Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हो हो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हो हो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हो हो.

    LatestPopularVideo

Shanu Yadav

इश्क का नशा ऐसा चढ़ा है, मुझे ।
अब तो आदत सी हो गई हो, तुम ।। #हो_मेरी_लत
#हो_मेरा_प्यार
#तुम

abhisri095

कोई करता नही शिकार
हो जाते है
दीवाने अक्सर 
बर्बाद हो जाते है

ये दौर है हवस का
समझो तुम
सुना है
यहाँ अच्छे से अच्छे
बुरे हो जाते है

गर करना हो कुछ
तो इंतेज़ार करना
वक़्त के साथ
हालात बदल जाते है

उदास क्यु होते हो
इतनी मंहुसियत भी ठीक नही
ये लो, और जी- भर पियो
सुना है बाद इसके
अच्छे अच्छो के तेवर बदल जाते है

बावजूद इसके जो वो आए याद
समझ लेना
ये इश्क़ है 
और इश्क़ मे
बड़े से बड़े धुरंधर
डूब जाते है

©abhisri095 #हो_जाते_है

Kaushik Kumar

हो अगर दिल में प्यार तो,
तुमसा खूबसूरत कोई इंसान नहीं,
टूटी हुई नौका पर चढ़कर कहते हो विश्वास नहीं,
जल की भांति शीतल बनकर चलते रहो आश पर, 
रास्ते बनते चले जाएंगे खुद के ही विश्वास पर।।
_kaushik #हो_अगर_दिल_में_प्यार

दमन कटारिया

आखो की बेमौसम है बारिश अब इसे हो जाने दे 
मुझको अब अपना बना ले खुद को मेरा हो जाने दे|
कब तक छुपाए रख्खुगा ये तेरे राज खुद से
कभी तो मुझे खुलकर हसने, दे कभी रो जाने दे|
ये जो सपने मै तेरा आना जाना लगा रहता है
इतना कर बस अब इसे हकीकत हो जाने दै|
मेरे हमनवा मेरे हमसफर ओर क्या कहु तुझे अब
तु आके गले लग बस अब खुद को मुझमे खो जाने दे|
सेज सजी है आज "दमन" देख कब्रिस्तान मे तेरी
"नैनो" से तेरी बहेगै आंसु, मुझको यहा अब सो जाने दे|
कुल का ये दिपक भी बुझ गया ये "दीप" भी बुझ जाना दे|
आखो की बेमौसम है बारिश..................... #हो_जाने_दे

USM Blogs

हो के आज़ाद बड़ा मगरूर है वो
रोज़ जलता है रोज़ ढलता है
hoke aazad bada magrur hai wo
roz jalta hai roz dhalta hai #हो_के_आज़ाद

OMG INDIA WORLD

#जी_भर_के_देखूं तुझे अगर गवारा हो बेताब मेरी नजरें_ हो और प्यार तुम्हारा हो #हो_#जान_ _की_फिकर_ #हो_ना_जमाने_की_परवाह_ #और_ एक तेरा प #शायरी #OMGINDIAWORLD

read more
#जी_भर_के_देखूं तुझे अगर  गवारा हो 
बेताब मेरी  नजरें_ हो और प्यार तुम्हारा हो 

#हो_#जान_ _की_फिकर_ #हो_ना_जमाने_की_परवाह_ #और_  एक तेरा प्यार सिर्फ और  सिर्फ_ _हमारा. हो....!!

©OMG INDIA WORLD #जी_भर_के_देखूं तुझे अगर 

गवारा हो बेताब मेरी 

नजरें_ हो और प्यार तुम्हारा हो 

#हो_#जान_ _की_फिकर_ #हो_ना_जमाने_की_परवाह_ #और_  एक तेरा प

Rahul Paliya

तेरे होंठ कांपे होंगे #शायरी

read more
तेरे दिल से एक आवाज तो आई होगी
जब तूने गैर से आंख लड़ाई होगी
तेरे होंठ कांपे तो जरूर होंगे
जब तूने गैर पर मोहब्बत जताई होगी
           -  राहुल पलिया तेरे होंठ कांपे होंगे

Vikas Sahni

#DearZindagi _____हो_जाओ_साकार_____
क्या करोगी दिखाकर इतने सारे संस्कार,
क्या करोगी जीतकर इतने सारे पुरस्कार?
****    ****    ****    ****    ****
मुझे मालूम है सदैव सपनों में मिलती हो,
दिनांक देखकर जल्दी हो जाओ साकार।
****    ****    ****    ****    ****
रोज़-रोज़ मरता हूँ हद को पार करते हुए;
क्या पता कल मैं छोड़ जाऊँ यार संसार!!
                                 ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni #हो_जाओ_साकार_____विकास_साहनी

#DearZindagi

Lalit Rang

जब पहली बार हमने देखा तुम्हें 
हो गई मोहब्बत है हम क्या करें

देखा उठाकर ना नज़रें किसी को 
चाहा नहीं इससे पहले किसी को
बेहतर अभी है कि हम चुप रहें 
हो गई मोहब्बत है हम क्या करें

देखूँ जिधर भी तेरा ही चेहरा
तेरे बिना अब तो जीना गवारा
शायरी में तुमको हम कितना कहें
हो गई मोहब्बत है हम क्या करें

मैं भी चलूँ और तुम भी चलो जी 
ख़ुद को संवार लें फिर जो कहो जी
रोग ये भयानक है इससे बचें
हो गई मोहब्बत है हम क्या करें

इश्क का नशा हाँ जिस पर चढ़ा है
आगे नहीं कोई भी बढ़ा है
आओ मिसाल एक पेश हम करें
हो गई मोहब्बत है हम क्या करें

देता नहीं मिलने दो दिलों को
पर मात देंगे हम मुश्किलों को
कुछ दिन अभी 'रंग' धीर हम धरें
हो गई मोहब्बत है हम क्या करें
                                     - ललित रंग

©Lalit Rang #हो_गई_मोहब्बत

#Love

देवप्रताप

#krishजय होna_flute

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile