Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ट्रांसलेशन Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ट्रांसलेशन from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ट्रांसलेशन.

Stories related to ट्रांसलेशन

    LatestPopularVideo

Jai Singh

ये पिछली पोस्ट के कैप्शन का ट्रांसलेशन ही है, तो अब कैप्शन मे क्या लिखें. ऐसे ही काम चला लीजिये इस बार😁😁😁 #yqdidi #yqbaba #yqquotes yqre #yqdada #yqhindi #yqlove #yqrestzone

read more
क्यों लिखता हूँ

कुछ भी करने के लिए उसकी प्रेरणा पर सवाल उठाना चाहिए। यहां तक ​​कि लेखन। क्या हम पसंद और टिप्पणियों के लिए लिखते हैं....या अधिक से अधिक लोगों के अनुमोदन के लिए।
व्यक्तिगत रूप से मैं संतुष्ट और खुश महसूस करता हूं जब कोई व्यक्ति मेरी रचना को पर्याप्त रूप से महसूस करता है और उसपर मुझसे चर्चा करता है। या मेरे लेखन की आलोचना करता है, जो लगभग हर बार मुझे सुधारने में मदद करता है। मैं आखिर सिर्फ एक नौसिखिया लेखक हूँ।
मैं लिखता हूं क्योंकि मुझे संवाद करना और लोगों से बातचीत करना पसंद है। भले ही मेरे पास लेखक कहलाने लायक होने की कोई काबिलियत नहीं है, फिर भी मुझे यह पसंद है जब मैं कुछ ऐसा लिख ​​पाता हूं जो मुझे खुद को ही महीनों बाद भी पसंद आता है।
उस प्यास को बनाए रखने के लिए, बेहतर करने और बेहतर सीखने की इच्छा को प्रोत्साहित करते रहने के लिए, मैं खुद से सवाल करता रहता हूं कि मैं जो कुछ भी लिखता हूं या बोलता हूं या करता हूं, तो क्यों करता हूँ, क्या कहता हूं, क्यों जरूरी है, और ये की क्या इससे बेहतर किया जा सकता था. मेरे मकसद, मुझे परिभाषित करते हैं....मुझे प्रेरित करते हैं, उन्हें जान कर समझ कर ही सही दिशा में चलता रह सकता हूँ. ये शायद हर लक्ष्य के किये ज़रूरी है। ये पिछली पोस्ट के कैप्शन का ट्रांसलेशन ही है, तो अब कैप्शन मे क्या लिखें. ऐसे ही काम चला लीजिये इस बार😁😁😁
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqquotes 
#yqre

JALAJ KUMAR RATHOUR

सानिध्य शर्मा, होस्टल का बेटा और हम सब का चहेता,रूममेट हमारी जान और होस्टल की छत पर लगने वाली महफ़िल की शान, हमारा कुमार शानू, आज भले ही हम #जलज

read more
खूबसूरत लोग सानिध्य शर्मा, 
होस्टल का बेटा और हम सब का चहेता,रूममेट हमारी जान और होस्टल की छत पर लगने वाली महफ़िल की शान, हमारा कुमार शानू, आज भले ही हम साथ  नही है मगर हमे ये एहसास नही है, जिंदगी ने इसकी हर बार ली, और इसने दी भी शौक से, 
भले ही कुछ भी हो मगर इसके हर खुशी और गम में इसके साथ पूरा होस्टल था और रहेगा, 
इससे हमने हमेशा  यही कहा फ़िक्र न कर तेरा टाइम आएगा"
सच मे यार हमारे उन दिनो का तू एक हिस्सा है
भूले नही भुलायी जाती उस कहानी का किस्सा है
बस यार इतना ही कहूंगा शुक्रिया तेरा 
हमारे रूम मे आने के लिए, 
हर रात बिस्तर उठा कहीं और जाने के लिए, 
छत वाली महफिल सजाने के लिए, 
हम मे घुल जाने के लिए, 
इंग्लिश से हिन्दी ट्रांसलेशन कर समझाने के लिए, 
दवाईयों का स्टॉक जमाने के लिए, 
यार बस तू ताउम्र ऐसे ही मुस्कराता रहा कर, 
जिंदगी बहुत थोडी है न कर फ़िक्र, 
जन्मदिन की शुभकामनाए 
शानू भाई
...... #जलज कुमार सानिध्य शर्मा, 
होस्टल का बेटा और हम सब का चहेता,रूममेट हमारी जान और होस्टल की छत पर लगने वाली महफ़िल की शान, हमारा कुमार शानू, आज भले ही हम

Vikrant Rajliwal Show

प्रिय मित्रों , अमेजन किंडल ने मेरी पुस्तक "पैसो की अहमियत" को स्वीकृति प्रदान कर प्रकाशित कर दीया है जो मेरी इंगलिश ट्रांसलेशन किताब "Valu #Amazon #मोटिवेशनल #amazonkindle #moneymatters #vikrantrajliwal #newbook #financialfreedom #ValueOfMoney #personalfinance #PessonKiAhimiyat #MoneyWisdom

read more

entertainment intertenment&intertenment

बहुत पुरानी बात है शायद!पर आज भी जिंदा है. आज से 30 साल पहले, 2 अक्टूबर 1990 को रेखा के पति मुकेश की आत्महत्या से मृत्यु हो गई... मुकेश के #yqhindi #yqquotes #सुभाष_घई ने #अनुपम_खेर ने #शोटाइम ने #सिनेब्लिट्ज़ ने

read more
                         हक़ीक़त कौन जाने🙂



                    (आज के कैप्शन में) बहुत पुरानी बात है शायद!पर आज भी जिंदा है.

आज से 30 साल पहले,
2 अक्टूबर 1990 को रेखा के पति मुकेश की आत्महत्या से मृत्यु हो गई...

मुकेश के

Unconditiona L💓ve😉

#gkfirst विभिन्न राज्यो के मुख्य नृत्य Trick’s ► केरल के लोकनृत्य Trick: करेले कि कथा ( केरल = कथकली kathakali_kerala ) ► पंजाब के लोकनृत #cinemagraph

read more
सुनो प्रिय
मेरे आँखों के
दर्पण में तुम हो
मेरी साँसो की धड़कन
में तुम हो, हाँ तुम्ही
मेरा प्रेम
मेरा समर्पण हो 
दिल में हो..( ❤ ).तुम
पूनम की चांदनी रात हो,
सितारों की बारात हो,
पूस की रात हो और
कोई न आस पास हो।
तेरे सिवा कोई न खाश हो,
तुम ही हर पल आस पास हो।
तेरे लबो पे दूजा न कोई नाम हो,
मेरे नाम के आगे तुम्हारा ही नाम हो।
तेरे आंखों मैं कोई और उम्मीद न हो,
मेरे आंखों मैं तेरे सिवा कोई न तसवीर हो।
पास भी हो तुम, दूर भी हो तुम,
जीत भी तुम,हार भी तुम ही हो।
मूकद्दर भी तू  सिकंदर भी तू,
उम्मीद भी तू   हताश भी तू।
हर पल में तू    हर दिन में तू,
हर शाम में तू   हर रात में तू।
मेरे लिए सपना भी तू   मेरे लिए अपना भी तू,
मेरे हर रूह मैं तूओर   मेरे हर एक साँस मैं तू। #gkfirst


विभिन्न राज्यो के मुख्य नृत्य Trick’s

► केरल के लोकनृत्य Trick: करेले कि कथा ( केरल = कथकली kathakali_kerala )
► पंजाब के लोकनृत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile