Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जिंदगी पर कविता हिंदी में Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जिंदगी पर कविता हिंदी में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos.

Zindgi Ka Safar # priyaa

#good_night हिंदी कविता हिंदी दिवस पर कविता कविता कोश हिंदी कविता

read more
White जनाब यू इतराते है अपने गोरे रंग पर..
एक बार सांवले रंग पर फिदा होकर देखिये..
क्योंकि सितारे काले आसमान में ही खूबसूरत लगते हैं

©Zindgi Ka Safar # priya #good_night  हिंदी कविता हिंदी दिवस पर कविता कविता कोश हिंदी कविता

Dr. Kritika Joshi (psycwriter)

#sad_shayari #Drkritikajoshi #Joshikritika #kritikajoshi कविताएं प्यार पर कविता हिंदी कविता हिंदी कविता

read more

Alfaz-E-Dheeraj

#BehtiHawaa हिंदी दिवस पर कविता Aaj Ka Panchang प्रेम कविता हिंदी कविता प्यार पर कविता

read more
अपना वो हैं, जो किसी और के लिए तुम्हें नज़रअंदाज़ ना करे।

©Alfaz-E-Dheeraj #BehtiHawaa  हिंदी दिवस पर कविता Aaj Ka Panchang प्रेम कविता हिंदी कविता प्यार पर कविता

काव्य महारथी

आ. आभा गुप्ता , इंदौर, मध्यप्रदेश हिंदी दिवस पर कविता कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी दिवस पर कविता देशभक्ति कविता

read more

Pinky Mishra

#love_shayari प्रेरणादायी कविता हिंदी प्यार पर कविता

read more
White जब मिलते  हैं फुर्सत के कुछ पल
 याद आते  हैं बीते लम्हों के वे कल 
कुछ खुशियां थी कुछ थे गम 
आज याद करके रोते और हंसते हैं हम 
समय तो बदल जाता है पर जख्म कुछ यूं रह जाते हैं
  जिन्हें सिसकियां भरकर हम हर गम को भुलाते हैं 
कुछ पुरानी दास्तान कहीं नहीं जाती 
जितना हमने सहा आज के जमाने में उतना सहा नहीं जाता 
समय बदलता है बदल लो खुद को भी समय के हिसाब से 
आए थे इस जहां में अकेले जाएंगे भी अकेले 
बस गम को  जीने का जरिया बना और जितनी हो सके
 खुशियां लूटाते रहो 
क्योंकि गम तो सिर्फ तुम्हारे हैं 
और यह तुम्हारे साथ ही जाएंगे
 दे सकते हो तो इस जहां को खुशियां ही दो

©Pinky Mishra #love_shayari  प्रेरणादायी कविता हिंदी प्यार पर कविता

गणेश शर्मा 'विद्यार्थी'

#kavita #hindikavita #hindi_poetry #HindiPoem हिंदी कविता कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी दिवस पर कविता कविताएं

read more
writing quotes in hindi 
मृदु रम्य सुपावन-सी कविता।
झर में शुचि चन्दन-सी कविता।
हियँ में मनभावन-सी कविता।
मरु में सरसावन-सी कविता।।

                रण में विकराल अनी कविता।
                भय में जयघोष बनी कविता।
                 कवि के रस की जननी कविता।
                 अति चारु लगे अपनी कविता।।

सुखदायक बोधमयी कविता।
जग में चिर कालजयी कविता।
रघुनाथ सदा तुलसी कविता।
अनुशासन से हुलसी कविता।।

              कुसुमाकर शुभ्र कली कविता।
               कलियों पर मुग्ध अली कविता।
               ब्रज की हर कुंज गली कविता।
                हरि को वृषभानु लली कविता।।

घनश्याम महाछवि है कविता।
तम नाशन को रवि है कविता।
सुर की सरि-सी पवि है कविता।
युगबोध लिए कवि है कविता।।

:- गणेश शर्मा 'विद्यार्थी'

©गणेश #kavita #hindikavita #hindi_poetry #HindiPoem  हिंदी कविता कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी दिवस पर कविता कविताएं

Anwesha Singh

#love_shayari #alone #SAD #Friendship Love #apnapan हिंदी कविता प्यार पर कविता हिंदी कविता प्रेम कविता

read more
White 
जो बात है दबी इस दिल में, वो सुनाऊं किसे
बंद अंधेरे कमरों में रोशनी, मैं लाऊँ कहाँ से
यूं तो कहने को हैं साथ बहुत से, 
पर अपने हमदर्द का साथी बनाऊं किसे
जो बात है दबी इस दिल में, वो सुनाऊँ किसे
पग-पग एक डर का साया है, 
उस डर को मैं बताऊं किसे
कोई ना है समझने वाला, 
फिर इस दिल कि बातों को समझाऊ किसे
जो बात है दबी इस दिल में, वो सुनाऊं किसे

©Anwesha Singh #love_shayari #alone #SAD #Friendship #Love #apnapan  हिंदी कविता प्यार पर कविता हिंदी कविता प्रेम कविता

काव्य महारथी

आ. रवेंद्र पाल रसिक, मथुरा हिंदी कविता कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं हिंदी दिवस पर कविता

read more

कवि प्रभात

#sad_dp हिंदी कविता कविता कोश प्यार पर कविता

read more
White जिसको चाहा पूजा जिसको,
    दिन ऐसा वो दिखलाई 
घिन अपने ही आप पे हमको,
      सच कहता यारों आई 
लगा ये लगने किसी के दिल में,
      बसने के    लायक नहीं 
व्यर्थ ही हमने जीवन की,
        सौगातें   धरती पर  पाई

©कवि प्रभात #sad_dp  हिंदी कविता कविता कोश प्यार पर कविता

Writer Mamta Ambedkar

#Tuaurmain प्यार पर कविता कविताएं हिंदी दिवस पर कविता कविताएं प्रेम कविता

read more
जो लोग कहते हैं 
औरत का कोई घर नहीं होता सच तो ये है 
बिना औरत का कोई घर ही नहीं होता हैं 

औरत के क़दम है जो आँगन में आते ही,
हर कोने को अपनी महक से सजाती है।

हंसती है, रोती है, ख़ुशियाँ बाँटती,
हर ग़म को अपनी मुस्कान में छुपाती है।

माँ, बेटी, बहन, पत्नी बनकर,
हर रिश्ता निभाती है औरत 

हर दिल में जगह बनाकर,
घर को स्वर्ग बनाती है औरत 

उँगलियों से सींचती है खुशियों की उमंग
छोटे-छोटे लम्हों में भरती हैं रंग बिरंगे पल

परछाइयों में उसकी छवि रहती हैं 
वो तो हर साँस में बसती है, खिलती है।

तो कहने वालों, सुन लो ये बात,
औरत का अस्तित्व ही घर की सौगात।

सच तो यही है, इससे ही महकता घर आंगन 
बिना औरत के सुना है बच्चों का आँचल।

©Writer Mamta Ambedkar #Tuaurmain  प्यार पर कविता कविताएं हिंदी दिवस पर कविता कविताएं प्रेम कविता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile