Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तेरी याद में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तेरी याद में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तेरी याद में.

    LatestPopularVideo

Braj Kishor

तेरी याद में-----

read more
हां मैं गुनहगार हूं कि मैं तुझे याद करता हूं i
 तू मेरी नहीं फिर भी तुझसे प्यार करता हूं ii
दिल पर किसका जोर चला है मुझे तो बता i
मेरे दिल में  है तू बस उस दिल का दीदार करता हूं ii
🌹🌹💘🌹🌹 तेरी याद में-----

Braj Kishor

तेरी याद में

read more
कुछ खबर भी है तुमको ?😍क्यों दिल मेरा तुझे चाहने लगा है l तेरी गीतों के सहारे दिल 💟  मेरा मुझे बहलाने लगा है l पलक झपकता नहीं तेरी याद आए बिना l काश इस बात का एहसास हो पाता तुमको l  तेरी याद में

Shekhar Chandra Mitra

तेरी याद में!

read more

🍂

तेरी याद में #शायरी

read more
काश जम जाती गर्द यादों पर हमारी,
तो शायद हर वक्त न याद आती तुम्हारी,
हालांकि नहीं थी उम्मीद शुरूआत से ही हमें मिलने की तुम्हारी,
फिर भी गैरहाज़िरी-ए- दीदार पर तेरे, तरसती न नज़रें हमारी।
काश जम जाती गर्द यादों पर हमारी।
यादों पर हमारी।। तेरी याद में

🍂

तेरी याद में #शायरी

read more
कब से इंतजार में हूँ मैं तेरे,
और तुझे वक्त ही नहीं हालात जानने को मेरे,
मालूम है हम गैर है तेरे लिये और लहजे भी बेतमीज ही है मेरे,
शायद वजह यह ही है न कुछ कहने की मुझसे तेरे। तेरी याद में

🍂

तेरी याद में #शायरी

read more
दिल के समंदर में शब्दों के वाक्या हिलोरे लेते रहते है बयां करने को तुझसे मेरे।

पर खुद की ही उलझ में गुम जाते है सब के सब मिलने पर मुझसे तेरे।। तेरी याद में

🍂

तेरी याद में

read more
लगने लगी हो बोझ ग़र रिश्तेदारी तुझको हमसे
गुजारिश है न करो परहेज़ जताने में तुम मुझसे

कभी इल्ज़ाम अपनी  मोहब्बत का तुझ पर न रखेंगे।
कभी इसका वजन तुझ पर रखने की न जुर्रत करेंगे।।
क्योंकि
ये कल भी इक तरफा थी ,
ये आज भी इक तरफा है ।
तू कल भी हामी नहीं भरता था,
तू अब भी हामी नहीं भरता है।।

लगने लगी हो बोझ ग़र रिश्तेदारी हमसे तुझको,
गुजारिश है तुमसे  न करो परहेज़ जताने में इसको मुझको तेरी याद में

🍂

तेरी याद में #शायरी

read more
करके हलचल जिंदगी में हमारी,
छीन कर सुकून हमारा ,
न है वक्त उसको अब खैरियत तक जानने का हमारी। तेरी याद में

🍂

तेरी याद में

read more
तुझे मेरे हाल का न ख्याल है शायद
तभी कभी मुड़कर नहीं देखता हमको
पर
तेरे इश्क में हम इस कदर डूब चुके है
कि न खबर दिन है शायद
न रात की दस्तक का पता हमको तेरी याद में

Pooja Mehra poetry

तेरी याद में

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile