल में अक्सर, मासूमों का खून बहाते हैं। मगर ये ज़मीं और हवा कहेगी, इंसान का धर्म इंसानियत है। नफरत को मिटाकर, प्यार बोएंगे, यही तो असली इबादत है। ©Mď Âĺfaž" ["Šĥªयरी Ķ. दिवाŇ."] #NewYear2024-25 #["इंसानियत का सवाल"] sad shayari shayari on life
#Newyear2024-25 #["इंसानियत का सवाल"] sad shayari shayari on life
read moreBlackpen
White कुछ सवाल हैं मन में , किससे पूछूं? क्या रखा है जीवन में, किससे पूछूं? कहां भूल आई हूं मैं खुद को,याद नहीं किसका अक्स दर्पण में , किससे पूछूं? जंग चलती है मेरे अंदर,हर रोज़ कोई क्या राहत है अमन में, किससे पूछूं? खेल जवानी के, इतने भी आसां नहीं क्या रखा था बचपन में, किससे पूछू ? दीवानी क्यूं कहलाई थी,राधा,मीरा क्या मज़ा समर्पण में, किससे पूछूं? ©Blackpen #sad_qoute #सवाल #hindipoetrylovers #poetryrycommunity #writetsonnojoto nojoto
#sad_qoute #सवाल #hindipoetrylovers #poetryrycommunity #writetsonnojoto nojoto
read moreParasram Arora
White मैंने देखा मेरी जिंदगी हज़ारो सवालों मे घिरी हुई हर हर पल वो हाथ धो कर मेरे पीछे पढ़ी हुई है और मुझे ढूंढ कर उन सवालों का जवाब माँगना चाहती है ©Parasram Arora जिंदगी के हज़ारो सवाल
जिंदगी के हज़ारो सवाल
read moreDr. Nishi Ras (Nawabi kudi)
White आज किसी ने मुझसे ये सवाल किया … लड़की का शौक क्या होना चाहिए?? एक लड़की के दो परिवार होते हैं, पिता का घर एक परिवार, पति का घर एक परिवार, या तो पति की जिम्मेदारी को अपना ले, या तो पिता की जिम्मेदारी को अपना बना ले, दोनों सूरत में जिम्मेदार बनना होता है, इसलिए मैं कहती हूं …जिम्मेदारी महंगा शौक है! ©Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi) Upcoming Book #nojoto #सवाल #sad_shayari
Upcoming Book nojoto #सवाल #sad_shayari
read morelove you zindagi
लिखने वाले एक अहसान लिख दे हो सके तो उसका ख्याल लिख दे जो कहूं तो ऐसी बात लिख दे हो सके खुदाया लिख दे तो उसका सवाल लिख दे मेरे नसीब का इश्क हो जाए ऐसा उसका ख़्वाब लिख दे तू लिख दे उसकी हर बात मगर मेरे हिस्से का अहसास लिख दे ।। @वकील साहब ✍️ ©love you zindagi #IFPWriting #likh #अहसान #अहसास #बात #सवाल #इश्क❤
Matangi Upadhyay( चिंका )
कोई अच्छा इंसान अगर आपकी जिंदगी में बिल्कुल निस्वार्थ भाव से जुड़ा हुआ है तो उसकी कद्र करिए क्योंकि एक अच्छे इंसान का आना, आपके जीवन को भी एक नई दिशा दे सकता है, पैसा तो किसी भी तरीके से कमाया जा सकता है, मगर इंसान? नहीं, आज की भौतिकवादी दुनिया में, ऐसे इंसान का मिलना बहुत मुश्किल है, ऐसा एक इंसान, आपकी जीवन में एक हीरे का काम कर सकता है, अपनी कीमत से आपको भी मूल्यवान बना सकता है लेकिन कभी कभी आपकी एक गलती से, वह इंसान टूट सकता है, आपकी जिंदगी से निकल सकता है, टूटने के बाद किसी की भी, कीमत नहीं होती है, ना इंसान की, ना हीरे की बेशक आप अपनी जिंदगी में कितने ही काबिल जौहरी हो, टूटे हुए हीरे को जोड़ नहीं सकते..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) टूटे हुए हीरे को जोड़ नहीं सकते 🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #Life
टूटे हुए हीरे को जोड़ नहीं सकते 🤔 #matangiupadhyay #Life
read moreAnukaran
White अक्सर खुद ही खुद से सवाल कर जाता हूँ, कुछ कर गुजरने से पहले, दुसरों के बारे में सोंचता हूँ। ©Anukaran #good_night अक्सर खुद ही खुद से सवाल कर जाता हूँ, कुछ कर गुजरने से पहले, दुसरों के बारे में पहले सोंचता हूँ।
#good_night अक्सर खुद ही खुद से सवाल कर जाता हूँ, कुछ कर गुजरने से पहले, दुसरों के बारे में पहले सोंचता हूँ।
read moreGhumnam Gautam
कोई सवाल न कर, बस शराब दे मुझको कि मेरा होश में आना बहुत ज़रूरी है ©Ghumnam Gautam #शराब #सवाल #ghumnamgautam
Anukaran
White कुछ सवाल का जवाब ढूंढ़ने आये थे, ऐ दोस्त! पर मैं सवाल बन कर रह खुद ही, जवाब तलाश ने लगा। ©Anukaran कुछ सवाल का जवाब ढूंढ़ने आये थे, ऐ दोस्त! पर मैं सवाल बन कर रह खुद ही जवाब तलाश ने लगा।
कुछ सवाल का जवाब ढूंढ़ने आये थे, ऐ दोस्त! पर मैं सवाल बन कर रह खुद ही जवाब तलाश ने लगा।
read more