Find the Latest Status about शून्य की खोज किसने की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शून्य की खोज किसने की.
Rajnish Shrivastava
खोजता हूँ शहर में वो दुकानदार मुझे मिल जाए । बेचता हो जो खुशी दिल पाकर जिसे खिल जाए ©Rajnish Shrivastava #खोज
Shekhar Yadav
घर से निकलो, दुनिया देखो, क्यूँ फसे हो राहगीरों में, त्यागो और सत्य अहिंसा को पहचानो । ©Shekhar Yadav जीवन की खोज??
जीवन की खोज??
read moreN S Yadav GoldMine
White {Bolo Ji Radhey Radhey} इस खोज में मत उलझो भगवान है, या नही, खोज अपनी जारी रखो, हम यहाँ इंसान है या नही, उल्टी खोज में उलझने से किसी का भी भला नही हुआ। जय श्री राधेकृष्ण जी!! ©N S Yadav GoldMine {Bolo Ji Radhey Radhey} इस खोज में मत उलझो भगवान है, या नही, खोज अपनी जारी रखो, हम यहाँ इंसान है या नही, उल्टी खोज में उलझने से किसी का भ
{Bolo Ji Radhey Radhey} इस खोज में मत उलझो भगवान है, या नही, खोज अपनी जारी रखो, हम यहाँ इंसान है या नही, उल्टी खोज में उलझने से किसी का भ
read moreseema patidar
White तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है बता पाओगी किसने चुराई है खुद को दूसरों सा बनाने की चाहत ने या खुद को अधूरा सा मानने की आदत ने कुछ टूटे सपनो ने,या रूठे किन्ही अपनो ने बार बार असफल हुई कहानियों ने या जिद में की हुई नादानियों ने किसी की तुमसे लगी उम्मीदों ने या बीते गुजरे संघर्षों ने आने वाले कल की चिंता ने या हर रोज मिलने वाली निरसता ने तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है बता पाओगी.......... ©seema patidar बता पाओगी किसने चुराई है
बता पाओगी किसने चुराई है
read moreपूर्वार्थ
White जो चाहता है मन मेरा मैं वो होना चाहता हूं। डूब कर खुद में ही मैं खुद को खोना चाहता हूं खुद को ही खुद में मैं पाना चाहता हूं जो चाहता है मन मेरा मैं वो होना चाहता हूं। शून्य में रहना चाहता हूं अनंत तक जाना चाहता हूं ना कुछ खोना चाहता हूं ना सब कुछ पाना चाहता हूं तोड़कर बंधन बेड़ियां सब खुद से मिलना चाहता हूं जो चाहता है मन मेरा मैं वो होना चाहता हूँ । छूट कर सारे विश्व भंवर से मैं खुद का होना चाहता हूं जो बैठा है भीतर मेरे मैं उससे मिलना चाहता हूं ना मैं खुशी चाहता हूं ना मैं रोना चाहता हूं जो चाहता है मन मेरा मैं वो होना चाहता हूं शून्य में रहना चाहता हूं अनंत का होना चाहता हूं ©पूर्वार्थ #शून्य
Andy Mann
White मैं खुदा को खोज रहा हूं, मन ही मन ये सोच रहा हूं। बना कर दुनिया को खुदा,आखिर कहां चला गया। इसी उधेड़बुन से परेशान होकर,मैं मंदिर मंदिर भटक रहा हूं की,जो कभी वो मिल जाए कहीं तो,पूछूंगा उसका वास्तविक पता । पूछूंगा की फरियाद लोगों की,उस तक क्यों नहीं पहुंचती।पूछूंगा की तकलीफ लोगों की,समय पर दूर क्यों नहीं होती। क्यों कहते हैं लोग की,उसके घर देर है अंधेर नहीं। देर भला उसके घर क्यों है,जब वो कर सकता सब सही। सुना था की वो गरीबों के साथ है,फिर क्यों इतने बुरे हालात हैं।क्यों छोटे बच्चे भीख मांग रहे,क्यों सड़कों की खाक छान रहे। सुना था की कर्म का फल मिलता है,जैसा कर्म वैसा ही पुष्प खिलता है।फिर क्यों चोर उचक्के साहुकार हुए,ईमान वाले लोग बेबस औ लाचार हुए। लोग कहते हैं कि वो परीक्षा लेता है,लेकिन मैंने तो कोई आवेदन नहीं दिया।न ही मेरी उत्तीर्ण होने की कोई इच्छा है,फिर क्यों वो सवाल परोस देता है। मस्जिद गिरिजा गुरुद्वारे सब घूम आया,कहीं भी उसका पता नहीं पाया।अब अपने सवालों की पोटली उठाए,मैं मजारों के चक्कर लगा रहा हूं। मन ही मन कुछ सोच रहा हूं, मैं खुदा को खोज रहा हूं। ©Andy Mann #खोज अदनासा- Dr Udayver Singh Ak.writer_2.0 puja udeshi Ashutosh Mishra
#खोज अदनासा- Dr Udayver Singh Ak.writer_2.0 puja udeshi Ashutosh Mishra
read moreShiv Narayan Saxena
ऑंक जुड़े अनगिन बढ़े, घटा मान नहिं पाय। शून्य सदृश जीवन जिये, सबको कर निरुपाय।। ©Shiv Narayan Saxena #सुप्रभात शून्य का प्रताप hindi poetry
#सुप्रभात शून्य का प्रताप hindi poetry
read morekatha Darshan
Unsplash जीभ पर विरोध लगा कर देखें क्लेश का कारवां गुजर जायेगा इक्छाओं को थोड़ा घटा कर देखें खुशियों का संसार नजर आएगा ©katha Darshan #camping किस की खोज - Katha Darshan life quotes in hindi quotes on life life quotes #Nojoto
#camping किस की खोज - Katha Darshan life quotes in hindi quotes on life life quotes
read moresushil dwivedi
Unsplash संवार कर जिंदगी मेरी मुझसे कोई बिछड़ गया यादें छोड़ अपनी लम्हों सा गुज़र गया चाह की भुलाना मुमकिन नहीं उसको मेरा खास पन्ना बनकर जिंदगी का रह गया संवार कर जिंदगी मेरी मुझसे कोई बिछड़ गया ©sushil. #leafbook {** राधा **} Pooja Parul rawat #शून्य राणा Miss moni
sushil dwivedi
Unsplash kaanton se bhare path par chalti rahungi saath tera jo mila na phir mai rukungi aaj gum hai agar pal khushi ke aayenge ek din paristhitiyon se ghabea na mai digungi ©sushil. #lovelife {**श्री राधा,,**} Miss moni #शून्य राणा Pooja Parul rawat