Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बेटी की विदाई पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बेटी की विदाई पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बेटी की विदाई पर कविता.

    PopularLatestVideo

Harish zamal

#विदाई #बेटी की विदाई

read more
mute video

Thakur Raghavendra Singh Rajpoot

#बेटी की विदाई #nojotophoto

read more
 #बेटी की विदाई

Anshupriya Agrawal

# बेटी की विदाई

read more
बेटी की विदाई

पोस्टमार्टम के बाद,
लाश चौखट आई थी,,,
पापा धैर्य छोड़ते,,,
मैया हाहाकार करती,
कभी मूर्छित,कभी चीत्कार करती,,
आंगन भूचाल आई थी,
पांच वर्षीय, बेटी की विदाई थी।।

कौन दरिंदा उठा ले गए,
कुत्ते इसे नोंच खा गए,,
वहशीयत ने इसे दबोचा,
भेड़ियों ने इसे है रौंदा,,
कोई चीखें सुन ना पाया,,
सिसकी में ढला,
मौन हो गया।।

बच्ची खून में लथपथ, नग्न 
लेटी थी सड़क पर,,
देख धरती मां भी,
खून के आंसू रोइ थी,
इस भार वहन से,
तड़प -तड़प कर
कितनी बार डोली थी।।।

भरत के देश में,
वीर,,,
सिंहों के दांत गिनते थे,,
आज शृगाल
बने हैं,
बच्चियों के,
जिस्म से,खेलते हैं।।।।

झूठी -मूठी ,
रूठा- रूठी,
सूरत वो,
भोली- भाली,,
कौन बनाएगा, रंगोली,
कैसे खेलेगा,
कोई होली?

कौन पायल पहनकर,,
आंगन में झूमेगी?
कस्तूरी चंदन बिना,
कैसे जीवन बगिया महकेगी?
कैसे दूं बिदाई बिटिया,
सूनी- सूनी जीवन फुलवारी है,
रोते पिता, बिलखती महतारी है।।।।।


-अंशु # बेटी की विदाई

कवि होरी लाल "विनीता"

बेटी की विदाई #togetherforever #कविता

read more
बेटी विदा करके
पिता रोते छुप छुप के
जान से जो बढ़कर प्यारी
जो बेटी थी पिता जी की
आज अपने हाथों से पिता
दे दिए कन्यादान दान में ।।

पिता के भवन में बेटी
कल तक हसती थी
आज वह पराई हो गई
उनकी जब से विदाई हुई
घर एकदम खाली हो गया
पूरे घर में अंधेरा छाया
दे दिए कन्यादान दान में।।

बेटी के बिदाई वक्त
मैं खड़ा नहीं रह पाता
आंसू टपकने लगता
एक बेटी की रोवाई सुन
मेरा कलेजा तड़पे
जब होती कोई बेटी विदा
दे दिया कन्यादान दान में।।

माई का कलेजा कापें 
अंचरा से आंसू पोंछे
बेटी को गोद में भरकर
आंसू रोक विदाई करती
कवि होरीलाल विनीता आज
बेटी की विदाई लिख दिए
दे दिया कन्यादान दान में।।

©Hori lal Vinita बेटी की विदाई

#togetherforever

Pushkar Deep

एक बेटी की विदाई

read more
mute video

Vikas chandra Raw

बेटी की विदाई #कबिता #कविता

read more
mute video

Sunita Shanoo

बेटी की विदाई पर... YourQuote Baba YourQuote Didi

read more
मिश्री सी मीठी, गुड़ की डली है
बिटिया हमारी ससुराल चली है

मां की सीख पिता का प्यार
मामा मामी का लाड़ दुलार
भाईयो के नाज़ औ नखरे
और सखियों का वो संसार
आज आंचल में समेट हुए
सबकी दुआएं साथ चली हैं
बिटिया हमारी ससुराल चली है

खुशबू जैसी महकती रहना
और नदियों सी शीतल बहना
संस्कारों का पुल बनाकर
दो परिवारों को जोड़े रहना
घर में सभी का प्यार मिले
बहू बेटी का  मान मिले
दुआओं की दौलत लुटाती हुई 
बिटिया हमारी ससुराल चली है बेटी की विदाई पर...
YourQuote Baba YourQuote Didi

P S Jha

बेटी को विदा करने पर मां बाप पे क्या बितती
विदा करना भी रश्म एक है पर दर्द ना दिखती
जाती है बेटी रोती है कभी  चिल्लाती  चीखती
निज माता चिंता विवश हों,  बैठे खाट पे सोचते
परे सोच में वो रहतीं है नयन से अश्रु वे पोछते
भाई इधर कोने में खड़ा रोता झगड़े को कोसते
अब टीवी रिमोट के लिए किससे करूंगा झगड़ा
तकिए से लिपट कर खुद को वो है झकझोरते
छोटी बहन नींद में सपने में बहन के हंसते देखते
कैसी हो बहन क्या हाल तेरा ,जाने के इरादे नेक थे
बड़े भैया भी सुस्त मौन हो तैयारी करते सगाई के
रशम रिवाज को पूरा करते तैयारी करते विदाई के
सखी सहेली इसे चिढ़ाते पुरानी कहानी ताजा करते
सखी भी रोएगी गर हम रोएंगे अपने आंसू को रोकते
समाज के लोग मिलकर अब विदा करने की सोचते
हर रश्म और रिवाज एकदम बदला कैसे सोचती मेरी बहन 
क्या मैं अचानक कर पाऊंगी ससुराल की नई रिवाज सहन
सवाल क्या कभी फिर वहां रह पाऊंगी जन्मी थी जिस शहर
यहां भी पराई थी वहां भी पराई हूं समय ने बताया इस कदर

गंवार लेखक - प्रेम #ChineseAppsBan #बेटी #विदाई

sarita lodhi

डॉक्टर ने कहा बेटी ने जन्म लिया है, मां ने आँचल में छिपाया और सीने से लगाया, आंखे आंसू से भर आईं मां की वजह किसी ने न पूछी। सभी ने सोचा बेटी जन्मी है इसलिए दुखी है, लेकिन उस मां ने नारी जीवन के संघर्षों को पाया था अपनी गोद मे। वो अपने बचपन और अपने अस्तित्व को देख रही थी अपनी बेटी में, उसे समझ आ रहा था उसके माता पिता का स्नेह , दुलार,परवाह , डांट सबकुछ , वो दौर जो उसने अपने मायके में जिया था।
थोड़ा अजीब लगेगा आप सभी को लेकिन ये रीत बहुत ही बुरी लगती है मुझे, क्यों बेटियो की विदाई होती है?
कितने नाजो से पालते है माँ बाप, न खुद का दर्द देखते है न तकलीफ, सुख ,चैन , नींद ,आराम , जीवन भर का संघर्ष सब लूटा देते है।
खुद को रोना पड़े लेकिन अपनी बेटी की आँखो में आंसू न आने देते है, सर्दी , गर्मी, भूख ,प्यास सबकुछ भूल जाते है। कोई जरा सा आंख उठाकर तो देखे उनकी लाडली को, फिर एक दिन एक अंजान सा इंसान आता है जो लेकर जाता है सात वचनों के दम पर, सात जन्म का वादा एक साल भी नही निभा पाता है, हर गलती का इल्जाम अपनी पत्नी पर लगाता है, सम्भालती है वो बेटी अपने पति के घर को, पूरा जीवन लगा देती है अपने पति और बच्चों को खुश रखने में, बच्चो के गलत फैसलो का कसूरवार भी माँ को ठहराया जाता है,फिर भी वो मूक सी बनी सब सहती है, जब सहन न हो तो बस थोड़ा रो देती है, ब्याह देती है अपने बच्चों को भी समाज के नियमानुसार।
फिर उसके बुढ़ापे में बच्चों द्वारा ठुकराया जाता है उस माँ को, क्या पाती है अंत मे, बस मृत्यु ही।।

©sarita lodhi #बेटी #विदाई #nojotohindi

A k sahu

विदाई कविता

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile