Nojoto: Largest Storytelling Platform

New झूलता मीनार कहाँ है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about झूलता मीनार कहाँ है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, झूलता मीनार कहाँ है.

    LatestPopularVideo

Krishna Rai

भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ? (A) चारमीनार (B) कुतुब मीनार (C) झूलता मीनारा #वीडियो

read more

Krishna Rai

चार मीनार कहाँ स्थित है ? (A) दिल्ली (B) हैदराबाद (C) औरंगाबाद #वीडियो

read more

Rupam Rajbhar

चलो वो मीनार बनाते हैं।
उसपर इक तस्वीर बनाते है।
सहज दिल की बातें
इन मीनारों पर।
क्यों नहीं पूरे मीनार को ही
तेरे मोहब्बत की किस्से से
सजाते हैं। #मीनार

Dr. Vishal Singh Vatslya

हर मीनार में मोहब्बत दफ़न है #मीनार #मोहब्बत #इश्क़ #दफ़न love #ishqbaaz

read more
हर मीनार में मोहब्बत दफ़न है 
जरा आहिस्ता चलना 
इश्क़ जाग ना जायें ....

Dr.Vishal Singh  हर मीनार में मोहब्बत दफ़न है 
#मीनार #मोहब्बत #इश्क़ #दफ़न #love #ishqbaaz

Ajay Bishwas

# पिता! तू भरोसे की मीनार है

read more
पिता!
जब बात हो 
साफ़ और चमकीले मन की
बेसाख़्ता तेरी याद आती है
तुम कोई मंत्र नहीं
एक भरोसा हो
ढँके-छुपे तौर पर 
मैं तेरी ही नक़ल हूँ
इससे न कम न ज़्यादा
पिता!तेरे ज़िक्र के बग़ैर
कोई मतलब नहीं रिश्तों का # पिता! तू भरोसे की मीनार है

Ajay Bishwas

# पिता! उम्मीद की मीनार तुझसे ज़िन्दा है

read more
पिता!
दिल में बजता है
एक सूना इनकार
या उठता है
एक चक्करदार ख़याल
रूह की भूरी तहों में
गूँजता है सन्नाटा
घेरे रहते हैं हरसू
दिलचस्पी से ख़ाली ख़याल
ऐसे में पिता!
तू ही दिखाई देता है
ख़ुशी की एक उम्मीद # पिता! उम्मीद की मीनार तुझसे ज़िन्दा है

प्रियजीत प्रताप

कहाँ रावण है,राम कहाँ...

read more
तिल तिल मरते उन्मादों में,
कभी भीड़ कभी वीरानों में,
हाथ धरे,पग समेट लिए हों,
पर्वत,वन या सुनसानों में,
गिरता रक्त अलाप रहा है,
छूटता प्राण प्रलाप रहा है,
शिथिल पड़े शरीर के ऊपर,
उड़ता गिद्ध ठठकार करे,
नोचें,खाएं अपने ही मद में,
कौन उनका संहार करे?
कब जागे वो आग हृदय में,
कौन रोके यह रक्तप्रवाह,
कौन बताए इस समर शेष में,
कहाँ रावण है,राम कहाँ?
            -प्रियजीत✍️ कहाँ रावण है,राम कहाँ...

Parasram Arora

कहाँ है?

read more
ये  प्रेम  नही कह पायेगा  अपनी कहानी  कभी.
सीने में  दर्द है.. पर  मुँह में अलफ़ाज़ कहाँ है?
सीन में  दिल   है और  धड़कन भी है.
पर जीनाचाहता  हूं जिसे  वो जिंदगी कहाँ है?
जिम्मेदारियों के बोझ ने मुझे  बूढ़ा कर दीया जल्द
इस दरमियान आई थी जवानी पर वो  टिकी  कहा?
मौत का  पैगाम तो  आ चुका  नज़दीक
पर न जाने  मरने वाला किरदार  कहा है?
आहों की  आवाज़ भी धीमी हुई है रफ्ता रफ्ता
और आंसुओं में भी अब वो रवानी कहा है?

©Parasram Arora कहाँ है?

Vikas Dhaundiyal

 #कहाँ#है

कवि विनय आनंद

कहाँ वादे , कहाँ कसमें, कहाँ है वो वफादारी। #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile