Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जितेन्द्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जितेन्द्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जितेन्द्र.

Jitendra Singh

Jitendra Singh

वक्त के आसमान पर
 मै तो चला जाता हूं ।।
गीत कोई  गाता हूं ।।
बीती बात बीत गई 
गर्मी गई  शीत गई ।।
अब निकली किरन नई 
नई  बात मै सुनाता हूं
गीत कोई  गाता हूं ।।
सारे अब है कान बहरे
चलते हुए फिर भी ठहरे।।
बिन जल भी उठ रही है
सड़क पर  अब ये लहरें।।
झूठों के बीच में ही मैं
सदा खुद को पाता हूं।।
गीत कोई  गाता हूं ।।
सत्य  तो अब छिप गया 
है झूठ के जंजाल में।।
अब तो गूंगा बहरा है
फंसा खुद के बवाल में।।
डर से अब तो क्या कहूं
सारी रात नहीं सो पाता हूं।।
गीत कोई  गाता हूं ।।
इतना गया घबरा मैं
डर डर के ही जी रहा
मयखाने में मैं जाकर
डर का जहर पी रहा।।
भरी भीण में अब तो
खुद को तनहा पाता हूं।।
गीत कोई  गाता हूं 
गीत कोई  गाता हूं ।।

©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल

Jitendra Singh

Jitendra Singh

White मन के अंदर  से रावणरूपी अहंकार  निकाल कर,
कुम्भकरणरूपी निद्रा त्याग कर, कर्म रूपी राम का अनुसरण करके, सफलतारूपी स्वाद को चखें। 
।।आपका दिन शुभ हो ।।

©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल

Jitendra Singh

Jitendra Singh

जय श्रीराम

©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल

Jitendra Singh

Jitendra Singh

White कशिश  उनकी व छवि उनकी बसी है मन में।
उन्ही के लिए  जिन्दगी बिताना है।।
सुबह होती है  नई  सोच  आती है,
 शाम होती है तो लगता है ,
अब उन्ही के पास जाना है।।

©Jitendra Singh #जितेन्द्रसिंहविकल

Jitendra Singh

Jitendra Singh

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile