Find the Latest Status about cute optimism quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, cute optimism quotes.
Pavan Sharma
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset जो हमारे पास नहीं है उससे हटकर जो हमारे पास है उस पर ध्यान केंद्रित करके हम जीवन के प्रति अधिक सकारात्मक और संतुष्टिदायक दृष्टिकोण विकसित कर सकते हैं। ©Pavan Sharma #focus #vision #minimalism #optimism #Abundance #acceptance #vpsmindsnlp #nlpcoachingnexus #newlifepath
HARBLAS SINGH
my cute baby ©HARBLAS SINGH my cute baby #cute #baby हिंदी फिल्म
AKASH KUMAR
Google क्यूट boy smart boy ©AKASH KUMAR cute boy #cute #boy
Chootu Singh
cute baby💓💓💓💓💓💓 ©Chootu Singh cute baby #smart #cute#cutebaby
Sh@kila Niy@z
White हम कहते हैं ना कि,जो भी होता है वो अच्छे के लिए ही होता है लेकिन एक हक़ीक़त तो ये भी है कि, कभी-कभी जो नहीं होता वो ना होना भी हमारे अच्छे के लिए ही होता है, बस हम इंसान इस बात को नहीं समझ पाते क्यूॅंकि हम उन ना होने वाली बातों को उस नज़रिए से देखते ही नहीं। उन न होने वाली बातों पर हम बस इसलिए ग़मज़दा रहते हैं क्यूॅंकि हम ये चाहते थे कि ये हो जाए लेकिन हुआ नहीं। लेकिन हम ये नहीं सोचते कि अगर कुछ हुआ नहीं तो इस में भी हमारी ही कोई बेहतरी होगी, जो आगे चल कर हमें किसी बड़े नुकसान से बचा रही होगी । इसलिए हमारा रब भी हमारी हर चाहत पूरी नहीं करता क्यूॅंकि हम से भी ज़्यादा हमारा रब हमारी बेहतरी चाहता है और जो हमारे लिए बेहतर है बस वही हमें अता करता है । हम अपनी ज़िंदगी की तस्वीर का बस उतना ही हिस्सा देख पाते हैं जितना हमारी नज़र और अक़्ल को नज़र आता है लेकिन जिसने हमारी ज़िंदगी की पूरी तस्वीर बनाई है उस रब को उस तस्वीर का हर हिस्सा,हर बारीकी और हर रंग नज़र आता है। वक़्त-ब-वक़्त वो इस तस्वीर में ज़रूरत के हिसाब से रंग भी भरता है। जो हम नहीं जानते और नहीं समझ सकते वो सब कुछ हमारा रब जानता है और हम से भी बेहतर समझता है। इसलिए जो हो चुका उस पर भी और जो नहीं हुआ उस पर भी अफ़सोस ना करें, हाॅं कोई ग़लती या गुनाह हुआ हो अगर तो अपने रब के आगे तौबा ज़रूर करें और करते रहें। और जो नहीं हुआ उस पर अफ़सोस करने के बजाय बस अपने सही रास्ते पर चलते रहें और सही दिशा में कोशिशें जारी रखें और सब से ज़रूरी बात ये कि, रब की रज़ा में राज़ी रहना और हर हाल में शुक्र करना सीखें। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #optimism #nojotohindi #Quotes #25dec #flowers