Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मिलनसार आशंका Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मिलनसार आशंका from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मिलनसार आशंका.

    LatestPopularVideo

Uttam Bajpai

लड़के बहुत मिलनसार होते हैं। #कॉमेडी

read more

शिवानन्द

"आधुनिकता से बड़प्पन नहीं आती
विचारों को सरल और मिलनसार रखना पड़ता है।"

"Nobility does not come from modernity;
ideas have to be kept simple and friendly."

~~शिवानन्द #आधुनिकता #बड़प्पन #विचार #मिलनसार 
#जिंदगी #yqdidi #yqbaba #quote

Ek villain

#परमाणु युद्ध की बढ़ती आशंका #MusicLove #Society

read more
रूस और यूक्रेन के बीच बड़े स्तर पर नाभि के युद्ध छेड़ने की आशंका से आज अधिकांश लोग इंकार कर रहे हैं पर सीमित स्तर पर परमाणु युद्ध संभव है ऐसा मानने वाले भी कम लोग नहीं है असल में नाभि के हथियारों का बढ़ना अक्सर असुरक्षित हथियारों में राय हमें यह भी भूलना चाहिए कि वर्ष 1994 तक यूक्रेन ने नाभि के हत्यारों का जाकिर किया था दरअसल वह कुछ वर्ष पूर्व तक सोवियत संघ का हिस्सा था यदि कीजिए कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर हमले के लिए जो बहाने किए हैं उनमें से एक बहाना यह भी है कि यूक्रेन नाभिकीय ताकत हासिल करने जा रहा है उन्होंने यूक्रेन की सीमाओं पर सैन्य बलों की चुनौती के समय इसके बारे में एक काल्पनिक कहानी का हवाला दिया और अपनी परमाणु क्षमता और उन से निर्मित विशाल को एक बार फिर से साबित करने की कोशिश कर रहा है जिससे अपने सोवियत संघ की स्थापना पर पश्चिमी प्रयासों के दौरान सदी के आखिरी दशक में त्याग दिया था पुतिन ने प्राचीन करने का प्रयास किया और यदि यूक्रेन सामूहिक विनाश के हथियार हासिल कर लेगा तो दुनिया में यूरोप की स्थिति काफी बदल जाएगी खासकर उस पर बहुत फर्क पड़ेगा यूक्रेन के पश्चिम संरक्षक देश इन हथियारों को हासिल करने के लिए उसके लिए बड़ा खतरा पैदा करने के मुद्दों के बाद सकते हैं और उसके बीच में विदेशी मंत्र के संग लोई लवर रोक ने कहा है कि यूक्रेन के पास अभी भी सोवियत संघ न्यू कल टेक्नोलॉजी है

©Ek villain #परमाणु युद्ध की बढ़ती आशंका

#MusicLove

Geeta Sharma

### थोड़ा मिलनसार बनिए.... ### गरूर जंचता नहीं है इंसानों पर ।

read more
छोटी - 2 बातों को न दिल पर लिया करो ,
ये उलझने,  ये कशमकश.... 
कभी तो छोड़ दिया करो , 
चार दिन की जिंदगी है , हँस के जीया करो ।

©Geeta Sharma ###  थोड़ा मिलनसार बनिए....
###  गरूर जंचता नहीं है इंसानों पर ।

Ek villain

#आभासी मुद्रा की एक्टिंग की बढ़ती आशंका #Drown #Society

read more
आज भारत अकेला ऐसा देश नहीं है जाकर बुक नसीब के उठ पाठक और प्रवचन चिंता का कारण बन गए हैं कुछ ही समय पहले इंडोनेशिया के नेशनल ओलामा काउंसिलिंग एम यू आइ ने केप्ट ओं करंसी के प्रतिनिधि किया इस काउंसिल ने कहा कि चौकी क्रिप्टो करेंसी के चरित्र में इशिता नुकसान और जुए बाजीगर जी प्राथमिक शामिल है ऐसे में यह हराम है इससे पहले चीन ने बिटकॉइन और ऐसी जैसी आभासी मुद्रा में लेन-देन पर रोक लगाई है सितंबर 2021 में चुनाव के केंद्रीय बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना में क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी सभी ट्रांजैक्शन को अवैध घोषित कर दिया है पीपल्स बैंक जॉब चाइल्ड ने वर्चुअल करेंसी के जुड़े कारोबार गतिविधियों को अवैध वित्तीय गतिविधियों के रूप में चिन्हित करते हुए कहा था कि ऐसी आभासी मुद्रा योजना की पूंजी की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है ध्यान रखते हुए सबसे ज्यादा क्रिप्टोकरंसी के बाजारों में से एक है वहां टो कंसीव होने वाले उतार-चढ़ाव अक्सर करेंसी की कीमत प्रभावित रहती है सितंबर में चीन में बाय बिटकॉइन पर रोक लगाई तो उसी दिन से ज्यादा गिर गई सरकार की बड़ी चिंता यह है कि को लेकर मची यह साबित होती है इसमें आईटी कंपनियों का कारोबार करते देखे लोगों और हो गए थे

©Ek villain #आभासी मुद्रा की एक्टिंग की बढ़ती आशंका

#Drown

Mohit Kohli Rajput

एसा होगा इसकी पहले से थी आशंका।।।

read more
Funny hindi memes वो नही निभा पाई इस रिशते को #NojotoQuote एसा होगा इसकी पहले से थी आशंका।।।

Shravan Goud

निस्वार्थ प्रेम और सेवा भाव आपके व्यक्तित्व को मिलनसार बनाती है।

read more
जीवन का क्या भरोसा कि कब क्या हो जाय तो सभी से हिल मिल कर रहिए। इसके लिए आपको अहम, गुस्सा, आदि छोड़ कर क्षमा, निस्वार्थ प्रेम की भावना रखना होगा। निस्वार्थ प्रेम और सेवा भाव आपके व्यक्तित्व को मिलनसार बनाती है।

Shravan Goud

मन में जो बुरी आशंका आती है वह गलत तभी साबित होती है अगर हमारे कर्म अच्छे हों।

read more
मन में जो बुरी आशंका आती है वह गलत तभी
साबित होती है अगर हमारे कर्म अच्छे हों।  मन में जो बुरी आशंका आती है वह गलत तभी
साबित होती है अगर हमारे कर्म अच्छे हों।

FAIZ 『A』LAM

#thought हाल ही में ईरान और अमेरिका के मध्यस्थ जो तनाव और विश्व युद्ध की आशंका जताई गई उससे प्रभावित होकर लिख दिया है ये , शुक्रिया #युद्ध # #विचार #nojotonews #चिंता #danger #Appeal #मनुष्यता

read more
युद्ध - देशों में तनाव



पारस्परिक मतभेद की आढ़ में जो युद्ध का बिगुल बजाना चाहते हैं
मनुष्यता को ताक पे रख के ये कैसा विश्व बनाना चाहते हैं?

हठ छोड़ो , आपस में स्थिरता प्रदान करो
अगर इतनी है इच्छा जंग की तो विकास की तर्ज पर फतह- ए- मैदान करो..

ऐसे जीत के मिलेगा क्या मनुष्य ही ना बचेंगे जब

क्या ईश्वर ने दे दिया है तुम्हे पृथ्वी की सौंदर्यता खत्म करने का हक़?

(caption भी देखें) #thought हाल ही में ईरान और अमेरिका के मध्यस्थ जो तनाव और विश्व युद्ध की आशंका जताई गई उससे प्रभावित होकर लिख दिया है ये , शुक्रिया
#युद्ध #

JVS RAWAT

हमारा आशीर्वाद कि- सदा स्वस्थ, मस्त व खुशहाल रहो, सद्बुद्धिवान बनो। जीवन में लगनशील, मेहनती, मिलनसार एवं खूब परिश्रमी बनो। समय रहते हुए अपनी

read more
 हमारा आशीर्वाद कि- सदा स्वस्थ, मस्त व खुशहाल रहो, सद्बुद्धिवान बनो। जीवन में लगनशील, मेहनती, मिलनसार एवं खूब परिश्रमी बनो। समय रहते हुए अपनी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile