Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आधार का विभक्ति प्रयुज्यते Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आधार का विभक्ति प्रयुज्यते from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आधार का विभक्ति प्रयुज्यते.

Related Stories

    LatestPopularVideo

Rohit Bairag

#प्रेम का आधार #कविता

read more
प्रेम का आधार

उस प्रेम का आधार क्या हैं? जो अब तुम किसी से करती हो।
 जो वादे कभी मुझसे किये थे, क्या अब उससे भी करती हो?
उस प्रेम का आधार क्या हैं?  ..............................

चूडिया हाथो की , सिंदूर माथे का तुम्हारा।
पूछता तो होगा , की क्या हक़ है अब तुम्हारा।
रातो की वेदना और विद्रोह ह्रदय में होना।
वो गले में डला मंगलसूत्र भी हिचकता होगा तुम्हारा।
नींद आ जाती है क्या बाहो में किसी की तुमको ?
या मेरी तरह ही करवटे बदलती हो?
उस प्रेम का आधार क्या हैं? .................


टुट कर किसी की बाहो में , क्या वो सुकून मिलता है? 
क्या तुम्हारे प्रेम में,  वो हद से कभी गुजरता है?
आयने के सामने बैठ सृंगार जब तुम करती हो,
तब वो आयना तुमसे क्या सवाल कुछ करता है ?
छूता है जब वो तुमको हाथो से अपने,-2
क्या नजरे अब भी शर्मा के वैसे ही नीचे करती हो?
उस प्रेम का आधार क्या है?............


पूछता तो होगा तुमसे , कल रोज आकर तुम्हरा,
प्रेम की परिभाषा क्या है? क्या था सम्बंध वो हमारा?
कोई किस्सा तो होगा , जो खरोच देता होगा तुमको,
या वो बस कोई महज क्या बचपना था हमारा?
बाते जो कभी मेरे सीने से लग के करती थी-2
क्या बाते वो ही अब भी किसी से करती हो?
उस प्रेम का आधार क्या है ..............

                  
            (रोहित बैराग) #प्रेम का आधार

Vandana Mishra

सुख का आधार, ,,,

read more
सुख  का आधार थर्म ,
धर्म का आधार अर्थ अर्थात धन ,
अर्थ का आधार राज्य,  
राज्य का आधार अपनी इन्द्रियो पर विजय प्राप्त करना, सुख का आधार, ,,,

Dipika Saini

जीवन का आधार

read more
***🎸एक प्रणाम 



कहीं परिणाम बदल देता है़़़़़🙏🙏

जय श्री कृष्ण जीवन का आधार

Love Guru

जीवन का आधार #Talk

read more
चोट आपको लगे और आसूं उसके निकले उसे ही प्यार कहते हैं।

-जीवन का आधार जीवन का आधार

Love Guru

जीवन का आधार #Talk

read more
ज़िन्दगी में जो आपको इंसान बना दे उसी को प्यार कहते हैं।

- जीवन का आधार जीवन का आधार

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

#ज्ञान का आधार

read more
राम भी तुम रहीम भी तुम
दीन दुखियों का संसार भी तुम,
आकाश भी तुम पाताल भी तुम 
सभी के ज्ञान का आधार भी तुम,
तुझमे हर प्राणी हर प्राणियों मे तुम
तुम बिन नहीं कोई इस जग मे,
जल मे भी तुम अग्नि मे भी तुम 
तुम बसे हो हर कण-कण रग-रग मे,
तेरी करूँ क्या मै वंदना
तू तो रोम रोम मे समाया है,
तू है तो सलामत यह जग है
तू है तो कंचन हमारी काया है,
राम भी तुम रहीम भी तुम 
दीन दुखियों का संसार भी तुम,
आकाश भी तुम पाताल भी तुम 
"मधुकर" ज्ञान का आधार भी तुम । #ज्ञान का आधार

Arun Raj (Arun Raj)

जिंदगी का आधार

read more
 जिंदगी का आधार

Anuj Ray

#जीवन का आधार #कविता

read more

Chintoo Choubey

आधार प्यार का

read more
आधार तुमने ऐसा कैसे बना लिया?
मुझे एक झलक से ही नाकाबिल बना दिया,

चंद बातों का इंतजार करता हूँ,
तुम से हो ये बातें इसलिए तकरार करता हूँ,

दुनियावाले अब ये समझने लगे हैं,
कि मैं भी किसी से प्यार करता हूँ,


 आधार प्यार का

Ganesh Din Pal

#संस्कार जीवन का आधार

read more
आजादी हो आजादी हो,
 पर इतनी ना आजादी हो,
 कि बाप कहे बेटा न सुने,
 बेटे की बात सर्वोपरि हो,
 मां प्यार जताएं बेटे से पर ,
आजादी को यूं ना ही लुटाएं ,
आओ समझे कुछ बात यही,
 घर घर की यही तो कहानी है ,
कुछ तुम भी कहो ,
कुछ हम भी कहें,
 बस बात मात्र जुबानी है।
आवारा बनते हैं बालक,
 संस्कार वंश नहीं होता है,
 कुछ रोक लगाओ तुम भी,
 कुछ रोक लगाएं हम भी,
 जीवन की बगिया खिल जाए ,
 बालक का जीवन बन जाए,
आओ कुल में संस्कार जगाएं।

©Ganesh Din Pal #संस्कार जीवन का आधार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile