Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भौरें Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भौरें from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भौरें.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Priya Pandey

जिस दिन से भौरें ने मेरे कान में कुछ गुनगुना दिया #chaandchupa

read more
mute video

राजकिशोर मिश्र राज

भौरें मधुमय गुंजन करते , कलियों से करते परिहास l बाग़ -बगीचे खिल कर हँसते , आया मधुर प्रिये मधुमास l राजकिशोर मिश्र राज

read more
 भौरें मधुमय गुंजन करते , 
कलियों से करते परिहास l
बाग़ -बगीचे खिल कर हँसते , 
आया मधुर प्रिये मधुमास l
राजकिशोर मिश्र राज

Kavi Sunil Yadav

मुक्तक मेरे मन पे ना कोई तुम अपना राज चलाओ भुला हूँ जिसे वर्षों से उसकी याद ना दिलाओं उड़ रहे है जो भौरें अब्र में उन्हें फूलों पर ना बुलाओ ब

read more
मुक्तक
मेरे मन पे ना कोई तुम अपना राज चलाओ
भुला हूँ जिसे वर्षों से उसकी याद ना दिलाओं
उड़ रहे है जो भौरें अब्र में उन्हें फूलों पर ना बुलाओ
बचाकर जो रखें हो अपनी दौलत दुनियां पे ना लुटाओ

www.kavisunilyadav.com

 मुक्तक
मेरे मन पे ना कोई तुम अपना राज चलाओ
भुला हूँ जिसे वर्षों से उसकी याद ना दिलाओं
उड़ रहे है जो भौरें अब्र में उन्हें फूलों पर ना बुलाओ
ब

Ruchi Rathore

जिस घर 🏡मे रहती हूँ कैसे कहू की मेरा है चीटिया🐜 कीट-पतंगे🐛 और छिपकलियां भी तो रहती है,, उधर कोने मे कुछ चूहो🐀 ने बनाया है, अपना बसेरा एक छो

read more
जिस घर 🏡मे रहती हूँ
कैसे कहू की मेरा है
चीटिया🐜 कीट-पतंगे🐛 और छिपकलियां भी तो रहती है,, 
उधर कोने मे कुछ चूहो🐀 ने बनाया है, अपना बसेरा
एक छोटी-सी मकडी 🕷भी जो बुन रही है जाला 🕸
बाहर बालकनी के कोने मे पल रहा है, चिडियों 🕊का परिवार
आंगन मे खिले फूलो🌺🌻 पर मंडराती तितलियां और भौरें 🐝गुनगुनाने हुए चले आते हैं, घर के अंदर तक
अरे हाँ, एक तोता 🐦🐦 भी है, जो कई सालो से घर मे रहता है..! 
 फिर कैसे कहू की,,, 🏡"घर मेरा है"..! जिस घर 🏡मे रहती हूँ
कैसे कहू की मेरा है
चीटिया🐜 कीट-पतंगे🐛 और छिपकलियां भी तो रहती है,, 
उधर कोने मे कुछ चूहो🐀 ने बनाया है, अपना बसेरा
एक छो

Mohammad Arif (WordsOfArif)

भूलना इतना आसान थोड़ी है जान की बाजी लगानी पड़ती है ख्यालो में कैद करना आसान थोड़ी है उनसे मिले इक मुद्दत हो गया हमें आमना सामना जब हुआ आखे #Hindi #writer #शायरी #urdu #Shayar #Arif907

read more
भूलना इतना आसान थोड़ी है
जान की बाजी लगानी पड़ती है
ख्यालो में कैद करना आसान थोड़ी है

उनसे मिले इक मुद्दत हो गया हमें
आमना सामना जब हुआ आखें रो पडी़
आसुओं में बयान करना आसान थोड़ी है

दिल धड़कन जान थी तुम मेरी
ख्यालों में इस कदर बसाया था तुम्हें
दिल के अरमान बहाना आसान थोड़ी है

बरसों से तुम्हें चाहा था इस तरह
जैसे कलियों पर भौरें ने पहरा लगाया हो
इक उम्र तक आसूं बहाना आसान थोड़ी है

मिलना बिछड़ना ऐसे लगा रहा सपने में
आखें जब खुलीं सब धुआँ धुआँ सा था
आरिफ इस तरह धुएँ में खोना आसान थोड़ी है

©Mohammad Arif (WordsOfArif) भूलना इतना आसान थोड़ी है
जान की बाजी लगानी पड़ती है
ख्यालो में कैद करना आसान थोड़ी है

उनसे मिले इक मुद्दत हो गया हमें
आमना सामना जब हुआ आखे

✍️ लिकेश ठाकुर

आ गया फाल्गुन का महीना, खिलने लगे टेसू के फूल, पेड़ों से टूट पत्ते गिर रहे, कलरव कर रहे पँछी खूब। रिश्तों में बंध रहे गुड्डे गुड़िया, जुड़ते ल #Holi #कविता #nojotoapp #happyholi #holi2020

read more
आ गया फाल्गुन का महीना,
खिलने लगे टेसू के फूल,
पेड़ों से टूट पत्ते गिर रहे,
कलरव कर रहे पँछी खूब।

रिश्तों में बंध रहे गुड्डे गुड़िया,
जुड़ते लोग हैं दूर सूदूर।
माँ बाबा की लाड़ो बेटी,
जा रही अब अपनों से दूर।

बसंत बहार पत्ते हिलोरें लेते,
सूरज की रोशनी छायी भरपूर।
रंग बिरंगी दुनिया मुस्कुराती,
बनकर अनजान दुखों से दूर।

भौरें मधुमक्खी करते गुँजन,
तितलियों का अब दिखे समूह।
मिल जाये बच्चों की टोली,
तन पर सनी सड़कों की धूल।

बहुत दिनों बाद दादी नानी से,
सुनते बच्चे कहानी भरपूर।
कोई चढ़ता पेड़ों पर बन बंदर,
कोई खाता आँवले आमचूर।

बिन बस्ता मौज मस्ती में,
ज़िन्दगी लगती बहुत कूल।
कुछ दिन बिताए अपनों संग,
टेंशन की बत्ती हो जाती गुल।
आ गया फाल्गुन का महीना,
खिलने लगे टेसू के फूल।।
✍️कवि लिकेश ठाकुर
likeshthakur.blogspot.com आ गया फाल्गुन का महीना,
खिलने लगे टेसू के फूल,
पेड़ों से टूट पत्ते गिर रहे,
कलरव कर रहे पँछी खूब।

रिश्तों में बंध रहे गुड्डे गुड़िया,
जुड़ते ल

Rahul Kanha Pandit

गले में फन्दा लगी थी, नज़रों में तस्वीर उसकी पड़ी थी, उनदोनों के बीच, एक की जान दूसरे की ज़िंदगी खड़ी थी। एक हाँथ में परिवार दूसरे में प्यार, एक #flowers

read more
बस इत्ती सी आशा और इत्ती सी ही मेरी कहानी हैं।

©Rahul Kanha Pandit गले में फन्दा लगी थी,
नज़रों में तस्वीर उसकी पड़ी थी,
उनदोनों के बीच,
एक की जान दूसरे की ज़िंदगी खड़ी थी।
एक हाँथ में परिवार दूसरे में प्यार,
एक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile