Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मटक्का का पुल का पानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मटक्का का पुल का पानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मटक्का का पुल का पानी.

    LatestPopularVideo

Sujeet Bharati

पानी पुल को छुने लगा 😱🔥 #Memes

read more

kumar vimlendu

मांझी का पुल

read more

Sunil Maheshwari

कामयाबी का पुल #creativeminds #विचार

read more
जिदंगी भी सड़क की तरह होती है, 
सड़क कभी सीधी नहीं होती,
कुछ दूर चलने के बाद मोड़ अवश्य आता है,
इसलिये धैर्य और साहस के साथ चलते रहिए,
कुछ दूर तलक एक सुख़द मोड़ 
आपका इंतजार कर रहा है।
यारो,लोग तो तुम्हारी राह में हमेशा पत्थर ही फेंकेगें,
अब ये तुम्हारे ऊपर निर्भर करता है,
कि तुम उन पत्थरों से क्या बनाते हो,
मुश्किलों की दीवार...?
या कामयाबी का पुल..?
दीवार बनाओगे तो रास्ता दुश्वार होगा,
पुल बनाओगे तो रास्ता आसान बनेगा।
किसी को बहस से जीतने के बजाय, 
अपने मौन से पराजित करो, क्योंकि,
जो आपके साथ सदा बहस करने के लिए,
हमेशा तत्पर रहता है, वो आपके मौन को 
कभी भी सहन नही कर सकेगा।
दोस्तों लाइफ एक स्टोरी है,
अब ये आपके ऊपर है कि,
किसी और की पढ़नी है 
या खुद की लिखनी है।

©Sunil Maheshwari कामयाबी का पुल
#creativeminds

कुन्दन सिंह चौहान

उम्मीदों का पुल... #kc

read more
इस पार जिन्दगी,
 और उस पार नसीब..
 मध्यस्ता करती बीच में,
वक्त नाम की एक नदी।
जिसका प्रवाह इतना तीव्र,
कि बहा ले जाता है,
हर पल अपने साथ।
कभी ताकती है जिन्दगी,
उस पार नसीब को,
कभी तरस खाती है नसीब,
जिंदगी की नाकाम कोशिशों पर।
फिर असफलताओं , अनुभवों,
सब्र और कोशिशों की नीव पर,
बनता है उम्मीदों का ऐसा पुल,
जो वक्त के उफान को शांत कर,
 पाटने की कोशिश करता है,
जिंदगी और नसीब की,
गहरी खाई को।
#kc उम्मीदों का पुल... #kc

Ajay Bishwas

# माँ~~~~~रिश्ते का पुल

read more
गर दुनिया गुलशन है
तो माँ सबसे खूबसूरत गुल है
माँ तो रिश्ते का
सबसे मज़बूत पुल है # माँ~~~~~रिश्ते का पुल

Dinesh Kumar

गंगा बैराज का पुलDinesh Kumar# #ज़िन्दगी

read more

Akanshi Mittal

#हम दोनों के बीच का पुल# #poem #nojotophoto

read more
 #हम दोनों के बीच का पुल#

Shashi Bhushan Mishra

#ये पुल है आने जाने का# #कविता

read more
मोहब्बत को नजर लग जाये ना ज़ालिम ज़माने का, 
लगा रखी है कुंडी हमने दिल के कैदखाने का,

गुजरना,घूरना,तकना सदा ही एक खिड़की को ,
दिखा सकता है तुमको रास्ता भी जेलखाने का,

बड़े मायूस होगे टूटा दिल जब साथ लाओगे,
जन्म भर की तड़प,बेचैनियां ज्युँ पागलखाने का,

न दौड़ो तेज संकरा रास्ता है ये बहुत नाजुक,
सँभलना भी बहुत मुश्क़िल है ख़तरा जान जाने का,

जो डूबे हैं निकलने का तरीक़ा भी उन्हें आता,
ये पुल है दो दिलों के बीच केवल आने जाने का,

है जिनका शौक हरदम खेलना ख़तरों से है "गुंजन",
उन्हें मालूम है दरिया के भी उस पार जाने का,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' 
       चेन्नई,तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #ये पुल है आने जाने का#

govind bundelkhandi

पीने का पानी भईया पीने का पानी

read more

akshay sharma

पुल

read more
तेरे किनारे आने का मन तो बहुत है,बस तूने सारे पुल तोड़े दिए। #NojotoQuote पुल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile