Nojoto: Largest Storytelling Platform

New विषाद मतलब Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about विषाद मतलब from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, विषाद मतलब.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

विषाद

read more
ऐक दिन रोओगे बहुत
एक दिन पछताओगे  बहुत
एक दिन  आँखों मे  सिर्फ    टूटे हुए
इंद्रधनुष होंगे
बिखरे सपने और आंसुओं क़े झरने  होंगे.
तब तुम कर कुछ न पाओगे
क्योंकि वक़्त  चुक गया होगा
हाथों से रेत की तरह फिसल गया होगा
परपंच तुमने किये बहुत  उत्पात  करते रहे  बहुत
उसका फल अब पश्चाताप बन क्रर रह गया है
केवल.. क्योंकि अब तुम्हारे हाथ  खाली  है
जीवन बासा है  सुप्त है
और अब रिक्तता तुम्हे  सालती है
पीड़ा देती है
विषाद से  तुम्हे भर देती है

©Parasram Arora विषाद

मेरे ख़यालात.. (Jai Pathak)

mute video

anamika

mute video

Vikas Sharma Shivaaya'

हर्ष विषाद #समाज

read more
सातों सबद जू बाजते घरि घरि होते राग ।
ते मंदिर खाली परे बैसन लागे काग ।

कबीर जी कहते हैं कि जिन घरों में सप्त स्वर गूंजते थे, पल पल उत्सव मनाए जाते थे, वे घर भी अब खाली पड़े हैं – उन पर कौए बैठने लगे हैं,समय हमेशा तो एक सा नहीं रहता -जहां खुशियाँ थी वहां गम छा जाता है जहां हर्ष था वहां विषाद डेरा डाल सकता है – यह  इस संसार में होता रहता  है !

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' हर्ष विषाद

Parasram Arora

विषाद ग्रस्त चेहरा..... #कविता

read more
जिस लहर क़ो तुम
सागर की छवि  का आकर्षण कह रहे हो
शायद तुमने  अच्छी तरह से समझने की
कोशिश नही की है  कि  वो  लहर  सागर
का विषाद ग्रस्त  उठा  हुआ चेहरा है
ज़ो सागर की विचलित हुई अंतरपीडा
की वजह से. लहर बन कर  सागर की सतह पर
उभर  आया है

©Parasram Arora विषाद  ग्रस्त चेहरा.....

Arora PR

विषाद के क्षण #कविता

read more
mute video

Rajesh rajak

हर्ष (सुख)विषाद(दुख)

read more
अपना था एक मित्र,हर्ष,जिससे सब करते थे प्यार,
इक दिन घुस आया एक घुसपैठिया,,विषाद,,
करके कपट पूर्ण व्यवहार,
हर्ष बह गया जज्बातों में,फस गया विषाद की बातों में,
छद्म भेष बनाकर,हम तक घुस आया गद्दार,
घोंप दी उसने हर्ष की पींठ में विषाक्त एक कटार
हो गई हर्ष,के हृदय के पार,हुआ दर्द असहनीय,और अपार,
मच गया रोना,धोना,दुख आया है मीत बनके,नाम दिया,,करोना,,
लेकिन हम सब को है विश्वास,
हर्ष को होगा अपनी भूल का एहसास,
बो पछताकर आ जाएगा हम लोगों के पास,
तब तक संयम रखिए,न करिए किन्तु परंत,
इक दिन हो जाएगा सभी दुखों का अंत,
आओ हम सब मिलकर, रखें ईश्वर में आस्था,
इस दुष्ट करोना का अंत करो,दिखाओ बाहर का रास्ता, हर्ष (सुख)विषाद(दुख)

बबलू सिंह "बेदर्दी "

अपनी विषाद क्या है.... #shadesoflife

read more
आगाज दोस्ती का फिर से मुकम्मल करू पुराने जख्मों का निशा क्या है ,सियासत सीख रहा हूं उनके दरमियां के वरना "बेदर्दी "अपनी विषाद ही क्या है ! अपनी विषाद क्या है....

#shadesoflife

Prince Verma

वियोग कैसा और विषाद कैसा.. #Hindi

read more
हृदय और हृदय का करूण संवाद कैसा,
एक अपूर्ण कहानी का अवसाद कैसा,
अनुरागी बनूं या वैरागी बनूं निर्भर है मुझपे,
तो उसका कोई वियोग कैसा और विषाद कैसा। वियोग कैसा और विषाद कैसा..

#hindi

Deepak Sisodia

मतलब ही मतलब....

read more
सबको यहाँ, बस अपने ही, मतलब से मतलब हैं 
जो था यहाँ कल, आज हैं, और बस वहीं अब हैं 

मण्डी फकीरों की लगी , बिकता ख़ुदा देखा 
अब तो  दुआओं में भी, उनके उनका मतलब हैं 

रिक्शे चलाने वाले भी , बाबा थे बचपन में 
बच्चों को भी क्या इल्म, के क्या अदब अब हैं  

दौलत की चम चम में, यहाँ सब चमचमाता हैं 
सिक्कों की ये आवाज़ हमदम , क्या गज़ब ढब हैं 

अब तो यहाँ हर बात में, बस आप दिखता हैं 
ख़ुद के ख़ुदा हम आप हैं, और आप ही रब हैं 

दीपक सिसोदिया मतलब ही मतलब....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile