Nojoto: Largest Storytelling Platform

New dcf dof Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about dcf dof from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, dcf dof.

    LatestPopularVideo

सुमित शर्मा

#DCF

read more
आज पूछते हो तुम मुझसे
  मैं क्यों इतना बदल गया हूँ?

    जब रात-रात भर चिल्लाता था,
              पीड़ाओं को सहलाता था
   तब कहाँ छुपे थे मेरे अपने?
             पीड़ाएँ जब दी थी सबने!

आज पूछते हो तुम मुझसे
   मैं क्यों इतना बदल गया हूँ?

प्रेम नही चाहा था तुमसे
              अवलम्ब नही मांगा था तुमसे!
     फिर भी!तुम ऐसे भाग रहे थे,
              हम जैसे जीवन माँग रहे थे?
    जब मैं साया बन सकता था,
              जब मैं छाया दे सकता था
तब पत्ते-पत्ते नोच रहे थे
             मेरी टहनी को काट रहे थे
     जब स्वाभिमान को रौंद रहे थे,
                  फिर भी हम बिल्कुल मौन रहे थे
मेरे समर्पित जीवन से
                तुम घटा-मुनाफा तौल रहे थे!

     क्या अब भी तुम पूछोगे मुझसे
    मैं क्यों इतना बदल गया हूँ??

अरे विवशते! तुम तो समझो
                  मौन छलावे!तुम तो समझो
  मैं क्यों इतना बदल गया हूँ ?
  मैं क्यों इतना बदल गया हूँ? #DCF

Narendra Kumar

dcf #कविता

read more

सुमित शर्मा

#DCF

read more
मेरा समंदर होना ही शायद मेरी मजबूरी है कि चन्द कदम भी तुम्हारे साथ नही चल सकता

और तुम्हारा नदी होना ही तुम्हारी खुशनसीबी है कि तुम स्वतंत्र हो कहीं भी किसी भी मोड़ पर चले जाने के लिए #DCF

सुमित शर्मा

#DCF

read more
जब होना होना था नाराज कभी,तब तुम हँस पड़ी हो 
सच कहता हूँ यार, तुम बहुत  नकचढ़ी हो

जब होना था अभिव्यक्त कभी, तो मौन धरे तुमको पाया
जब हो जाना था निर्झर तो, सरिता बनते तुमको पाया

जब छाँव कभी देना था,तो कड़ी धूप बनते पाया
जब  होना था नाराज कभी,तो मुस्काते तुमको पाया

जब चाहा चलो रूठ जाऊं,तो आँख तरेरे तुमको पाया
जब चाहा चलो भूल जाऊं,तो अश्क बहाते तुमको पाया

जब होना था नाराज कभी ,तब तुम हँस पड़ी हो
सच कहता हूँ यार तुम बहुत  नकचढ़ी हो #DCF

Ajay Kapse

dcf #Motivational

read more

सुमित शर्मा

#DCF

read more
वेदनाओं के भँवर में 
           घूमता अक्सर रहा मैं
किंतु ये मालूम था कि
               वेदनाएँ मुक्त होंगी
और फिर किसलय खिलेंगी

अपेक्षाओं के जगत में
               संभाव्यता भी खत्म थी
किंतु ये मालूम था कि
                   उपेक्षाएं मुक्त होंगी
और फिर किसलय खिलेंगी

वे छण अभी तक याद है
                जब पाँव मेरे दग्ध थे
किंतु ये मालूम था कि
               वे मरुस्थल मुक्त होंगी
और  फिर किसलय खिलेंगी

मैं ही विष था,मैं मरुस्थल
               मैं ही खुद का शत्रु था
किंतु ये मालूम था कि
              ये शत्रुता भी मुक्त होगी
और फिर किसलय खिलेंगी||

😊 मुस्कुराते रहिए 😊
        
✍️ सुमित #DCF

सुमित शर्मा

#DCF

read more
बात-बात पर मुस्काते हो
                   बात-बात पर इठलाते हो
मुझे पता है मेरे साथी
                      तुम पग-पग पर छले गए हो

वो वक्त मुझे मालूम है जब
                      तुम प्रेम बांटते फिरते थे
लहरों की आवारी बन जब
                 यायावर सा फिरते थे
पर आज अचानक रुका देख
                   ये प्रश्न तुम्ही से पूछ रहा
घाव नही दीखते है पर
तुम बाणों से बिंधे हुए हो

अपनी जिद की ना-हद तक तुम
                         तीखे प्रतिवाद कराते थे
लेकिन रिश्तों की वीरुध पर
                       तुम किसलय सा हो जाते थे
पर आज अचानक मौन देख 
                       ये प्रश्न तुम्ही से पूछ रहा
जुड़े-जुड़े से लगते हो पर
तुम भीतर से टुटे हुए हो

उसके सपने उसकी खुशियाँ
                          सब  अपने तुमको लगते थे
उसकी पीड़ा और जख्मो को
                            अपने अश्को से चखते थे
पर आज अचानक किये आह! तो
                    प्रश्न तुम्ही से पूछ रहा
जिये-जिये से लगते हो पर
तुम भीतर से मरे हुए हो #DCF

सुमित शर्मा

#DCF

read more
तेरी याद आती जब भी मुझे है
         नन्हा सा दिल ये तड़पता बहुत है
आती नही अब बनकर बहारें
          तुमसे बिछड़कर रोना बहुत है

तेरे बोल मुझको ऐसे लगे थे,
           मंदिर में मानो घण्टी बजी हो
तेरा रूप मुझको ऐसा लग था
          मंदिर में जैसे मूरत सजी हो

आयी नही जबसे दरिया किनारे
          महके नही तबसे उपवन बगीचे
अनखिले फूल की तुम सुंदर कली हो
       वर्षा की रिमझिम फुहारों से सीचें

चलो हो गया अब कहना बहुत,
            जीवन मे है दुख सहना बहुत
कुछ न सही एक दृष्टि ही डालो
             धरा पर नही अब रहना बहुत

विरह की अग्नि में मैं इतना जला कि
          छंद के बोल मुख से निकल ही गये
अद्यतन लिख् रहा हूँ ऐ मेरी प्रेरणा
                  दूर रहते हुए पास रह ही गये

अब यही आस मन की पूरी करो
                छंद ही छंद जीवन मे लिखता रहूं
दिल के पन्ने जो अब तक अधूरे रहे,
                विटप के झुरमुटों में पढ़ता रहूँ!
तेरी याद मुझको....... #DCF

सुमित शर्मा

#DCF

read more
मैं फिर से तो बन जाऊं सूरज!
             क्या तुम दीपक बन पाओगी?
अगर हुआ ऐसा कुछ तो,
             सच में जीवन बन जाओगी!

जलो-जलो जल्दी दीये!
              इतनी देरी भी ठीक नही,
उम्मीद जगाकर बुझी रहो,
               इतना तड़पाना ठीक नही!

सोचो-सोचो पल क्या होंगे?
              जब कदम तेरे बढ़ आएंगे
जितनी पीड़ा जितनी तड़पन,
              इक पल में ही मिट जाएंगे #DCF
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile