Find the Best डिजिटल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडिजिटल इंडिया पर लेख, डिजिटल इंडिया पर निबंध, इन डिजिटल, डिजिटल वीडियो, डिजिटल दुनिया,
गणेश शर्मा 'विद्यार्थी'
हाय! डिजिटल युग ने छीनी है हमारी सादगी। भावनाएँ सुप्त हैं, रोबोट की मेधा जगी। अब धरातल छोड़कर, संसार सोशल हो गए। द्वार मन के, प्रीत के संचार सोशल हो गए। क्षण बधाई, क्षण करुणता, हाय! कैसी दिल्लगी? भावनाएँ सुप्त हैं, रोबोट की मेधा जगी। इक तरफ है जन्मदिन तो इक तरफ अर्थी चली। दूँ किसे शुभकामना या सांत्वना दुःख की भली। क्षण में सुख दर्शा दिया, ना शोक में घड़ियाँ लगी। भावनाएँ सुप्त हैं, रोबोट की मेधा जगी। :-✍️ गणेश शर्मा 'विद्यार्थी' ©गणेश #डिजिटल #भावनाएं
Pratibha Dwivedi urf muskan
*विकास के नाम पर* भीख माँगने की अकल तो लगा ली , भीख माँगने की नौबत ही न आए.. इतना नहीं सोच पाये जनाब ...!! डिजिटल चोरी, डिजिटल डाँका, डिजिटल भीख, डिजिटल चंदा . सब कुछ सीख गये जनाब ... डिजिटल चोर पे मोर बनें कैसे?? यही न सीख पाए जनाब !! विकास बहुत किया है हमने, समृद्धि को गर्त दिया है हमने । चाँद पर भी पहुँचकर देखो तो बस धोखा देना ही सीखा हमने । हम जा सकते थे आगे बहुत आगे.. पर लोलुपता ने खींची टाँग । चोरी चकारी में बढ़ गये आगे . और नैतिकता के खा गए प्राण । इसीलिए धोखाधड़ी हो जाती,, पुलिस बनी रहती नादान । कभी पकड़ न पाती फौरन , अपराधी के स्पाट पे कान ।। काश हम ऐसा विकास कर पाते, ऐसी तकनीक इजाद कर पाते, अपराधी प्रवृत्ति दिमाग में आते ही व्यक्ति का दिमाग शून्य कर पाते । फिर ना होते अपराध जगत में और ना होता कोई अपराधी ।। सफेदपोशों की दाल न गलती । सज्जन की होती चाँदी ही चाँदी।। अभी भी देर हुई नहीं है ,,, अक्ल लगाओ और करो इजाद तकनीक करो ऐसी निर्मित , हर बुराई करे जो धरा से साफ। हर बुराई करे जो धरा से साफ। लेखिका\कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © सागर मध्यप्रदेश भारत 16 फरवरी 2023 ©Pratibha Dwivedi urf muskan #विकास #धोखा #डिजिटल #अपराध #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितकाव्य #नोजोटोहिंदी Ayesha Aarya Singh Aarchi Advani Saini bhumika rani indu singh Pooja Udeshi
#विकास #धोखा #डिजिटल #अपराध #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितकाव्य #नोजोटोहिंदी Ayesha Aarya Singh Aarchi Advani Saini bhumika rani indu singh Pooja Udeshi
read moreSpl Someone ❤️
अब ना तो खतों के जरिए मोहब्बत के पैगाम भेजे जाते हैं ना ही अब, किताबों में फुल छिपाए जाते हैं l इश्क़ हो गया है डिजिटल, अब सोशल मीडिया से फीलिंग्स को जताया जाता है l ढूंढते हैं माशुका, इंस्टा Facebook पर, सारी कसमें वादे, लिख कर देने के बाद भी, दिलों से खेला जाता है l दिल टूटटा है तो, दर्द भरे स्टैटस लगाए जाते हैं हाले दिल कुछ ऐसे दुनिया वालों को बताता जाता है l ©Spl Someone ❤️ #डिजिटल मुहब्बत ❤️
#डिजिटल मुहब्बत ❤️
read moreShahab
नजर नहीं आते अब गलियों में आशिक , इश्क भी अब डिजिटल हो गया है ... ©Shahab #डिजिटल
शून्य(ब्राह्मण)
कुछ बदलाव हुआ है जो पहली बार है... 1.डिजिटल बजट (कागजरहित) 2. आत्मनिर्भर भारत अभियान को प्राथमिकता 3.MSP में बढ़ोतरी की(कटौती नहीं) 4.ऑनलाइन ऐप के द्वारा आम जनता को जानकारी मिलेगी अपनी राय जरूर दें पक्ष और विपक्ष में! 🙏🙏🙏🙏🙏 ©ved bhardwaj (बेबाक कवि ) #डिजिटल #बजट #Budget2021
Pramod Kumar
#डिजिटल जीवन एक हसीना की दो आँखों के संग आँखे चार करो, लेकर फेरे सात बाँध लो ,तुम रिश्ता जीवन भर का सात आठ दिन की मस्ती फिर ,पड़ता बोझ गृहस्थी का ,
read morejittu sekhon
◆#दिल के #स्टेटस #आँखों से #अपडेट होते है◆ ◆#देखो न कितने #डिजिटल है #जज्बात हमारे◆ जीतू सेखों
ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)
जिसका नाम मुहोब्बत है,,,, वो कब रुकती है दिवारो से! सरहद पार हसीना बैठी; चित चित की तश्वीर सजोये आज का युग डिजिटल है लेकिन मुहोब्बत डिजिटल नही होनी चाहिये,,,,,,
जिसका नाम मुहोब्बत है,,,, वो कब रुकती है दिवारो से! सरहद पार हसीना बैठी; चित चित की तश्वीर सजोये आज का युग डिजिटल है लेकिन मुहोब्बत डिजिटल नही होनी चाहिये,,,,,,
read more