Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जितेन्द्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जितेन्द्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जितेन्द्र.

Jitendra Singh

White हाय!रे जिंदगी कम भी नहीं 
गम होते हुवे भी गम भी नहीं 
प्यार  असीम  है और हम भी नहीं
अकेले तनहा  है पर अकेले हम भी नहीं
बस तनहाई  हमारी मित्र है 
खामोशी मे हमसफर मेरी इत्र है 
हम नरम  है पर नरम भी नहीं

©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल

Jitendra Singh

White भरी भीण में तनहाई ,
महफ़िल  में भी रूसवाई।।
तनहा हुवे तो कोई  नहीं,
सिर्फ  यादें तेरी तणपाई।।
कुलाछ भरती वो कमसिन ,
कहा चली गयी नहीं आई।।
याद उसी की आती है ,
जब जब चलती है पुरवाई ।।
तणप रहा हूं मै दिन राती,
हाय!मेरी उसे याद न आई।।

©Jitendra Singh ##जितेन्द्रसिंहविकल

Jitendra Singh

White सिसकती साजों को जिंदगी दी है ,
फिर तेरे ख्वाबों से लिपट कर मैने।।
ऐ!जिंदगी अब तो  उनके लिए ,
तुझे जीने के लिए  कितना सहा है मैनें

©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल

Jitendra Singh

संगमरमर  से तेरे जिस्म  का दिवाना हूं
होठों की लाली पर बैठने वाला परवाना हूं
हुस्न की दिवानगी भी इंसान को कर देती घायल
तेरे जुल्फों में बसा एक ताना बाना हूं
संगमरमर  से तेरे जिस्म  का दिवाना हूं

©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल

Jitendra Singh

जिस्म तेरा सोने का है पर लज्जा
 इस पर भारी है।
कमलनाल  सी कमसिन लगती 
फिर भी सबसे प्यारी है।।
देती जख्म आंखो से ही अदा
 से उसकी यारी है।।
मुस्कराके सब कुछ सह ले 
इसी का नाम तो नारी है।।

©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल

Jitendra Singh

खुद को मौन रहने में बहुत मदद मिलती है 
खुद कोई  चिल्लाकर लोग चुप हो जायेगें
ताजगी चेहरे पर हो सिर्फ तुम एक मीठी मुस्कान दो 
सभी को प्यारे लगोगे इसका तुम मत प्रमान दो 
एक छोटे से प्रकाश  से कली खिलती है
खिलने की प्रक्रिया में वो प्रकाश  से मिलती है
"विकल"तुम मुस्कराके बताओ मौन की बातें 
कि ईश्वर  साक्षात्कार करने जरूर आता है
असीम शान्ति में वो दूर खणा मुस्कराता है

©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile