Nojoto: Largest Storytelling Platform

New असंगठित क्षेत्र में महिला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about असंगठित क्षेत्र में महिला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, असंगठित क्षेत्र में महिला.

    PopularLatestVideo

Dhananjay Ramni Sinha

आज अपने कार्य क्षेत्र मैं एक ऐसी महिला को देखा Video #nojotovideo

read more
mute video

Kumar Manoj Naveen

#संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी # #कविता

read more
*कंटोमेंट क्षेत्र में ड्यूटी* 

संक्रमित इलाके में सतत ड्यूटी, मौत का है डर,
चारो तरफ मातम है पसरा, न जाने कौन और कब? 
चिन्तित परिवार ,पूछे कब आओगे घर,
दरअसल पूछने से मतलब,हम खतरे से तो है बाहर। 
बात कहने में अच्छी लगती है, बीर योद्धा ने जीवन किया अर्पण, 
वास्तव में उनके बीवी- बच्चों से पूछो, जिनके अपने लौट के न आए घर।
खैर मजबूरी ही सही, कर्तव्य पथ पर है अग्रसर, 
पीछे नहीं हटेंगे, अपनी जान लगा देंगे फर्ज पर। 
जान देने से यदि संक्रमण होती  बेअसर, 
काश दो-चार जाने होती,बार-बार करते अर्पण। 

***नवीन कुमार पाठक *** #संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी #

Ek villain

#रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता #Nofear #Society

read more
एक ऐसे समय जब यूक्रेन पर उसके हमले के बाद विश्व संस्था के में व्यापक बदलाव के प्रबल आसार उभर आए हैं तब भारत के लिए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की पहल तेज करना और आवश्यक हो जाता है अब यह अच्छा हुआ कि गत दिवस प्रधानमंत्री ने रक्षा बजट से जुड़े अनेक वेबीनार को संबोधित करते हुए रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया इस दौरान उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले कुछ दशकों से बनने के पहले लक्ष्य को दिया था सिगरेट प्राप्त करें इसलिए और आवश्यक हो गया क्योंकि यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और सहयोगी देश रूस पर प्रतिबंध लगाने में जुट गए इन प्रतिबंधों का असर रूप से होने वाली रक्षा सामग्री की खरीद पर भी पड़ने की आशंका ऐसी भी अनदेखी नहीं किया जा सकता भारत के करीब 60% रक्षा मंत्री रूस की सामग्री से ही लेते हैं इस तरह एक देते हैं रक्षा मंत्री का हाथ मित्र बनने के तमाम प्रयासों को बाहरी का आयात करने वाले देशों में प्रमुख देशों में शामिल है प्रधानमंत्री ने यह सही कहा कि विदेश से ही हथियार कधी प्रक्रिया जटिल और लंबी होती है कई बार तो जब तक आयात रक्षा सामग्री हमारे नेताओं और चुनाव तक नहीं पहुंचती उसकी उपयोगिता कम हो जाती है

©Ek villain #रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता

#Nofear

M R Mehata(रानिसीगं )

हर क्षेत्र में प्रतियोगिता हैं #प्रेरक

read more
जय माता दी 
😪😪😪

कांम्पिडीशन इतना बढ गया है 
किसी को अपना दर्द बताए तो 

वो अपने दुःखो का रोने लग 
जाते हैं 

🌺हर क्षेत्र में प्रतियोगिता हैं 🌺

©M R Mehata(रानिसीगं ) हर क्षेत्र में प्रतियोगिता हैं

Ashish Singh

नयी साड़ी में महिला हुयी नसें में #Comedy

read more
mute video

Ek villain

# वन क्षेत्र में संतोषजनक वृद्धि #jail #Society

read more
केंद्र पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी सत्र भी भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के मुताबिक देश में 1 और पेड़ आधारित भूभाग का दायरा पिछले 2 वर्ष में वर्ष 2161 1 किलोमीटर की वृद्धि के साथ कम किलोमीटर तक विस्तृत हो गया इससे पहले 2017 की तुलना में 2019 में जंगल और व्यक्तियों के आवरण में 5188 कल में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी आर्थिक विकास के साथ हरियाली कम बढ़ता ग्राफ जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से निपटने तथा सतत विकास की अवधारणा को अपनाने की दिशा में भारत सरकार के प्रति दिन को प्रदर्शित करता है हालांकि राष्ट्रीय वन नीति के हिसाब से देश में वनों का ना होना अभी भी चिंता का विषय राष्ट्रीय वन नीति 1988 में देश के 33% भूभाग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है रिपोर्ट के अनुसार अब तक देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र में का पौधों की स्थिति का जायजा लेने वाली यह रिपोर्ट 2019 में जारी की गई थी और में जानकारी दी गई रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश कर्नाटक राज्य हैं जिन्हें पिछले दो दशक में अपने प्रदेश में हरियाली बढ़ाने में देश में सबसे आगे रहे हैं वहीं क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र मध्य प्रदेश में है जबकि प्रतिशत में हिसाब से सबसे ज्यादा आगे है ऐसे ही संयुक्त राष्ट्रे रिपोर्ट के अनुसार तीन दशक से दुनिया भर में मैं पिछले तीन दशकों से लगे दुनिया भर में एक अरब एकड़ से ज्यादा जंगल नष्ट हो गए हैं तब भारत में वन क्षेत्र बढ़ने की खबर उत्साहित करती है गौरतलब है कि वनों की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का संकल्प लिया जाए

©Ek villain # वन क्षेत्र में संतोषजनक वृद्धि 

#jail

Ek villain

#स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ती आत्मनिर्भरता Love #Society

read more
कोरोना महामारी के उपरांत वैश्विक स्तर पर हमने यह सीख मिली है कि स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ बनाना चाहिए महामारी काल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह सभी देशों के स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली खुलकर सामने आई बाद में भारत में इस देश में काफी प्रयास किया गया फिर भी इस संबंध में व्यापक प्रयासों की आवश्यकता है ऐसे में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हमने अपने देश में स्वास्थ्य सेवाओं का विश्लेषण करना चाहिए ताकि इस में सामूहिक सुधार की दिशा में अपेक्षित निर्णय लिया जा सके उल्लेखनीय है कि हमारे देश में त्रिस्तरीय स्वस्थ प्रणाली है ग्रामीण स्तरीय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला स्तर पर अस्पताल होता है इसमें सभी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है क्योंकि हमारे देश में दो तिहाई से अधिक जनसंख्या गांव में बसती है में स्वास्थ्य सुविधाओं की आज भी अभाव है कि अधिकतर केंद्र में चल रहे हैं वह सीएचसी पर विशेष चिकित्सकों की कमी के चलते आम जनता के कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है श्वेत पत्र जारी किया गया था वह स्वस्थ स्वस्थ भारत में शामिल करते हुए भारत के विस्तार और प्रयोगशालाओं की क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता भी बताता है ताजा रैंकिंग में आठवें स्थान पर है जो चिंताजनक है

©Ek villain #स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ती आत्मनिर्भरता

#Love

Ek villain

#निर्यात क्षेत्र में नई उपलब्धियां #Hope #Society

read more
भारत ने इस वित्त वर्ष यानी 2001 की सर बारिश के दौरान 31 मार्च तक 400 अरब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले के माल में नियंत्रक से रखा गया जिसमें 9 दिन पूर्व ही पूरा कर लिया 2020 के दौरान ये आंकड़े 292 अरब अमेरिकी डॉलर का था जाहिर है कि निर्यात के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि एक मील का पत्थर साबित होगी यह उपलब्धि हासिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोलियम उत्पाद शामिल है उसकी अर्थव्यवस्था का विकास भी उतना ही अधिक होता है दुनिया के बहुत से देश मजबूत नहीं आ के बल पर अपने विकास को गति दे पाए यह सोच भारत के लिए भी सही साबित हो रही है कि अगर हम निर्यात की गति देंगे तो इससे हमारे देश के विभिन्न स्थापित होंगे और विभिन्न वस्तुओं के निर्माण में तेजी आएगी इससे देश के व्यापक वृद्धि में होगी देश में रोजगार बढ़ेगा ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरियां मिलेगी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी इस देश आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में आगे बढ़ेगी इसलिए निर्यात की जब बात की जाती है तो इसकी आंकड़ों पर सबसे नजर आती है इसे युद्ध के समय विश्व की स्थितियां बदल रही है उस पर कोई पाबंदी लगाना रूस के पश्चिमी देशों से संबंध होने हैं इन परिस्थितियों में भारत अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने दृढ़ संकल्प पर प्रतिभा के साथ आगे बढ़ रहा है निर्यात में आए सभी भारी उछाल पीछे मोदी सरकार की कुशल रणनीति काम आ रही है इसी राज्य और जिला दोनों स्तरों पर निर्यात आयोग उत्पादन और वस्तुओं की शामिल किया जा रहा है कैसे उनके निर्यात को बढ़ाया जाए इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है सरकार पर इस पर भी नजर बनाए रखे हुए हैं कि इरादों की समस्याएं और नहीं कैसे दूर की जाए

©Ek villain #निर्यात क्षेत्र में नई उपलब्धियां

#Hope

Pradeep Phandan

#HappyMusic महिला सशक्तिकरण की दौड़ में #ज़िन्दगी

read more
mute video

pk

महिला जागरुकता अभियान के बारे में #Life_experience

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile