Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुगलसराय Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुगलसराय from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुगलसराय.

    LatestPopularVideo

Adv Di Pi Ka

उत्तर प्रदेश में मुगलसराय एक शहर का नाम है, जिसकी पहचान देश के दुसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी आप है। आपको शत शत नमन एक कर्मठ #story

read more
We want Freedom  देश को आजादी चाहिए,
जाति,वर्ण व्यवस्था से भी आज है।
किसान को कर्ज से आजादी की आज भी गुहार हैं,
सेना के जवानों का आज बुरा हाल है,
देश के युवा जवान को पक्के भविष्य की तलाश हैं,
आजादी के बाद भी,
अगर मां बहन बेटियां सुरक्षित नहीं,
अगर कानून हाथ में लेना ही स्वतंत्रता हैं,
ऐसे आजादी पर धिक्कार हैं। उत्तर प्रदेश में मुगलसराय एक शहर का नाम है,
जिसकी पहचान देश के दुसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी आप है। आपको शत शत नमन एक कर्मठ

AS Sabreen

#december#day19#दिसंबरकीएकरात दिसंबर की रातें है, सर्दियों का आलम है, और देश है कि जून कि दुपहरी सा तप रहा। बेहिसाब किया विकास इन्होंने धर्

read more
दिसंबर की रातें है, सर्दियों का आलम है,
और देश है कि जून कि दुपहरी सा तप रहा।
बेहिसाब किया विकास इन्होंने धर्म के हर मुद्दे में,
लेकिन देश की उन्नति में योगदान बिल्कुल ठप रहा।

मुगलसराय से दीनदयाल। इलाहाबाद से प्रयागराज।
शिक्षा, बेरोजगारी, चिकित्सा अरे छोड़ो फिजूल है।
अर्थव्यवस्था कहां मायने रखती है इनके लिए,
रुपया कौड़ी के भाव भी इनको क़ुबूल है।
ऊपर से वो जनसभाएं भी करने से नहीं थक रहा।
और देश है कि जून कि दुपहरी सा तप रहा।

उन्नाव,कठुआ,निर्भया और जाने कितने ही,
इंसाफ की तलाश में अब तक भटक रहे है।
गाय की कीमत इंसान से बढ़कर हो जहां,
उस देश के वासी सचमुच सनक रहे है।
सुकून-ए-वतन से ज्यादा सीएए,एनआरसी,जरूरी है,
जबकि गली गली में विद्रोह भड़क रहे है।
शिक्षा के मंदिर में लाठियां चल रही है,
लखनऊ,दिल्ली,मैंगलूरू,शहर के शहर दहक रहे है।
फिर भी हर आवाज अनसुनी कर वो अपनी ही मंत्र जप रहा।
और देश है कि जून कि दुपहरी सा तप रहा है। #December#Day19#दिसंबरकीएकरात

दिसंबर की रातें है, सर्दियों का आलम है,
और देश है कि जून कि दुपहरी सा तप रहा।
बेहिसाब किया विकास इन्होंने धर्

Adv Di Pi Ka

मेरे नानाजी की आज जयंती है। ये इंसान आम नहीं है! इनके संघर्ष की कहानी भी रोचक है। पांच पुत्री दो पुत्र के पिता ही नहीं! वरन् एक समाजिक कार्य

read more
Happy Birthday Dear Nanaji😘 मेरे नानाजी की आज जयंती है।
ये इंसान आम नहीं है!
इनके संघर्ष की कहानी भी रोचक है।
पांच पुत्री दो पुत्र के पिता ही नहीं!
वरन् एक समाजिक कार्य

कवि राहुल पाल 🔵

#LalBahadurShastri ((( लाल को पाल की एक छोटी भेंट ))) 2 अक्टूबर 1904 को जब अद्भत सुखद मुहूर्त था बना । माँ रामदुलारी ने मुगलसराय में ल #Nojotochallenge #कविता #nojotopoetry #nojotohindi #nojotoquotes #nojotoapp #nojotonews #nojotohindishayari

read more
जय जवान, जय किसान  ((( लाल को पाल की एक छोटी भेंट ))) 

2 अक्टूबर 1904 को जब अद्भत सुखद मुहूर्त था बना ।  
माँ रामदुलारी ने मुगलसराय में लालो का था लाल जना ।।
था कद का छोटा नन्हे  मग़र बाते बड़ी बड़ी वो करता था ।
किस मिट्टी का मैं बना हुआ हूँ सदैव पहचाना करता था ।।
गाँधी जी के विचारों से प्रभावित बने सच्चे अनुगामी थे ।
 अथक प्रयास समृद्धि हेतु  पथिक रूप वह अविरामी थे ।। 
मिर्जापुर की ललिता ने शास्त्री जी का मन था मोह लिया ।
सात फेरों के सातों वचनों का ललिता को था सुमन दिया ।।
प्रधानमंत्री बनकर "जय जवान जय किसान' का नारा दिया ।
भारत पाक के भीषण युद्ध मे देश को अडिग सहारा दिया ।।
 1966 रहस्यपूर्ण से स्वर्ग गए तब भारत मन भी कचोटा था ।
जो हुआ वह क्षतिपूरक था पर भाग्य को किसने मेटा था ।।
आपके निश्छल निःस्वार्थ देशप्रेम को पूरा विश्व सत्कार करे ।
आपके इस महान व्यक्तित्व को " राहुल"बारम्बार प्रणाम  करें ।।

""आप और आपकी मेहनत,आपके विचार ,आपके
 अनवरत प्रयास  हम सभी के हृदय में सदैव अमर रहेंगे "" #LalBahadurShastri 
 ((( लाल को पाल की एक छोटी भेंट ))) 

2 अक्टूबर 1904 को जब अद्भत सुखद मुहूर्त था बना ।  
माँ रामदुलारी ने मुगलसराय में ल

Abhishek Vishwakarma

शास्त्री जी के जन्म दिवस पर एक गीत सुनाने आया हूँ। उनका एक छोटा सा परिचय तुम्हें कराने आया हूँ।। जन्म हुआ द #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqquotes #लालबहादुरशास्त्री #AbhishekKiKalamSe

read more
शास्त्री जी के जन्म दिवस पर... 
           👇👇
            (Caption) 
              शास्त्री जी के जन्म दिवस पर 
            एक गीत सुनाने आया हूँ। 
उनका एक छोटा सा परिचय 
                 तुम्हें कराने आया हूँ।। 
जन्म हुआ द
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile