Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मनुवादी व्यवस्था क्या है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मनुवादी व्यवस्था क्या है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मनुवादी व्यवस्था क्या है.

    LatestPopularVideo

Shubham Kumar Singh

# क्या ख़ाक व्यवस्था पूरी है??

read more
हाथ में झोला,सिर पे बोरी,पैदल घर जाने की कैसी ये मज़बूरी है?
कुछ ने रास्ते में ही लेली अंतिम सांस ,कुछ के लिए लंबी ये दूरी है।
रोते बिलखते चेहरे सरक पर हुकूमत से हैं सवाल पूछते, कि क्या ख़ाक व्यवस्था पूरी है?
हर प्रश्न का मिलता एक ही उत्तर, lockdown जरूरी है।
@ singh shubham... # क्या ख़ाक व्यवस्था पूरी है??

Datta Dhondiram Daware

मनुवादी विचार #thought

read more
मनुवादी किडे अधिकच वळवळत आहे..!
करु शकत नाही कुणी तुझी तुलना,
जळत होते आणि जळत आहे..!
ज्ञानाचा पसारा तुच मांडला,
न्यायहक्कासाठी तुच भांडला!
केली नेस्तनाबूत जूलूमशाही,
ना थेंब कधी रक्ताचा सांडला!
ऊध्वस्त करण्या तुझ अस्तित्व,
मनुवादी पावल पुढ वळत आहे!
खरच, बा भिमा
करु शकत नाही कुणी तुझी तुलना
जळत होते आणि जळत आहे!
ह्यांच्या सडक्या मेंदूत 
जन्मते सडकी घृणा..
ना कोमल मन
हृदयी कठोर पाषाणा..
कधी तुझी विटंबना
कधी क्रूर जातीय हल्ला..
भडवे,दलाली,मुर्दाड,
तुझ्या नावावर भरत आहे गल्ला..
गुलामी केली आजवर,
आता मानसीक गुलामी छळत आहे..
खरच बा भिमा
करु शकत नाही कुणी तुझी तुलना,
जळत होते आणि जळत आहे..

सम्राट दत्ता डावरे
९७३००३७०५३ मनुवादी विचार

shubh Mohan suman

हिन्दू समाज की सबसे अव्यवस्थित व्यवस्था "वर्ण व्यवस्था" है. -शुभ मोहन सुमन.

read more
हिन्दू समाज की सबसे 
अव्यवस्थित व्यवस्था
"वर्ण व्यवस्था" है.

©shubh Mohan suman हिन्दू समाज की सबसे 
अव्यवस्थित व्यवस्था
"वर्ण व्यवस्था" है.

-शुभ मोहन सुमन.

सतीश तिवारी 'सरस'

Brajesh Kumar Bebak

शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल कर दिया लोगों ने #विचार

read more

Author Harsh Ranjan

व्यवस्था

read more
दुनिया के कानूनों ने
मुझे ये सिखाया है कि 
घोड़ा और गधा एक है,
व्यवस्था की नजर में!
या कहें कि घोड़ापन अथवा है।
दुनिया का गधों के लिए यही जज्बा है।
सर्वत्र संसार में अकाल व्याप्त है!
भूख और भूख का डर 
जल और वायु से भी पर्याप्त है।
कमाने वालों को कम खाने के गुण
बताए जा रहे हैं और लोग
उनकी रसोई के आटे-दाल से
भंडारे करवाये जा रहे हैं।
किसी ने मेरे कानों में धीमे से कहा है,
एक किसान दो फसल काटकर भी
आयु में उतना कमाता है कि
उसके तीन पुश्त एक भी रात
भूखे न गुजारें! 
पर ये गांव वालों को कैसे समझाएं
कि बेरोजगारी के दिन-रात
बिस्तर पर न गुजारें!
अगर धरती पर पड़ा होना ही अस्तित्व है
तो ये व्यवस्था मानव से ज्यादा
मवेशियों के निमित्त है। व्यवस्था

Author Harsh Ranjan

व्यवस्था

read more
दुनिया के कानूनों ने
मुझे ये सिखाया है कि 
घोड़ा और गधा एक है,
व्यवस्था की नजर में!
या कहें कि घोड़ापन अथवा है।
दुनिया का गधों के लिए यही जज्बा है।
सर्वत्र संसार में अकाल व्याप्त है!
भूख और भूख का डर 
जल और वायु से भी पर्याप्त है।
कमाने वालों को कम खाने के गुण
बताए जा रहे हैं और लोग
उनकी रसोई के आटे-दाल से
भंडारे करवाये जा रहे हैं।
किसी ने मेरे कानों में धीमे से कहा है,
एक किसान दो फसल काटकर भी
आयु में उतना कमाता है कि
उसके तीन पुश्त एक भी रात
भूखे न गुजारें! 
पर ये गांव वालों को कैसे समझाएं
कि बेरोजगारी के दिन-रात
बिस्तर पर न गुजारें!
अगर धरती पर पड़ा होना ही अस्तित्व है
तो ये व्यवस्था मानव से ज्यादा
मवेशियों के निमित्त है। व्यवस्था

somnath gawade

प्रचलित व्यवस्थेविषयी
'व्यवस्थित' बोलले नाहीतर
 'व्यवस्था' आपल्याला
व्यवस्थित जागी पोहचविते.
      🤣😂 #व्यवस्था

Pawan

जनता करने वाली है अब नई व्यवस्था #कविता

read more

Ek villain

#सुशासन का आधार है कानून व्यवस्था #City #Society

read more
हाल में गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान कर्नाटक झारखंड आदि राज्य में हिंदू धर्म से जुड़ी शुभ यात्रा पर हमले किए जाने की घटना सामने आई है वह संवेदनशील माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर निकली सड़कों पर शुभ यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई इतने बड़े राज्य में हिंसा की एक बड़ी घटना नहीं हुई स्पष्ट है कि मजबूत कानून और व्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका रही है यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में पुलिस सुधार की दिशा में उठाए गए ठोस कदम कर दी जाए जिस पर अन्य राज्य अभी तक सुस्त रवैया अपनाए हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था का बड़ा योगदान रहा है जो पूर्व की सरकारों में तमाम सवालों से धीरे रही है इससे साबित होता है कि राज्य में कानून व्यवस्था में एक प्रकार से वोट बैंक बन गए हैं वास्तव में कानून व्यवस्था का अपना एक अलग ही वोट बैंक होता है जो जाति महिला के मुद्दे पर ऊपर होता है वोट बैंक सुशासन को वोट देते हैं जिसका आधार कानून व्यवस्था है योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था में वास्तविक सुधार को अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा है उन्होंने आरंभ से ही गृह विभाग को अपने पास रखा और पुलिस में अनावश्यक राजनीतिक हस्तक्षेप कर दिया संपूर्ण की नीति अपनाई और साबित कर दिया कि स्वच्छ पारदर्शी और कानून व्यवस्था की जा सकती है

©Ek villain #सुशासन का आधार है कानून व्यवस्था

#City
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile