Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नाइके जूता की कीमत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नाइके जूता की कीमत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नाइके जूता की कीमत.

    PopularLatestVideo

P S Jha

सुनलो ! करके गौर सभी
आज नहीं तो और कभी 

आज जो तेरा जूता है ना
बन जाएगा सिरमौर वही

©P S Jha #जूता 
#dilkibaat

Jeet Mahi

।।जूता।। #CapableEnough

read more
mute video

dilip khan anpadh

#अछूत जूता #कविता

read more
(अछूत जूता)
----------------
मैं जूता हूँ,
मैं अछूत हूँ,
लोग मेरी परवाह नहीं करते,
मेरा मंदिर,मस्जिद में जाना वर्जित है,
जन्म से तो मैं जूता ही रहता हूँ
पर लोग मुझे पहली दफा बाँटते हैं
एक घर का ,एक बाहर का।

मैं कई रूपो,कई कीमतों में मिलता हूँ,
पर मेरे खुद की कोई कीमत नहीं,
मेरी कीमत पहनने वाले पर निर्भर है,
कम कीमत का भी अगर
साधू या धनवान के पैरों में होता हूँ तो
पूजा जाता हूँ,
कीमती होकर भी अगर 
सही पाँव में न आया तो
यातना सहता हूँ।

मेरा काम दीखता नहीं,
पर मैं सैनिको की तरह
घर के बहार डटा रहता हूँ
न जाने कब मालिक को जरुरत हो
धुप-पानी-कीचड़ सब सहता हूँ
पर मुझे क़द्र कभी नहीं मिलता
क्योंकि मैं अछूत हूँ
मुझे बनाने वाले अछूत हैं
उफ़ लोगो ने समाज बांटते बांटते
सामान को भी बाँट डाला।

मुझे भी जोड़े में रहना पसंद है,
दुःख होता है जब
लोग बेतरकिब हमें 
अलग थलग रखते है,
फिर भी मौन हो सब सह जाता हूँ।

इंसान का कद कितना भी ऊँचा हो
मेरे बिना उसे पूर्णता नहीं मिलता
फिर भी मैं
उपहार के तौर पर 
पेश नहीं किया जाता,
शुभ मुहूर्त में
सेवा से बर्खास्त कर दिया जाता हूं
या फिर नजरो से ओझल
किसी धुप्प अँधेरे कोने में 
समेट दिया जाता हूँ,
लोग हँसते नाचते गाते हैं
और मेरा दम घूँटता रहता है।

मैं घिस घिस कर
पीस पीस कर 
मालिक की सेवा करता हूँ
उनके जरा सा पोछ देने से
मारे ख़ुशी के चमक उठता हूँ
दोगुने जोश से फिर सेवा देता हूँ।
पर मेरा नसीब?
मेरा न्याय?
मेरा क़द्र?
मेरी पहचान?
बस जूता हूँ
मुझे एक अछूत ने बनाया
और मैं अछूत हूँ।

दिलीप कुमार खाँ "अनपढ़" #अछूत जूता

Akash. gara😊

चप्पल जूता #शायरी

read more
चप्पल जूता है मालिक,कोई जिंदगी नही खरीद रहे।
देख परख ऐसे रहे हो,जैसे संगिनी हो कोई।
क्या सोचते ,देखते हो,पहनो कोई,
जितने है जेब मे पैसे ,उतने का ले लो कोई।
क्या खरीदोगे:-चप्पल जूता
जीवन नही है:-चप्पल जूता
जीवन भर खरीदना है:-चप्पल जूता, चप्पल जूता, चप्पल जूता चप्पल जूता

Siraj Quraishi

#जूता चांटू #कॉमेडी

read more
mute video

(Musafir)

# रौशनी की कीमत #कविता

read more
रौशनी की कीमत 

दर्द मुसाफ़िर का, 
रस्ते का हाहाकार, 
एक सहारा सुराही का, 
एक सहारा प्यार l

माया मंज़िल कर रही,  
अदृष्य चीख हज़ार
बेचने हैं  खिलौने, 
खेल खिलाये संसार l

पोंछ पसीना बढ़ा कहीं जो, 
लगे पैर अंगार, 
रुतबे से  छाया मिली, 
न्याय से  प्रहार l

रौशनी की कीमत , 
बिजली के नंगे तार l
कोमलता मन की वस्तु, 
सपने पहाड़ प्रकार l

©Hemant Soni(Musafir) # रौशनी की कीमत

बागी विनय

विश्वास की कीमत !!

read more
जिसने खाये है अपनो से धोखे 

उससे पूछो विश्वास की कीमत !! विश्वास की कीमत !!

Amit chauhan

कीमत काश्मीर की...

read more
क़ीमत काश्मीर की

इस खूबसूरत काश्मीर की कीमत क्या बताएं
इसके लिए अपने लालों को खो देतीं हैं माएँ

           बड़ा ही महंगा कीमत है इस सुंदर से काश्मीर की
              वीरों के लहू से सींची जातीं हैं इसकी सीमाएँ
 
दर्द तो उन वीर सपूतों को भी होता होगा कई
जो अमर हो जातें हैं अपने सर को उठाये

          इस खूबसूरत काश्मीर की कीमत क्या बताएं
           इसके लिए अपने लालों को खो देतीं हैं माएँ #NojotoQuote कीमत काश्मीर की...

KK Mishra

प्यार की कीमत #nojotophoto

read more
 प्यार की कीमत

Rafik

जज़्बात की कीमत

read more
कीमत तो खूब बढ़ गई दिल्ली में धान की,
पर विदा ना हो सकी बेटी किसान की.

वे सहारे भी नहीं अब जंग लड़नी है तुझे,
कट चुके जो हाथ उन हाथों में तलवारें न देख.

हमारी रहनुमाओ में भला इतना गुमां कैसे,
हमारे जागने से, नींद में उनकी खलल कैसे.

इस नदी की धार में ठंडी हवा तो आती हैं,
नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो हैं.

आत्महत्या की चिता पर देखकर किसान को
नींद कैसे आ रही हैं देश के प्रधान को.

सियासत इस कदर अवाम पे अहसान करती है,
पहले आँखे छीन लेती है फिर चश्में दान करती है. जज़्बात की कीमत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile