Find the Latest Status about कहाँ से आए बादल काले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कहाँ से आए बादल काले.
Satish Kumar Meena
White ये बादल!तुम यूं ही ना, अपने जाम छलकाया करो। महफिल जमने में देर है,, वक्त का अंदाजा लगाया करो।। 🌨️🌨️🌨️🌨️🌨️ ©Satish Kumar Meena ये बादल!
ये बादल!
read moreHimanshu Prajapati
Unsplash पसंद है सबको गोरे गोरे गाल, नागिन से लहराते काले काले बाल, प्रेमिका से पूछे गए हर छोटे-बड़े सवाल, बस ऐसे ही शुभकामनाएं पसंद आए ये नया साल...! ©Himanshu Prajapati #snow पसंद है सबको गोरे गोरे गाल, नागिन से लहराते काले काले बाल, प्रेमिका से पूछे गए हर छोटे-बड़े सवाल, बस ऐसे ही शुभकामनाएं पसंद आए ये नया
#snow पसंद है सबको गोरे गोरे गाल, नागिन से लहराते काले काले बाल, प्रेमिका से पूछे गए हर छोटे-बड़े सवाल, बस ऐसे ही शुभकामनाएं पसंद आए ये नया
read moreAnjali Singhal
White "नज़र कहाँ से आए जब नज़र में ही आप समाए! नज़र की ये चोट है गहरी आपकी प्रीत ही शायद इसे भर पाए!!" ©Anjali Singhal "नज़र कहाँ से आए जब नज़र में ही आप समाए! नज़र की ये चोट है गहरी आपकी प्रीत ही शायद इसे भर पाए!!" #AnjaliSinghal #nojoto
"नज़र कहाँ से आए जब नज़र में ही आप समाए! नज़र की ये चोट है गहरी आपकी प्रीत ही शायद इसे भर पाए!!" #AnjaliSinghal nojoto
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White नभ में काले बादल आये, अपने संग बारिश लाए। हवा संग इठलाते बादल, हवा संग ये पानी लाए। देखो काले बादल आये, कहा से और ऊपर जाएं। कितने पास बादल आये, हमको छूने बादल आये। किसने दिया पता मेरा, मेरे घर को बादल आये। देखो मुझपे गरज रहे हैं, संग अपने अंधेरा लाए। किसने छेद किया इसमें, जो बूँद-बूँद पानी गिराए। देखो काले बादल आये, नभ में काले बादल आये। इसको किसने बुलाया है, आंधी संग बिजली लाए। देखो कितने पास ये बादल, जैसे देखो पेड़ों को छू जाएं। ©theABHAYSINGH_BIPIN #badal #kavita #barish नभ में काले बादल आये, अपने संग बारिश लाए। हवा संग इठलाते बादल, हवा संग ये पानी लाए।
Parasram Arora
Unsplash बादलों से टूट कर एक बार मै समुन्दर की गहराई मे सिमट गई थीं ज़ब मुझे ढूढ़ने तब मेरा पितृपुरुष वो बादल अपने घर से निकला ©Parasram Arora पितृ पुरुष बादल
पितृ पुरुष बादल
read moreJiwan Kohli
White आज की आबो हवा, कुछ यूं दिन भर कहीं गुमसुम सी खामोश बैठी रही, जैसे किसी पंछी का आशियाना रैकून के हमले से क्षत–विक्षत हो गया हो, जिसे समेटने वाला कोई शेष नहीं, आंखों में एक ठहराव सा है, जैसे समय अचानक अपनी गति भूल गया हो, और हृदय में जैसे संसार की सारी चट्टानें आ धसी हो, अंतःकरण की वेदना से रोम रोम छननी होकर कंठ और स्वास की लय, क्रंदन में तब्दील होने को उत्सुक है, यह जीवन की कैसी आपाधापी है।। ©Jiwan Kohli #sad_quotes Sarfraz Ahmad writer Cs Thakur गुमनाम broken_heartz बादल सिंह 'कलमगार'
#sad_quotes Sarfraz Ahmad writer Cs Thakur गुमनाम broken_heartz बादल सिंह 'कलमगार'
read moreनवनीत ठाकुर
तेरे प्यार की जो कभी शमा जलती थी मेरे अंदर, वही शमा राख हो गई है, और अब जल रहे हैं हम। वो तुझसे मिलकर जो रास्ते थे रोशन, अब उसी अंधेरे में खुद को खोते हैं हम। खुदा से अब क्या मांगें नवनीत, ये लम्हे कहाँ जाएं, जो कभी थे मोहब्बत, अब वही तमाशा बने हैं हम। ©नवनीत ठाकुर #खुदा से अब क्या मांगें नवनीत, ये लम्हे कहाँ जाएं, जो कभी थे मोहब्बत, अब वही तमाशा बने हैं हम।
#खुदा से अब क्या मांगें नवनीत, ये लम्हे कहाँ जाएं, जो कभी थे मोहब्बत, अब वही तमाशा बने हैं हम।
read moreSunil Kumar Maurya Bekhud
बादल आसमान में धुआँ धुआँ सा कर गए उड़ते बादल कहीं रंग है श्वेत कहीं पर लगते श्यामल श्यामल उलझ गया है मन बेचारा देख उन्हें घबराया उनके बीच चमकती बिजली देखा तो चकराया जब लड़ते हैं आपस में वो शोर बहुत हैं करते चोट लगी घायल हो जाते उनके आँसू झरते बेखुद उनका रोना धोना लाता बहुत तबाही बाढ़ में राहें डूब गई तो परेशान है राही ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #बादल
DR. LAVKESH GANDHI
Maa कहाँ हो लिखो माँ कभी तो मिलो माँ कैसी हो बताओ माँ मिलने तो आओ माँ कितनी दूर हो माँ मेरे पास आओ माँ हर सांस पर कर्ज है तेरा माँ फिर से चुकाने का मौका दो माँ जिंदगी में नहीं सोचा था कभी माँ आप भी मुझे छोड़ कर चलीं जाएंगी माँ ©DR. LAVKESH GANDHI #माँ # #मेरी माँ कहाँ हो #
माँ # मेरी माँ कहाँ हो #
read more