Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 9 कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 9 कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    PopularLatestVideo

WOLF STUDIOS @i_am_yashchauhan

Mark:9 #कविता-1 @यशकुमार लाइक कीजिये 👍 शेयर कीजिये 🤳 कंमेंट कीजिये ✍️ Monika Rakesh Kumar Shadab Alam Shailja S Farooque Ansari Subhadr

read more
सूरज वहीँ निकलता है, पर दिखाई क्यूँ नही देता 
गीत भी वो ही बजता है, पर सुनाई क्यूँ नही देता 
की आंखें मूंद ली हमने या किसी ने हाथ रखा है 
जब दिल जोड़ लिया हमने, तो बड़ाई क्यूं नही देता Mark:9 #कविता-1 

@यशकुमार 

लाइक कीजिये 👍
शेयर कीजिये 🤳
कंमेंट कीजिये ✍️ Monika Rakesh Kumar Shadab Alam Shailja S Farooque Ansari  Subhadr

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

#Chand #Suraj #collabwithme #competition #keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit #Hindi #poem प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध

read more
चाँद और सूरज  हमारे  ग्रह  उपग्रह,
इनसे ही  तो चल  रहा  जग सारा है,

एक रात को  अपनी  चाँदनी  बिखेरे,
दूजा  दिन  भर  करता  उजियारा है।

चाँद धरती  के और  धरती सूरज का,
कर परिक्रमा  सृष्टि का  निर्माण करे,

सूरज पिता सा करता लालन-पालन,
चाँद माता सी  शीतलता  प्रदान करे।

दोनों का तो दुनिया में नहीं कोई भी पूरक है,
चाँद और सूरज दोनों एक दूजे के संपूरक हैं। #chand #suraj #collabwithme #competition #keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit #hindi #poem 
प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

#HappyFathersDay #Papa #keywordsofvidi #collabwithme #ervaisnavi_dixit #MerePapa प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में #YourQuoteAndMine

read more
हिमालय से भी ऊँचा कद, धरती से भी विशाल हृदय,
सागर जैसा  अथाह प्यार, मैंने अपने  पापा में पाए हैं,

अपनी इच्छाओं का  कर दफ़न, मेरी इच्छाएँ पूरी की,
ख़ुद  हमेशा  नंगे पैर  रहकर, मुझको जूते  पहनाए हैं,

मेरे ज़िद के कारण पापा कांधे पर बैठा मेला घुमाए हैं,
ख़ुद भूखे पेट रहकर, मुझे लजीज  व्यंजन खिलाए हैं,

वो खुशनसीब  इंसान है, जिस पर  पापा का साया है,
मैं बदनसीब बहुत कम क्षण  पापा के साथ बिताया है,

आज तक अपने जीवन में बस इतना ही जान पाया है,
पापा अगर पेड़ हैं तो माँ  उस पेड़ की शीतल छाया है।  #happyfathersday #papa  
#keywordsofvidi #collabwithme #ervaisnavi_dixit #merepapa 
प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

#Jeevan #Rang #collabwithme #competition #keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit #poem प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कु #YourQuoteAndMine

read more
जीवन रंग से भरा है, जो जिन्दगी को सरस बनाता है,
बदरंग मृत समान है, जो जिन्दगी को नीरस बनाता है।

रंगों से ही  हमारे  जीवन में, अनेकों  खुशियाँ आती है,
रंग ना रहे जीवन में तो जिन्दगी शमशान बन जाती है।

लाल उर्जा, हरा खुशहाली, सफेद शांति का प्रतीक है,
नीला भाग्य, केसरिया  बल, गुलाबी प्रेम  और प्रीत है।

पीला  शुभ मंगल, बैंगनी भोग  विलास को  बताता है,
काला रंग जीवन में  नाकारात्मक  प्रभाव को लाता है।

हर एक रंग जीवन में अपना अलग महत्व बतलाता है, 
रंग मन में उमंग भरता, नाकारात्मकता  दूर भगाता है। #jeevan #rang #collabwithme #competition #keywordsofvidi
#ervaisnavi_dixit #poem 
प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कु

कबीर राजधीर सिंह

#Jeevan #Rang #collabwithme #competition #keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit #poem प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कु #YourQuoteAndMine

read more
हर जगह खुशियों का माहौल है,
जीवन में खुशियों के रंग की भरमार है।
खुद से रूबरू तो कराइए इनको,
देखिए ये हर वक्त आपके साथ है।
गम में भी जो खुशी ढूंढ ले,
हर वक्त अपनी मुस्कान चुन ले।
पास नहीं आयेगा उसे गम कभी,
अगर कोई अपनी खुशियों से प्यार करले।
ढूंढोगे जहां मिल जाएंगी ये,
चाहा इन्हे तो साथ रह जाएंगी ये।
 #jeevan #rang #collabwithme #competition #keywordsofvidi
#ervaisnavi_dixit #poem 
प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कु

Insprational Qoute

#HappyFathersDay #Papa #keywordsofvidi #collabwithme #ervaisnavi_dixit #MerePapa प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में #YourQuoteAndMine

read more
पिता आत्मा एक हैं,
इसके किरदार अनेक हैं,
मेरा पिता से रिश्ता नेक हैं,
पिता तो एक कारीगर  हैं,
जो अपनी मेहनत और कर्मठता से अपने बच्चों का निर्माण करता हैं,
पिता एक मित्र है,
जो अपने स्नेहपाश मे लेकर उनसे एक पवित्र रिश्ता बांधता हैं,
पिता एक शिक्षक हैं,
जो कि प्रथम अक्षर का ज्ञान दे समाज मे आगे बढ़ने का साहस और हौसला देता हैं,
पिता एक मार्गदर्शक हैं,
जो कि अपने अनुभवों की अनुभूति के माध्यम से हमारा पथप्रदर्शन करता हैं,
पिता एक चित्रकार हैं,
जो अपने प्यार और खुशियों से हमारी खुशियों में रंग भरता हैं,
पिता वो वीर जवान हैं,
जो अपने आप को कष्ट में डाल कर हमारी रक्षा करता हैं
हर किरदार को वो अपनी कौशलता से सर्वगुण सम्पन्न करता हैं,
मेरी हर खुशियों की चाबी वहीं भरता हैं,
आज पितृदिवस दिवस के उपलक्ष्य पर एक संकल्प करें,
कभी दुखी न माता पिता को करे,
ईश्वर से विनम्र विनती हैं,
उनके संसार को खुशियों से भरे,
आज सभी पिता के सम्मान और समर्पण में सब मिलकर कोटि कोटि नमन करे🙏🙏🙏
 #happyfathersday #papa  
#keywordsofvidi #collabwithme #ervaisnavi_dixit #merepapa 
प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में

Insprational Qoute

प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कुछ नए नियम- 1) आप प्रतिदिन दिए गए विषय पर कोलाब कर सकते हैं, कोलाब प्रतियोगिता में #koshish #Zamana #competition #YourQuoteAndMine #collabwithme #Certificate #keywordsofvidi #ervaibhav

read more
चलो जमाने की बदलते हैं, एक कोशिश करते हैं,
हैं उन्मांद दबा कलेजे में आज उन से लोहा लेते हैं,
छिड़ रही धर्म की रवायत को आज चकनाचूर करते है,
जो पीढ़ी को पथभ्रष्ट कर रहा उसकी नींव को ढहाते हैं,
हैं भ्रष्टाचार में लिप्त उनकी काली करतूतों का पर्दाफ़ाश करते हैं,
लिंगजाति पर हो रहा पूर्वाग्रह उन पर कुठाराघात करते हैं,
जिनकी इंसानियत हो गई हैवानियत आज उनका मुँह काला करते हैं,
दिल मे जो ज्वाला धधक रही आज उसकी लौ से ये जहां रंगीन करते हैं,
दिल में समाप्त कर भ्रांति, शुरु कर क्रांति,
तेरे फ़क़त प्रयास से ये जमाना बदलेंगें ,आज नया इतिहास रचेंगे।
 प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कुछ नए नियम-

1) आप प्रतिदिन दिए गए विषय पर कोलाब कर सकते हैं, कोलाब प्रतियोगिता में

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कुछ नए नियम- 1) आप प्रतिदिन दिए गए विषय पर कोलाब कर सकते हैं, कोलाब प्रतियोगिता में #koshish #Zamana #competition #YourQuoteAndMine #collabwithme #Certificate #keywordsofvidi #ervaibhav

read more
भारतीय सभ्यता संस्कृति को, विश्व पटल पर लाते हैं,
अतिथि देवो भव:  युक्ति को, पूरे विश्व को  सिखाते हैं,
इस अभियान  को लेकर, विश्व भ्रमण पर  निकलते हैं,
चलो ज़माने को बदलते हैं, एक और कोशिश करते हैं।

हम हाथ  नहीं मिलाएंगे, प्रणिपात  नमस्कार  सिखाएँगे,
पाश्चात्य सभ्यता को हम, अपने दिल दिमाग से हटाएँगे,
क्यों अपनाएँ पश्चिमी सभ्यता, हम तो भारत में पलते हैं,
चलो ज़माने को  बदलते हैं, एक और कोशिश करते हैं।

बच्चे, बुजुर्गों  और महिलाएँ, पूर्ण सुरक्षित  कर दिखाएँ,
अंधविश्वासों को दूर भगाएँ, रुढ़िवादी परंपरा को हटाएँ,
महिलाओं के आत्मसम्मान में उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हैं, 
चलो ज़माने को बदलते हैं, एक और कोशिश करते हैं,

हम किसी को भरमाते नहीं, अधिग्रहण नहीं सिखाते हैं,
कोई हमें भी  अधिग्रहण करे, बर्दाश्त नहीं  कर पाते हैं,
चलो अपनी सरहदों को, हम एकदम सुरक्षित करते हैं,
चलो ज़माने को बदलते हैं, एक और कोशिश करते हैं। प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कुछ नए नियम-

1) आप प्रतिदिन दिए गए विषय पर कोलाब कर सकते हैं, कोलाब प्रतियोगिता में

K. s.

# आईना # कविता9 storytelling

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile