Find the Latest Status about हादसा बनके कोई ख्वाब बिखर जाये lyrics from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हादसा बनके कोई ख्वाब बिखर जाये lyrics.
हिमांशु Kulshreshtha
White तुम जो साथ हो तब भी मौसम ए हिज्र है इस तो बेहतर है कि बिखर जाएं हम ©हिमांशु Kulshreshtha बिखर जाये
बिखर जाये
read moreRajnish Shrivastava
अपना शहर अपनी जमीं छोड़ हम ये छटा देखने आए हैं जीवन में कभी सोचा न था हम वो ख्वाब पूर्ण करने आए हैं ©Rajnish Shrivastava #ख्वाब
Mohan Sardarshahari
कुछ लोगों का व्यक्तित्व रोजमर्रा काम करते हुए भी खास छाप छोड़ जाता है। ऐसा ही व्यक्तित्व था किशोर कुमार सारस्वत,रतनगढ ( किशोर )काउंटर कैशियर का। वह जब लेन-देन के समय नोट गिनता था तो उसकी बोडी में एक आकर्षक लय पैदा होती थी और मैं उसको देख कर आनंदित होता था। यों लगता था जैसे यह पैसे गिनने की मशीन ही है । वह अपने काम को आन्दित होकर करता था और जैसे ही उसके पास लाईन कम होती तो दूसरी लाईन में दूर खड़े ग्राहक को आवाज देकर अपनी लाईन में बुला लेता था । हमेशा चेहरे पर एक ताजगी भरी मुस्कराहट रहती थी। सब से हंस कर उनकी बात सुनता और यथासंभव समस्या का हल भी बताता था। आज भी मैं जब भी किसी बैंक में जाता हूं तो हर काउंटर पर नजर डालता हूं कि क्या पता कहीं कोई किशोर जैसा दिख जाये।। ©Mohan Sardarshahari कोई किशोर जैसा दिख जाये
कोई किशोर जैसा दिख जाये
read morearbin mutum
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset kridagi hwrkhibno nungcba ©arbin mutum #lyrics
writer maurya Anil
वो ख्वाब भी टूट गया था,और ये ख्वाब भी मुकम्मल नहीं हुआ, वो दिसंबर भी बेवफा था, और ये दिसम्बर भी बेवफा हो गया। ©writer maurya Anil #ख्वाब