Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छत्तीसगढ़ी प्रेम गीत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छत्तीसगढ़ी प्रेम गीत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

    LatestPopularVideo

Abhay Pratap

छत्तीसगढ़ी गीत #जानकारी

read more

Manoj Kumar.....

छत्तीसगढ़ी गीत

read more

Leeladhar thakur

छत्तीसगढ़ी गीत फूल के गजरा

read more

Leeladhar thakur

छत्तीसगढ़ी गीत - मोर सपना के घर

read more

Brajesh Kumar Bebak

Parasram Arora

प्रेम गीत......

read more
मेरे पास  क्या है?
जो मैं  दें सकता  हूँ    तुम्हे  आज हमारी इस वैवाहिक. सालगिरह पर
क्यों न हम  इस  बात  को लेकर
चर्चा करे   और  चर्चा क़े बाद थोड़ी
सी   थोथी  बहसभी क़र ले
और ज़ब इसक़े बावजूद भी  अगर  सार
कुछ भी न निकल पाया  तो अच्छा होगा मैं
तुम्हारे लिए  एक ऐसा प्रेम गीत लिखूं  जो गा  सकेगा मेरे प्रेम को   तुम्हारे  ह्रदय मे  तब तक
ज़ब तक  इस  विश्व  का   पुनःनिर्माण  नहीं हो जाता

©Parasram Arora प्रेम गीत......

arvind bhanwra

प्रेम गीत ।

read more
राहे मन सुगम संगीत का, 
आलाप सा बन जाए
हो कोई वैरी नगरी मे 
प्रेम का गीत सुनाए।

arvind bhanwra प्रेम गीत ।

जिंदगी का जादू

#प्रेम गीत

read more
सोचते रहने से हल नहीं आएंगे
 यह दिन लौट कर कल नहीं आएंगे
जो सूखी हैं आंखें बिरहा ग्रीष्म में
 इन कुओं में अब जल नहीं आएंगे

 पनघट पर गागर एक फूटा हुआ
जैसे हो दिल कोई टूटा हुआ
 पांव जल में नहीं वह महावर रंगे
 पानी में भी कमल नहीं आएंगे #प्रेम गीत

HANAMANT YADAV (कवीराज)

प्रेम गीत...

read more
तुझवीना..

तुझवीना माझे मना, काही कसे हे समजेना.
सांगायाचे कसे तुला,  मला सखे हे उमजेना.
जीव बेधूंद झाला,
नजरेत कैद झाला,
धावुन ये आता प्रिये, 
हाक ही तू ऐक ना... तुझ्यावीना माझे मना...

शोधू कुठे सांग तुला, माझ्या रे प्रित फुला.
आठवतो तुच मला, श्वास ही माझा थांबला.,
तुझ्यावीना दिस सुना,
रात सुनी क्षण ही सुना,
जगू कसे तुझ्यावीना ,
एक ना साजना, साद ही एक ना,
तुझ्यावीना माझे मना, काही कसे समजेना...


कविराज...© प्रेम गीत...

गुलशन गुलज़ार

प्रेम गीत #Shayari

read more
काश तू मेरे हिस्से में होती अगर,
दो जिस्म और एक जान होती मगर,
तेरे हर एक बातिल न पहचाने हम,
अगर पहचान जाते न रोते हम।

जुदाई रही तेरे इंतजार में,
तेरा सजदा किया हर इतवार में,
तेरे इश्क़ में खुद को बेगाना किया,
पहले पागल थे तो अब दीवाना किया,
गलतफहमी बड़ी पाल रखे थे हम,
तुझे पाएं और तेरे हो जाएं हम,
तेरे हर एक बातिल न पहचाने हम,
अगर पहचान जाते न रोते हम।

खुद से ज्यादा हमने चाहा तुझे,
आग दिल में लगी वो कैसे बुझे,
एक दिन मिलोगी तो रो दोगी तुम,
हाल अपना बताएंगे तुमको हम,
एक तरफा इश्क़ करते है हम,
राहें इश्क़ की क्या हैं न समझोगी तुम,
तेरे हर एक  बातिल न पहचाने हम,
अगर पहचान जाते न रोते हम।

इश्क़ जिस्मो से हम करते नही,
अगर जिस्मो से करते तो वो इश्क़ नही,
तुझको पाया नही साथ है तेरा गम,
इश्क़ है जो तुमसे न होगा वो कम,
मशवरा है मेरा याद करलो सभी,
इश्क़ करना नही प्यार करलो सभी,
याद तेरी दिल से मिटायेंगे हम,
महफ़िल में तेरी न आएंगे हम,
तेरे हर एक बातिल न पहचाने हम,
अगर पहचान जाते न रोते हम। प्रेम गीत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile