Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हकीकत में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हकीकत में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हकीकत में.

Tripurari Pandey

हकीकत ए ज़िंदगी

read more
Unsplash अपने लोग भी क्या खूब होते हैं 
वो नमक भी वहीं डालते हैं 
जहां जख्म भी खूब होते हैं ।

©Tripurari Pandey हकीकत ए ज़िंदगी

B Rani

शायरी हिंदी में शायरी हिंदी में

read more
Hello Everyone Hii Good morning Have a nice day and Hello Everyone Good night.

©B Rani  शायरी हिंदी में शायरी हिंदी में

Anushka Tripathi

White शिक्षा आपका अधिकार है
लेकिन नैतिक शिक्षा आपकी जरूरत है
डिग्रियां आपकी कामयाबी  दर्शाती है
लेकिन लहजा आपकी परवरिश 
पैसा आपको बड़ा बनाता है
लेकिन आपका बड़प्पन आपको ऊंचाइयों
तक ले जाता है
बेफिजूल का बोलना 
आपको बातूनी बनाता है
लेकिन सही जगह न बोलना
आपकी कायरता को दर्शाता है
सबका सम्मान करना एक परम कर्तव्य है
लेकिन अपने आत्मसम्मान की
रक्षा करना  
आपके मौलिक अधिकारों में आता है !!!

©Anushka Tripathi #सच #हकीकत #जिंदगी

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर दिन थे जब ख्वाबों को सिर्फ आँखों में पलते थे, अब हकीकत में मिले तो कुछ अधूरी सी लगती है। मुफलिसी की रातें थीं जैसे स्याह अंधेर

read more
दिन थे जब ख्वाबों को सिर्फ आँखों में पलते थे,
अब हकीकत में मिले तो कुछ अधूरी सी लगती है।

मुफलिसी की रातें थीं जैसे स्याह अंधेरे,
अब ये रौशनी भी कुछ धुंधली सी लगती है।

कभी जो  जुदा हो गईं थीं तमन्नाएँ ए नवनीत,
अब वो पूरी हुईं तो कुछ अधुरी सी लगती है।

मंज़िल तक पहुँचने की ख़ुशी भी अब ग़म के साए में,
अब ये बहार भी कुछ कटीली सी लगती है।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
दिन थे जब ख्वाबों को सिर्फ आँखों में पलते थे,
अब हकीकत में मिले तो कुछ अधूरी सी लगती है।

मुफलिसी की रातें थीं जैसे स्याह अंधेर

Vs Nagerkoti

#khoj मोक्ष ,,,,, दुनियां की हकीकत समझना। इश्वर को सुचारू रूप से समर्पित हो जाना । इसी को कहते है

read more
जिस रोज आप अपने SOUL से पूरी तरह
 conact हो पाएंगे । उस दिन दुनिया की 
कोई भी चीज आपको अपनी ओर आकर्षित
 नही कर पाएगी । उस दिन ये दुनियां ही 
आपको व्यर्थ लगने लगेगी ।

©Vs Nagerkoti #khoj मोक्ष ,,,,, दुनियां की हकीकत समझना। इश्वर को सुचारू रूप से समर्पित हो जाना । इसी को कहते है

Nurul Shabd

#सपने #मेरे हैं #और उन्हें हकीकत में बदलने का हौसला भी मेरा है। Shayari

read more

नवनीत ठाकुर

ख्वाबों का जहां किस हकीकत में ढलता है, जो आज खामोश हैं, कल क्या बदलता है। जिनके मुकद्दर में हैं आसमान के किस्से, देखें, किसे ज़मीं और किसे

read more
White ख्वाबों का जहां किस हकीकत में ढलता है,
जो आज खामोश हैं, कल क्या बदलता है।
जिनके मुकद्दर में हैं आसमान के किस्से,
देखें, किसे ज़मीं और किसे फलक मिलता है।

हर मंजर की चुप्पी में राज छुपा है,
हर सवाल का जवाब वक्त ने लिखा है।
जो आज देख रहे हैं सिर्फ एक कहानी,
कल वही लम्हा इतिहास बनकर चलता है।

©नवनीत ठाकुर  ख्वाबों का जहां किस हकीकत में ढलता है,
जो आज खामोश हैं, कल क्या बदलता है।
जिनके मुकद्दर में हैं आसमान के किस्से,
देखें, किसे ज़मीं और किसे

F M POETRY

#साँसों में धड़कनों में..

read more
White साँसों में धड़कनों में बसे हो मेरे सनम..

मुमकिन नहीं की भूल पाएं इस जनम में हम..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #साँसों में धड़कनों में..

Parasram Arora

हकीकत

read more
White जीवन का हर पल  
क्षणभगुर हैँ और यही 
हकीकत भी हैँ 


और मझे की बात ये 
कि यही  हकीकत   
हमसे पूछे बिना  
हमारा  अतीत  बन 
जाने मे  एक पल 
की भी देर न करती हो

©Parasram Arora हकीकत

KUMARI USHA AMBEDKAR

चाँद तारों में फूल बहारों में

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile