Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पक्षी पक्षी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पक्षी पक्षी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पक्षी पक्षी.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Richa Mishra

नन्हें प्राणी एकत्रित करते हैं 
छोटे छोटे तिनके !
श्रृंगारित करते हैं 
वह सपनों का घर
जिसमें सुरक्षित रहते हैं 
ये प्यारे पक्षी ।।

     #आशियाना 
#पक्षी_नभ_में_मिल_कर_रहे_गात 
#पक्षीप्रेमीमिथिला 
#सपनोंकीदुनिया 
#सपनोकाआशियाना

Richa Mishra

नन्हें प्राणी एकत्रित करते हैं 
छोटे छोटे तिनके !
श्रृंगारित करते हैं 
वह सपनों का घर
जिसमें सुरक्षित रहते हैं 
ये प्यारे पक्षी ।।

     #आशियाना 
#पक्षी_नभ_में_मिल_कर_रहे_गात 
#पक्षीप्रेमीमिथिला 
#सपनोंकीदुनिया 
#सपनोकाआशियाना

Bharat Bandiwadekar

पक्षी_मैत्री _निसर्गातील पक्षी #मराठीप्रेरक

read more
mute video

Jyotshna 24

अपने आस-पास या छत पे
जरा भ्रमण करें ।
एक पात्र धरें ,
उसमें कुछ दानें और जल भरें ।
किसी छांव में रख दें,
बिना विलंब करें ।
ताकी इस कड़ी धूप में,
कोई भी पक्षी प्यासे ना मरें । #पक्षीप्यासेनामरेें#

writer_Suraj Pandit

पक्षीयों की आवाज #lovebirds #कविता

read more
पक्षियों की अवाज

खुले पंख से उड़ जाती है।
निले नभ को बढाती है।
हारिल की डाली को,
थाम कर रखती है।
झूम-झूम कर डाली पर,
मधुर गीत सुनाती हैं।
कभी अपनी क्रीडा से,
मृतक को प्राण दे जाती हैं।
चीं-चीं करती सम्मुख होकर,
कुछ कहना चाहती है।
कहां जाऊं,किसे बताऊँ?
क्यो प्रदूषण फैलाते हो,
पल-पल घटती हमारा जीवन,
क्यों नही सोचते हो।
घर आगन पिंजरे में
अंधेर कमरे में रहती हूँ।
सारा जीवन पिंजर को,
आपनी कहानी बताती हूँ।
वह नन्ही पंक्षी हुँ,
स्वप्न देखूं रोज।
वह मोती की खोज में,
नीले नभ करु टटोल।
चीं-चीं करती सम्मुख होकर,
कुछ कहना चाहती हूँ।
तोड़ पिंजरे को,
पंख फैला लेने दो आज
निले नभ की मोती को,
चुभने दो आज।

-------सूरज पंङित

©Suraj Pandit पक्षीयों की आवाज
#lovebirds

Ek villain

#तंत्र का एक पक्षीय झुकाव #friends #Society

read more
संकर्षण ने भड़काऊ बयानों पर अखतर दौर आया है रवैया शिव से लेकर अपने आलेख में उचित ही कहा है कि भड़काऊ बयानों पर तंत्र की अनदेखी से समुदाय का नमन बढ़ती है जिससे समाज को भारी क्षति उठानी पड़ती है इसमें खास बात यही है कि तंत्र का एक रवैया आजादी के बाद से बढ़ता गया है समय-समय पर देश के खिलाफ आवाजें भी उड़ती रही है लेकिन मजबूती शासन प्रशासन तंत्र एकपक्षीय झुकाव हमेशा राय विश्वविद्यालयों में हिंदू देवी देवताओं पवित्र ग्रंथों रामायण महाभारत और गीत को लेकर अभद्र 80 जनक kalpana-1 बातों को साजिश साहित्य आजादी के नाम पर बढ़ाया गया है भाई ऐसी आजादी जो की तिथि आत्मक रही हो उसका समुदाय विशेष की कट्टरता की करण दबोचा गया यदि लोकतंत्र में किसी भी विषय पर चर्चा नहीं हो सकती तो क्या तानाशाह में होगी जबकि यह न्यायालय श्री राम के स्वरूप को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस के आग्रह को स्वीकार करने का तत्पर दिखाता है इसी कारण लोकतंत्र पर विस्तार खतरा मंडरा रहा है ना कि अभिव्यक्ति की तर्कपूर्ण देनी है लेकिन सही कहा है कि कोई भी अपने धर्म जाति संप्रदाय के लिए अधिकार नहीं ले सकता जो वह दूसरों को ना चाहे

©Ek villain #तंत्र का एक पक्षीय झुकाव
#friends

Hemraj Vaishnav Shobhawat

पक्षीयो के लिए दाना पानी की व्यवस्था #जानकारी

read more
mute video

Bharat Bandiwadekar

निसर्ग विविध पक्षी,सुंदर पक्षी #मराठीप्रेम

read more
mute video

Neophyte

पक्षी!

read more
हर डाल से क्यू पक्षी उड़ाये जा रहे है
लगता है गांव उजाड़कर शहर बसाये जा रहे है

उनसे भी पूछो उन्हें नया घर चाहिए कि नही
बेजुबान है तो उनपर क़हर बरपाये जा रहे है

उसका सारा वज़ूद मिटा देने वालो
आशियानें को कौन बताएगा कि पराये जा रहे है

सुना है बेज़ुबानों का बदला ख़ुदा लेता है
उसे सब पता है कौन कितने सताये जा रहे है

                                        -(क्षत्रियंकेश) पक्षी!

Kamal bhansali

पक्षी

read more
promise day quotes in Hindi तुम्हारी निगाहों में जो सपनों के फूल खिलते
वो मेरे दिल मे महक बन बसते
आओं जरा प्यार की वादियों का सफर करते
प्यार करने वाले पक्षी बन हम भी उड़ते
✍️कमल भंसाली #NojotoQuote पक्षी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile