Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिसंबरकीएकरात Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिसंबरकीएकरात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 3 Stories

AS Sabreen

#december#day19#दिसंबरकीएकरात दिसंबर की रातें है, सर्दियों का आलम है, और देश है कि जून कि दुपहरी सा तप रहा। बेहिसाब किया विकास इन्होंने धर्म के हर मुद्दे में, लेकिन देश की उन्नति में योगदान बिल्कुल ठप रहा। मुगलसराय से दीनदयाल। इलाहाबाद से प्रयागराज।

read more
दिसंबर की रातें है, सर्दियों का आलम है,
और देश है कि जून कि दुपहरी सा तप रहा।
बेहिसाब किया विकास इन्होंने धर्म के हर मुद्दे में,
लेकिन देश की उन्नति में योगदान बिल्कुल ठप रहा।

मुगलसराय से दीनदयाल। इलाहाबाद से प्रयागराज।
शिक्षा, बेरोजगारी, चिकित्सा अरे छोड़ो फिजूल है।
अर्थव्यवस्था कहां मायने रखती है इनके लिए,
रुपया कौड़ी के भाव भी इनको क़ुबूल है।
ऊपर से वो जनसभाएं भी करने से नहीं थक रहा।
और देश है कि जून कि दुपहरी सा तप रहा।

उन्नाव,कठुआ,निर्भया और जाने कितने ही,
इंसाफ की तलाश में अब तक भटक रहे है।
गाय की कीमत इंसान से बढ़कर हो जहां,
उस देश के वासी सचमुच सनक रहे है।
सुकून-ए-वतन से ज्यादा सीएए,एनआरसी,जरूरी है,
जबकि गली गली में विद्रोह भड़क रहे है।
शिक्षा के मंदिर में लाठियां चल रही है,
लखनऊ,दिल्ली,मैंगलूरू,शहर के शहर दहक रहे है।
फिर भी हर आवाज अनसुनी कर वो अपनी ही मंत्र जप रहा।
और देश है कि जून कि दुपहरी सा तप रहा है। #December#Day19#दिसंबरकीएकरात

दिसंबर की रातें है, सर्दियों का आलम है,
और देश है कि जून कि दुपहरी सा तप रहा।
बेहिसाब किया विकास इन्होंने धर्म के हर मुद्दे में,
लेकिन देश की उन्नति में योगदान बिल्कुल ठप रहा।

मुगलसराय से दीनदयाल। इलाहाबाद से प्रयागराज।

Pratibha Dwivedi urf muskan

"दिसंबर की एक रात" नहीं हर रात कहीं ना कहीं ... कोई लड़की.. अपने बीमार  वृद्ध पिता , छोटे भाई या अपने परिवार का एकमात्र सहारा बनकर ... मजबूरी में निकलती है.. घुप्प अँधेरी रात में....दवा लेने के लिए..., रात में  दिखे कोई लड़की.. तो घर तक उसको.. सकुशल पहुँचा देना...ओ लड़को माँ के बेटे बनकर.. इंसानियत निभा देना.. हौसला लड़की का बढ़ा देना...!!
"लड़की को शिकारी नहीं संस्कारी नजरों से देखिए"
लेखिका प्रतिभा द्विवेदी "मुस्कान"© सागर मध्यप्रदेश #दिसंबरकीएकरात #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे#nojotohindi #nojotoofficial #स्वरचितविचार #मेराविचार  Navya sharma Lumbini Shejul Ritika suryavanshi pooja negi# anjali jain

Anit kumar kavi

दिसंबर की एक रात कुछ ऐसा हुआ ना वो काबु में रहें ना हम सर्द मौसम था हवाएं भी सर्द थी इस तरह से एक हो गये हम । #दिसंबर#चैलेंज #नोजोतोहिंदी #नोजोतोएप #दिसंबरकीएकरात

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile