Find the Latest Status about चुका हूं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चुका हूं.
azad satyam
तुझे छूना, महसूस करना चाहता हूं, इतना दूर ले जाना चाहता हूं, जहां से आने को मन आतुर ना हो मुझ संग तू व्याकुल ना हो शिकन कोई तेरे माथे पर ना हो बहुत रह चुका परेशां इस जहां में अब बस तुझमें समाना चाहता हूं हां मैं तुझे पाना चाहता हूं 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa ©azad satyam तुझे छूना, महसूस करना चाहता हूं, इतना दूर ले जाना चाहता हूं, जहां से आने को मन आतुर ना हो मुझ संग तू व्याकुल ना हो शिकन कोई तेरे माथे पर ना
तुझे छूना, महसूस करना चाहता हूं, इतना दूर ले जाना चाहता हूं, जहां से आने को मन आतुर ना हो मुझ संग तू व्याकुल ना हो शिकन कोई तेरे माथे पर ना
read moreShashi Bhushan Mishra
New Year 2024-25 अब न कोई फलां ढिमका, हो चुका अवसान दिन का, मिट गई हस्ती तो देखा, बच न पाया एक तिनका, मिल गयी मिट्टी से मिट्टी, है अमर अवशेष किनका, नाद अनहद मधुर धुन में, बोल मीठे तिनक धिन का, चुका पाया कौन जग में, मां-पिता और गुरु ऋण का, जल प्रलय से बचे सृष्टि, किया धारण रूप हिम का, गया खाली हाथ 'गुंजन', रह गया अरमान दिल का, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #हो चुका अवसान दिन का#
#हो चुका अवसान दिन का#
read moreSanjeev0834
ये वाला पढ़ कर थक चुका हूं। पन्ना पलट भी ले ऐ जिंदगी। I am tired of reading this one. Oh life, turn the page. ©Sanjeev0834 ये वाला #पढ़ कर #थक #चुका हूं। #पन्ना #पलट भी ले ऐ #जिंदगी #beingsanjeev0834🦅 #nawab_saab💗🤞 #sanjeev0834 #2linespoetry shayari status sad s
ये वाला #पढ़ कर #थक #चुका हूं। #पन्ना #पलट भी ले ऐ #जिंदगी beingsanjeev0834🦅 nawab_saab💗🤞 #sanjeev0834 #2linespoetry shayari status sad s
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White तराशो मुझे ख्वाहिशों के सांचे में, तपने दो इस बदन की जलती आग में। बरसों मुझ पर बादल-सा बरसा करो, बह जाने दो मुझे दरिया की धार में। घटा बनके छाई तेरी ज़ुल्फ़ें घनी, खो जाने दो मुझे मखमली छांव में। ऐशगाह अब वीरान क्यों लगता है, ले चलो मुझे ख़्वाबों की गोद में। अरसों से खुद को सँवारा है मैंने, बांध लो अब मुझे नैनों के जाल में। लौट गए जज़्बातों के सारे खरीदार, मैं बिक गया बस इश्क़ के बाज़ार में। थक चुका हूं मैं इस कच्ची सर्दी से, ले चलो मुझे इश्क़ की गरमाहट में। ढूंढते रहे जो मुझे शहर के शोर में, अब बसा हूं 'अभय' कुदरत के गांव में। ©theABHAYSINGH_BIPIN #sad_shayari तराशो मुझे ख्वाहिशों के सांचे में, तपने दो इस बदन की जलती आग में। बरसों मुझ पर बादल-सा बरसा करो, बह जाने दो मुझे दरिया की धार
#sad_shayari तराशो मुझे ख्वाहिशों के सांचे में, तपने दो इस बदन की जलती आग में। बरसों मुझ पर बादल-सा बरसा करो, बह जाने दो मुझे दरिया की धार
read moreM.K Meet
दिल को पत्थर बनाने की कशमकश में हूं! के वह बार-बार तोड़े,और मुझे दर्द भी न हो . ©M.K Meet दर्द से राहत का उपाय ढुंढता हूं पागल हूं मैं ये क्या ढुंढता हूं 😂😂😂😂😂😂😂😂
दर्द से राहत का उपाय ढुंढता हूं पागल हूं मैं ये क्या ढुंढता हूं 😂😂😂😂😂😂😂😂
read moreडॉ.अजय कुमार मिश्र
White बहुत लोग हैं मेरे साथ, फिर भी आज मैं तन्हा हूं, जाने क्यों खुली आसमां से ,व्यथा आज कहता हूं। हमें आदत थी हमेशा आग और बर्फ पर चलने की, आज सर्द हवाओं के सर्दी से भी जाने क्यों बचता हूं। धधकती आग तो दूर, आज आग के धुएं से भी डरता हूं।। कोई चोटिल न हो जाए मेरे खट्टे मीठे शब्दों से , आज जुबान से निकलने वाली हर शब्द से डरता हूं। कौन सक्स कब हमें कह दे गुनहगार। आज हर सक्स के नजरों से डरता हूं। ©डॉ.अजय कुमार मिश्र डरता हूं
डरता हूं
read more