Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अमलतास का पौधा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अमलतास का पौधा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अमलतास का पौधा.

    PopularLatestVideo

Anita Mohan

mute video

भानु

#चाँद का पौधा

read more
आ गया तू पूर्णिमा की रात में
 पकड़ लू मैं तुझे अपनें हाथ में

खोद कर गड्ढा उसमें तुझे डाल दूंगी
प्यार से सिचूंगी विश्वास की खाद दूंगी

अंकुर फिर तेरा फूटेगा जरूर
बाहर एक दिन तू निकलेगा जरूर

होगा पौधा तेरा नन्हा सा और प्यारा
उसी को देख बिताऊंगी मैं वक्त सारा

धीरे-धीरे पौधा वो बढ़ेगा 
फिर एक दिन फूल उस पर खिलेगा

एक के बाद कई सारे फूल खिलेंगे
फिर उस पर ढेरों चांद लगेंगे

फिर सारे चांद होंगे मेरे
न रहना पड़ेगा मुझे इंतजार में तेरे

दिन में भी चाँद होंगे मेरे हाथ में
तु तो आता हैं केवल रात में

किसी को भी अपनें चाँद न लेने दूंगी
लेकिन तू मांगेगा तो तुझे भी एक चांद दे दूंगी #चाँद का पौधा

भारद्वाज

#विश्वास का पौधा...

read more
दुनिया का सबसे
 *पवित्र पौधा*
 *विश्वास *का है,
 जो धरती पर नहीं, 
*दिलों* में उगता है।।
BharDwajSharma.. #विश्वास का पौधा...

Avinash Yadav

गेहूं का पौधा #Society

read more
mute video

Mohan Sardarshahari

प्यार का पौधा #ज़िन्दगी

read more
कुछ इस पेड़ की तरह
सदा यों ही बढ़ता रहे 
तेरे मेरे प्यार का पौधा
कभी बाधा आए तो झुक जाए
अरुणोदय की लाली फिर भी
हमेशा इसमें नजर आए  ।।

©Mohan Sardarshahari प्यार का पौधा

Aasth Mishra

सबसे अज़ीज़ थे पर, jindgi me pyaar ka  paudha lgane se pehelejamin ko jarur parkh lena.jindgi me pyaar ka paudha lgane se pehele jamin ko jarur parkh lena.kyuki har mette me wffa nhi hoti....? #प्यार #का #पौधा

Anamika

#@ प्रेम का पौधा#@

read more
  जितना गहरा  बीज लगाव का  होगा
      उतना ज्यादा पौधा पनपेगा
   फसलें  गर कट जायेगी अपनेपन  की,
    बंजर धरती मिलेगी , प्रेम न फिर उभरेगा #@ प्रेम का पौधा#@

कलम की दुनिया

#गुलाब का पौधा #शायरी

read more
प्रेम में गुलाब तो सब देते हैं
तुम मुझे गुलाब का पौधा देना
गुलाब तोडना तो आसान है
प्रेम करने की तरह
गुलाब के पौधे को पालना मुश्किल है
प्रेम निभाने की तरह

©कलम की दुनिया #गुलाब का पौधा

Pushpendra Kumar Tiwari

अमलतास #MusicalMemories

read more
mute video

Pushpendra Kumar Tiwari

अमलतास #think #कविता

read more
अमलतास
उन्ही पुरानी मेढ़ पर बैठकर, निहारता हूं अमलतास के पेड़ो को जहाँ से ढलते शाम के सूरज को निहारता था।
पीले-पीले फूलों से लदी लंबी लंबी डालियां मन को
 उल्लसित करती थी कभी।
अभी पतझड़ है घास का रंग मटमैला है फिर भी दूर उँचे टिल्हो पर सिना ताने खड़ा है अमलतास का वह पेड़।
दूर झूरमूट में तितर फूदक रहे हैं उन्हें भी मेरे जैसा वसंत का इंतजार है शायद।
महुए के पेड़ पर पंछियों के चहचहाने से आकाश गुंज रहा है दिन भर के सफर के बाद सूरज से छितिज के आलिंगन का यह उत्सव है या है अपनों से मिलने की खुशी।
जी चाहता है दूर तक फैले इन मेंढ़ों के जाल को समेट लू इन आँखो में जिस पर दूर से पीपल और खजूर के टहनियों से छनकर धूप छिटक रहा है।
मै और मेरा अमलतास वसंत के इंतजार में।।

©Pushpendra Kumar Tiwari अमलतास

#think
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile