Find the Latest Status about जहिया बारात तोहार आई from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जहिया बारात तोहार आई.
Moolchndra Kusheaha
White प्यार मोहब्बत को आग लगो उसे याद में चाय बना ©Moolchndra Kusheaha आई लव यू टू जानू
आई लव यू टू जानू
read moreDiya
White यह जो शाम है ना तेरे आने की आहट लाई है, दिलपर मेरे कब्जा कर ....फिर से मुस्कुराई है, खुशी है कि धीरे-धीरे मेरी सांसों में भर आई है, कैसे उससे नजरे मिलाऊं सोच सोच कर मेरी आँखें भर आई है, ©Diya #Thinking यह जो #शाम है ना तेरे आने की आहट लाई है, दिलपर मेरे कब्जा कर ....फिर से मुस्कुराई है, खुशी है कि #धीरे-धीरे मेरी सांसों में भर आई
Anjali Singhal
Black "फ़लक पे भोर रात से मिलकर आई है। थकावट अपनी वो मिटाकर ख़ूब निखरकर आई है।।" ©Anjali Singhal #Morning "फ़लक पे भोर रात से मिलकर आई है। थकावट अपनी वो मिटाकर ख़ूब निखरकर आई है।।" #AnjaliSinghal #shayari #video #reel #explore #explor
Keyurika gangwar
White सपना की बारात -------------------------------- सपना की बारात क्रमशः------- अभी तक आपने पढ़ा कि सपना शादी टूटने की बात भूलाकर अपने एग्जाम की तैयारी करती और एग्जाम खत्म होने पर वापस घर आती है अब आगे------- सपना एम.ए.कर चुकी है और पास के एक विद्यालय में शिक्षण कार्य करने लगी। इसी बीच सपना के पिता ने रामनगर निवासी मुखिया के बेटे से रिश्ते की बात चलाई,मुखिया का बेटा"शिवा"जो होनहार था साथ ही सपना के अनुरूप गोरी रंगत, शानदार छवि कद काठी का युवक था,उसने सपना से बात करने की इच्छा जाहिर की।सुखराम ने यह बात अपनी पत्नी को बता रहा था, तो कागज पर लिखते हुए सपना के हाथ रूक गये। अगले दिन स्कूल से छुट्टी लेकर शिवा के बताये स्थान पर पहुँची तो शिवा वहाँ पहले से ही उपस्थित था। सपना को देखकर वह खड़ा हो गया और मुस्कुरा कर बोला-"लगता है इजाजत मिलने में देर लगी इसलिए आने में देर लगी" शिवा-"क्या घरवालों ने बोलने से मना कर दिया है।" सपना-"मना उसे किया जाता है जो बोलना नहीं जानता।" शिवा"चलिए इस बहाने कानों तक तो आपकी आवाज पहुँची, अगर आप उन्हीं न बोलने वाले में से होती तो हम आपकी आवाज को तरस जाते।" सपना-"आपने यहाँ क्यों बुलाया?" शिवा-"जाहिर सी बात है आपसे बात करने के लिए।" बात करते-करते काफी समय बीत गया तब सपना ने घर जाने के लिए कहा दोनों अपने-अपने घर चले जाते हैं। शिवा को सपना पसंद थी पर वह अपने पिता के दहेज लोभी स्वभाव से अच्छे से परिचित था। उसे डर था इस लोभ के कारण कहीं उसका रिश्ता न टूट जाये।इन सभी परेशानी के कारण वह रात भर सो नहीं पाया। ईधर सुखराम खुश थे कि उन्हें शिवा जैसा इतना समझदार सुलझा हुआ लड़का मिला है। शादी तय करने जब वह मुखिया के घर पहुँचे तो उन्होंने दहेज की एक लम्बी लिस्ट पकड़ा दी,सुखराम ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने ने कठोर शब्दों में पत्थर की भाँति कहा-"दहेज न होगा तो शादी भी न होगी।" "मरता क्या न करता "उन्होंने ने उनकी शर्तें स्वीकार कर लीं। ठीक एक महीने बाद सपना की बारात उसके दरवाजे पर खड़ी थी। शादी के दो दिन शेष रह गए। सपना के पिता ने उसकी शादी के लिए घर गिरवी रख दिया था। सपना को इस बात की चिंता थी कि मेरी शादी के लिए यह घर गिरवी रख दिया तो उसके बाकी भाई-बहनों का क्या होगा? घर पर तैयारी जोर-शोर से चल रही थी, सपना भी घर के कार्योंमें हाथ बटाँ रही थी।। सपना घर के दरवाजे पर सजावट कर रही है तभी उसकी बहन सोहना आ जाती है और उसे इस तरह काम करते देख कहती है-अरे यह क्या दीदी दरवाजे पर जीजाजी आपको लेने खड़े हैं और आप काम कर रही हैं।" सपना-तो क्या वो भी काम करवा देगें" सोहना-"अरे जीजाजी आये बाद मेंऔर आप काम पहले करवाने लगीं। सपना-"बातें करने में बहुत एकस्पर्ट है, जाती है या-------। सोहना"जाती हूँ डाँटती क्यों।" नाराजगी का नाटक करते हुए सोहना वहाँ से चली जाती है। क्या सपना की शादी शिवा से हो पायेगी या दहेज के कारण नहीं जानने के लिए बने रहे" कुमकुम गंगवार के साथ -- ©Keyurika gangwar #love_shayari सपना की बारात love status love story
#love_shayari सपना की बारात love status love story
read moreBablukumar Raut
*आई सावित्रीबाई फुले* सांगा नसती सावित्री माई तर शिकली असती का बाई त्यांना घडवणारे ज्योतीबा फुले तुम्हा गुलामीच्या बंधनातून मुक्त केले आज तुम्ही शिकले सवरले मोठ्या पदावरही गेले सांगा सावित्रीबाई च्या लेकींनो तुम्ही त्यांना काय दिले आपल्यासाठी किती त्यांनी दगड, शेण, घाण माती झेलले त्यांना तुमची दुरावस्था दिसत होती म्हणून त्यांनी समाज कंटकांना पेलले ज्यांनी आपल्याला घडवलं त्यांच्या कार्याला तुम्ही विसरले एवढी शिक्षणाच्या क्षेत्रात वैज्ञानिक प्रगती झाली पण आजही स्त्री ! अंधश्रद्धेला बळी पडली ज्यांनी शिकवले घडवले त्यांना विसरुनी जावे जे शिकले शिकवले नाही त्यांना च का स्मरण करावे! स, च काय सावित्री सांगावे स, सरस्वतीचा सांगू नये आहे सावित्री माई ची आन बेइमानी कोणी करू नये होती सावित्रीबाई फुले म्हणून तुझे जीवन उद्धारले नव्हती मुभा शिकण्याची तुम्हा म्हणून शिक्षणाचे दार उघडे केले मानावे तितुके कमी आहे फुले दाम्पत्याचे आभार मृत्यू पर्यंत फेडू शकत नाही त्याचं उपकार पण करत राहू असेपर्यंत त्यांच्या कार्याचा प्रचार प्रसार तेव्हा होईल सावित्रीबाई फुलेंचा स्वप्न साकार कवी. बाळकृष्ण राऊत देवरी ©Bablukumar Raut 03/01/2025 आई सावित्री बाई फुले यांच्या जंतीनिमित्त सादर केलेली कविता
03/01/2025 आई सावित्री बाई फुले यांच्या जंतीनिमित्त सादर केलेली कविता
read moreKalpana Korgaonkar
देवाने जर कोणती जगा मध्ये सुंदर निर्मिती केली असेल तर ती म्हणजे आई, जी आपल्या जन्म ल्या पासून त्या नंतर ही, खरं प्रेम जर करत असेल तर ती म्हणजेआई.तिची तुलना जगामध्ये कुठल्या च गोष्टीं ची करता येत नाही.त्या मुळे तिच्या प्रेमा ची कदर करा. आपण खुप भाग्यशाली आहोत. (आई -जगातील प्रत्येक आई साठी 🙏🙏❤️❤️🙏🙏) ©Kalpana Korgaonkar ##आई एक देवाने केलेली सुंदर निर्मिती जगामधील. ##😘😘❤️❤️🙏🙏
#आई एक देवाने केलेली सुंदर निर्मिती जगामधील. ##😘😘❤️❤️🙏🙏
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White देख कर तुझको पहली बार, मेरे दिल पर शामत आई थी। मैं होश में कहाँ था उस वक़्त, जज़्बातों में लहर सी आई थी। सुध-बुध खोकर बैठा था मैं, आँखों में चमक सी आई थी। दुनिया की फिक्र किसको थी, मेरी जान जाँ पर बन आई थी। तेरे ही एहसासों में जीने का, ये कैसी जुनून मुझपे छाई थी। मैं, धड़कन और रूह ने मेरी, दुनिया से नाता तोड़ आई थी। मिलकर तुझसे ये एहसास हुआ, तूने जिंदगी मेरी लौटाई थी। डुबकर तुझमें ये एहसास हुआ, मेरे दिल को सुकून सी आई थी। तुम मुझसे दूर जाकर भी तुमने, जीने का तरीका सिखलाई थी। तुमसे बिछड़कर ये एहसास हुआ, तेरी यादों में राहत सी आई थी। ©theABHAYSINGH_BIPIN #Sad_Status देख कर तुझको पहली बार, मेरे दिल पर शामत आई थी। मैं होश में कहाँ था उस वक़्त, जज़्बातों में लहर सी आई थी। सुध-बुध खोकर बैठा था
#Sad_Status देख कर तुझको पहली बार, मेरे दिल पर शामत आई थी। मैं होश में कहाँ था उस वक़्त, जज़्बातों में लहर सी आई थी। सुध-बुध खोकर बैठा था
read morePawan Kamboj
जो आँखों के अन्दर दिखाई देता हैं वह इन आँखों से कहीं ओर नहीं देखा जा सकता। ©Pawan Kamboj #Eyes #आँखें #आई #देखना #वर्ल्ड #नोजोटो #ind 'दर्द भरी शायरी' शायरी हिंदी खूबसूरत दो लाइन शायरी दोस्त शायरी शायरी लव रोमांटिक
Jitendra Giri Hindu
आई एम गोइंग टू बांग्लादेश, एंड अटैक देयर कट्टरपंथी।🚩🥲 Hinduism मोटिवेशनल कोट्स हिंदी #nojotohindi nojotovideo
read more