Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गुजरे दिन शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गुजरे दिन शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुजरे दिन शायरी.

Stories related to गुजरे दिन शायरी

    LatestPopularVideo

Chintoo Choubey

गुजरे दिन

read more
मेरी खता मुझे ही मालूम नहीं,
बस कसूरवार हर बार साबित होता हूँ,
दिल को कोई समझ नहीं पाता,
क्या गंवार एक मैं ही हूँ,
अब शाखें भी जवाब मांगती है,
कपोलों को देखे दिन गुज़र गए, गुजरे दिन

प्रदीप नागर

गुजरे दिन

read more
किसी के लिए हम भी 
खास थे
ये गुजरे दिनो की 
   बात है____ गुजरे दिन

Surya Ghoshal

गुजरे दिन

read more
आज फिर से चिडियो की चहचहाट सुनी मैने
बिसरे जमाने की कुछ
फुसफुसाहट सुनी मैने

आज दिल लौट गया फिर बचपन की ओर
बहुत दिनो बाद फिर कही खुशियो की सरसराहट सुनी मैने गुजरे दिन

RK SHUKLA

गुजरे दिन

read more
Tunnel  इन दरफ्तों में देखने से कहा वो मिलें हैं
जो बरसों पहले के सिलसिले हैं
prk गुजरे दिन

Anita Najrubhai

#4linepoetry #गुजरे हुये दिन #ज़िन्दगी

read more
सर्दी नवंबर  धुप  इश्क से
प्यार हो जाए  तो  नवंबर का
महीना खुबसूरत लगता है 
धूप और सर्दी मे  उसके साथ 
इश्क की बातें   करना   और उन्ही 
यादों  को  एक तस्वीर में देखते हैं 
तो  वो गुजरे हुए  दिन 
याद आजाते हैं

©Anita Najrubhai #4linepoetry #गुजरे हुये दिन

Santosh Verma

गुजरे दिन.. #waterfall&Stars

read more
फुर्सत ही कहां अब किसी को,

जो हमारा जिकर करे।

करवट ले चुका वक्त यहां,

क्या कोई फिकर करे।।

सोचता हूं कि भूल मेरी क्या थी?,

जो ,लोग मुझे यूं भूल गए।

वाकई  क्या मैं इतना बुरा हूं!,

जो लोग गूलर के फूल भए।।

पहले तो लोग ऐसे न थे,

हर तरफ प्यार बस प्यारे से हम थे।

दो क्या चार गुना खुशियां थीं,

चमकते चेहरे लेकिन नजारे गम के कम थे।।

आखिर!कुछ पल में क्या हुआ,

जो यूं सब बदल गया।

हांकने को तो लोग लंबी हांकते थे,

शायद वो वक़्त अब निकल गया।।

written by (संतोष वर्मा)

आजमगढ़ वाले..खुद की ज़ुबानी... गुजरे दिन..

#Waterfall&Stars

Pragati

गुजरे हुए दिन 👧👧 #nojotophoto

read more
 गुजरे हुए दिन 👧👧

mayur Sharma

#life_quotes राते बीती दिन गुजरे

read more

Vickram

कहां पर मिलेंगे ये गुजरे हुए दिन ,,, #शायरी

read more

Ramnarayan Dhamu

तुम बिन ना गुजरे अब एक भी दिन😣

read more
कहते है प्यार के दर्द की दवा
भी प्यार है।
अब उनको कौंन समझाये की बिन तुम्हारे हर जीत में भी हार हैं।। तुम बिन ना गुजरे अब एक भी दिन😣
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile