Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मेरी मंजिल तुम्ही देवता हो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मेरी मंजिल तुम्ही देवता हो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरी मंजिल तुम्ही देवता हो.

Stories related to मेरी मंजिल तुम्ही देवता हो

tripathi

#Sad_Status तुम बिजी हो खुद की जद्दोजहद में हम की तुम्ही को सोचते है

read more
White तुम बिजी हो खुद की जद्दोजहद में
हम की तुम्ही को सोचते है

©tripathi #Sad_Status तुम बिजी हो खुद की जद्दोजहद में
हम की तुम्ही को सोचते है

Rajnish Shrivastava

जब तक न मिले मंजिल सफर ये जारी रखना है ।
पांवो में दर्द भले हो पर मन को थकने न देना है ।

©Rajnish Shrivastava #मंजिल

Ashok Verma "Hamdard"

#मंजिल मिलेगी

read more
White मंज़िल मिलेगी

मंज़िल मिल ही जाएगी, भटकते-भटकते ही सही,
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।

जो राह में आए, उन्हें हमसफ़र मान लो,
अंधेरों से लड़कर, दिया एक जलाना सीख लो।
हवाओं की साजिश से डरना नहीं,
सफ़र को ही जीना, ठिकाना नहीं।

कदमों की चापों में हौसला रखो,
मुसीबत में भी मुस्कुरा के चलो।
जो हार से पहले ही बैठा रहा,
उसे जीत का मज़ा कभी मिल न सका।

जो गिरते रहे, उठते रहे बार-बार,
वही देख सके हैं सवेरे के द्वार।
हौसले की लौ जब जलती रहेगी,
मंज़िल भी आकर कदम चूम लेगी।

— अशोक वर्मा 'हमदर्द'

©Ashok Verma "Hamdard" #मंजिल मिलेगी

gauranshi chauhan

#sad_quotes भले ही आप मेरे पास नही हो, पर मेरी हर याद मे शामिल हो।

read more
White day - 462
भले ही आप मेरे पास नही हो,
पर मेरी हर याद मे शामिल हो।

©gauranshi chauhan #sad_quotes भले ही आप मेरे पास नही हो,
पर मेरी हर याद मे शामिल हो।

Kalpana Korgaonkar

मंजिल और रास्ते.

read more
White अपने रास्ते हमे खुद धुंड ने चाहिये, जब तक मंजिल ना मिले, कितनी भी रुकावटे आये.एकन एक दिन मंजिल हमे खुद मिल जायेगी, बस खुद पे और अपने ईश्वर पे भरोसा होना चाहिये.

©Kalpana Korgaonkar मंजिल और रास्ते.

Shyarana Andaaz (अज्ञात)

तमाम मुश्किलें झेली मंजिल के दरमियान,
और जब मंजिल आई तो मैं आंसुओं में डूब गया।।

©Shyarana Andaaz (अज्ञात) #मंजिल

ऋतुराज पपनै "क्षितिज"

Unsplash दीमक कुतरता नहीं जैसे जिल्द को,
बस अन्दर ही अन्दर खत्म कर देता है किताबों को।
चिन्ता कुतरती नहीं है वैसे ही जिस्म को,
बस अन्दर ही अन्दर खत्म कर देती है आदमी को, 
सपनों को या ख्वाबों को।

©ऋतुराज पपनै "क्षितिज" #चिन्ता
#ख्वाब
#मंजिल

writer_Suraj Pandit

#lovelife मंजिल

read more
Unsplash मंजिल को पाने के लिए
तड़प होना चाहिए।।

©writer_Suraj Pandit #lovelife मंजिल

usFAUJI

Unsplash आसान हों जाता हैं सफ़र 
जब सही मंज़िल की ओर जा रहे होते हों तों 

उलझनें तब होती हैं जब सफ़र भी करना पड़े 
और मंजिल भी पता ना हों।

जय हिंद 🇮🇳

©usFAUJI #traveling #सफर_ए_ज़िन्दगी #मंजिल #Life #usfauji

विष्णु कांत

तुम सुकून हो मेरी। लव शायरी हिंदी शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile