Find the Latest Status about ईश्वर डिजिटल फोटो barshi maharashtra from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ईश्वर डिजिटल फोटो barshi maharashtra.
Samadhan Navale
White तेरा ख्याल मेरे मन से ना जाए तो मैं क्या करु... तु ही बता तेरी याद बेहिसाब आ जाए तो मैं क्या करू.. हसरत ऐसी है,तुझे एक नजर सामने देख कर छु लूं... और किस्मत ये लम्हा ही ना लाए, तो मैं क्या करुं...?? ©Samadhan Navale #Sad_Status मराठी प्रेम शायरी फोटो
#Sad_Status मराठी प्रेम शायरी फोटो
read moreVinay Mishra
ईश्वर करे। मेरा एक बेटा है, करीब सात वर्ष कुल दो-एक माह का, न जाने क्यों उसे मेरा सानिध्य कुछ कम ही प्राप्त होता है, मिलने को उससे दिल ये मेरा भी खूब रोता है। उसके कई प्रश्नों का उत्तर मेरे पास नहीं होता है, उसके खुशियों के खातिर ये दिल दुआएं भी संज्योता है, हँसी पे उसकि हार जाता है यह दिल, हर्षित मन होकर भरता हूँ उसके खुशियों का जब बिल। माँगे न कुछ बस साथ मेरा वह, लाखों कि भीड़ में है खास मेरा वह, ईश्वर करे खुशियों से लदा रहे उसके जीवन का हर टहना, क्या सोना क्या चाँदी लुटा दूँ उसपर निज जीवन का हर एक गहना। ©Vinay Mishra # ईश्वर करे।
# ईश्वर करे।
read morepuja udeshi
भगवान बस यही आश्रीवाद दे कि कभी मन मे किसी के प्रति द्वेष जागे किसी को कोई भी कष्ट मेरे कारण ना हो और सदा भला करू जब तक जग मे हूँ... ओम नमः शिवाय 🙏🏻 ©puja udeshi #ईश्वर #pujaudeshi
Anuradha T Gautam 6280
#फोटो फोटो में क्यों देखूं तुम्हें फोटो में क्यों देखूं तुम्हें क्योंकि मैंने उस फोटो को ही फाड़ दिया..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻
read moreBalwant Mehta
डगमगाया हूं पर हारा नहीं, सियासत का खेल है, सारा यही। जीत कर भी मुकाम जो पाया नहीं, एक कदम पीछे, पर दिल घबराया नहीं। कुर्सी की जंग में चली चाल नई, सत्ता के संग दोस्ती भी बेमायनी। नेता जी ने झुककर दिखा दी मिसाल, जनता की खातिर किया हर सवाल। राजनीति में ऊंच-नीच का है खेल, कभी जीत का ताज, कभी हार का मेल। पद पीछे सही, मगर हौसला वही, नेता जी का जज्बा, मिसाल बनी। ©Balwant Mehta #maharashtra #Politics
अनिल कसेर "उजाला"
White मान करो, सम्मान करो, न कभी भी बदनाम करो। गर फूल न बन सको तुम, काँटो सा न तुम काम करो। क्या रख्खा है ऊँच नीच में, सबका ही तुम ध्यान करो। इंसान को इंसान समझ लो, न खुद का तुम गुणगान करो। कर के नाश कहे अविनाशी हूँ, तुम ईश्वर का न अपमान करो। ©अनिल कसेर "उजाला" ईश्वर
ईश्वर
read moreBalwant Mehta
सत्ता के खेल में उलझा सब सियासी दांव, जनता के सपनों का टूट गया ठांव। नेताओं की चालों में बिखरती उम्मीदें, महाराष्ट्र देखे कब सजेगी नई तस्वीरें। ©Balwant Mehta #maharashtra