Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बदल बदल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बदल बदल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बदल बदल.

    LatestPopularVideo

SHILPA Kumari

बिजली का चमकना यूं....
इत्तेफ़ाक नहीं हो सकता.....
उस खुदा ने भी साजिश रची..
तुझे मुझसे अलग करने के लिए..!!😭💔😔🙏 #बदलता_इश्क़ #बदलता_मौसम

Death_Lover

है एक तरफ़ा इश्क़ मेरा, एक तरफ़ा हमारे इश्क़ की ज़ुबानी है
"हिमांश" जो कल तक कहते थे है सच्चा इश्क़ उनका, अब बताओ 
ये किसके साथ हुई नाफ़रमानी है

वक़्त के बदलते ही बड़ी तोहमतें लगाई थीं उन्होंने, जिन्होंने कहा कि उनका
प्यार एक सच की निशानी है
"हिमांश" अब बताए न कोई हमें आख़िर ये कैसी ज़िन्दगानी है
(बदलते वक्त-सा इश्क़)

©Himanshu Tomar(lawyer) #बदलता_वक़्त #बदलता_इश्क़ #कश्मकश_जिन्दगी_की #हिमांश #हिमांशु_तोमर #इश्क़

Monis Khan

याद रखना वह दिन पुराना बदला है बदलेगा बदलते रहेगा ज़माना #पुराने_दिन #बदलते_लोग #BeatMusic #शायरी

read more

Kumar Govind

बदलते वक्त के बदलते लोग।। बदला तो लूंगा।। बदला तो लूंगा।। #लाइफलाइन #लाइफ_स्टोरी #बदलते_लोग #ज़िन्दगी

read more
बदला तो लूंगा;
     जिसने भी अकेले होने का फायदा उठाया!!
बदला तो लूंगा; 
     जिसने भी हाथ छोड़ने का प्रयास किया!!
बदला तो लूंगा;
     जिसने भी उकसाने का प्रयास किया!!
बदला तो लूंगा;
     जिसने भी समय पर साथ न दिया!!  
बदला तो लूंगा;
     जिसने भी पथ से विचलित करने का प्रयास किया!!
 बदला तो लूंगा;
      जिसने अपने होकर भी धोखा दिया!!
बदला तो लूंगा;
      जिसने निजी को भी सार्वजनिक किया!!
बदला तो लूंगा;
   जिसने भी इग्नोर किया!!
बदला तो लूंगा;
              बदला तो लूंगा!!!!
क्योंकि , अपना टाइम भी आएगा!!

©Kumar Govind बदलते वक्त के बदलते लोग।।

बदला तो लूंगा।।

बदला तो लूंगा।। #लाइफलाइन #लाइफ_स्टोरी #बदलते_लोग

Milan Sinha

दोस्ती,प्यार,परिवार,रिश्ते-नाते, भरोसा,जज़्बात ,एहसास
सब वक्त के साथ हवा हो जाती , खुदगर्जयो में कहीं खो जाती है। 
जो रिश्ते कभी पलकों पर होती थी आज वो सांसों को बोझिल कर जाती है।

©Milan Sinha #बदलते_रिश्ते  #बदले_जज़्बात #बदले_एहसास #बदलते_लोग #जिंदगी #परिवार #milansinhaQuotes

अनुभव पंडित जी

Mahfilejazbaat

बदलतें लोग। बदलतीं दुनिया #Light #चंद #changes #विचार

read more
जैसे
वक़्त के साथ लोग बदलते है 
वैसे ही
जज़्बातों के साथ 
अल्फ़ाज़ बदलते है। बदलतें लोग। बदलतीं दुनिया 
#Light 
#चंद 
#changes

Alli

रुख बदलेगा हवा बदलेगी।। #Life_experience

read more
''ज़रा हवा का रुख ही तो बदला है '' नोजवान,  जमीं पर ठहर तो सही,दुसरो को डराने वाले खुद तू डर रहा है, ''जमीं पर ठहर तो सही।'

 ~ताहिर ए करीर रुख बदलेगा हवा बदलेगी।।

sîdňôôr.

प्रेम बदलता नहीं, बदल देता है.... वक़्त के बदलने से दिल कहाँ बदलते हैं, ♥️

read more
प्रेम बदलता नहीं, बदल देता है....
वक़्त के बदलने से दिल कहाँ बदलते हैं, ♥️ प्रेम बदलता नहीं, बदल देता है....
वक़्त के बदलने से दिल कहाँ बदलते हैं, ♥️

nitin sri

हम बदलेंगे तो प्रकृति बदलेगी

read more
जब तक हम इस प्रकृति को अपना मित्र नहीं मानेंगे हम प्रकृति को बेहतर बनाने की कैसे सोच पायेंगे और किसी से कुछ लेने की चाह है कि वो हमें बेहतर दें तो हमें भी उसके लिये बेहतर करने की आवश्यकता है प्रकृति को बनाये रखने के लिए अपने तरफ से कोई भी ह्रास न पहुँचाये और न किसी को पहुँचाने दे
क्योंकि हम बदलेंगे तब प्रकृति सुरक्षित रहेगी

©nitin sri हम बदलेंगे तो प्रकृति बदलेगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile