Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जोड़ सिखाना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जोड़ सिखाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जोड़ सिखाना.

niti mali

#love_shayari सीखना और सिखाना

read more
White सालो से जमे धुल, हवा के एक झोंके से ना हटता,तूफान कि आवश्कता प्रति है,,,,..

©niti mali #love_shayari सीखना और सिखाना

नवनीत ठाकुर

#नवनीतठाकुर हर एक कांटे को फूल में बदल दीजिए, जो टूट जाएं सपने, उन्हें फिर से जोड़ दीजिए। कभी जब भी हो मुश्किल, तो खुद से कहिए, आपके भीतर छ

read more
Unsplash हर एक कांटे को फूल में बदल दीजिए,
जो टूट जाएं सपने, उन्हें फिर से जोड़ दीजिए।
कभी जब भी हो मुश्किल, तो खुद से कहिए,
आपके भीतर छुपी है एक नई दुनिया, बना दीजिए।

जो खो चुकी हो राहें, वो फिर से पा ली जाएं,
अपने हर दर्द से एक नयी राह बना दीजिए।
ग़म की घटाओं को अपनी मुस्कान से चुराएं,
रातों को अपनी रोशनी से सजा दीजिए।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
हर एक कांटे को फूल में बदल दीजिए,
जो टूट जाएं सपने, उन्हें फिर से जोड़ दीजिए।
कभी जब भी हो मुश्किल, तो खुद से कहिए,
आपके भीतर छ

Kiran Pawara

और कितना सबर सिखाना बाकी है अभी ख्वाहिशें दफन किए तो अब एक अरसा हो गया #loveispain hindi poetry

read more
और कितना सबर सिखाना बाकी है अभी
ख्वाहिशें दफन किए तो अब एक अरसा हो गया

आपका हमदर्द

©Kiran Pawara और कितना सबर सिखाना बाकी है अभी
ख्वाहिशें दफन किए तो अब एक अरसा हो गया

#loveispain  hindi poetry

Matangi Upadhyay( चिंका )

टूटे हुए हीरे को जोड़ नहीं सकते 🤔 #matangiupadhyay #Life

read more
कोई अच्छा इंसान अगर आपकी जिंदगी में 
बिल्कुल निस्वार्थ भाव से जुड़ा हुआ है 
तो उसकी कद्र करिए क्योंकि एक अच्छे इंसान का आना, 
आपके जीवन को भी एक नई दिशा दे सकता है,
पैसा तो किसी भी तरीके से कमाया जा सकता है, 
मगर इंसान? नहीं, आज की भौतिकवादी दुनिया में,
 ऐसे इंसान का मिलना बहुत मुश्किल है, 
ऐसा एक इंसान, आपकी जीवन में 
एक हीरे का काम कर सकता है, 
अपनी कीमत से आपको भी मूल्यवान बना सकता है 
लेकिन कभी कभी आपकी एक गलती से,
 वह इंसान टूट सकता है, 
आपकी जिंदगी से निकल सकता है, 
टूटने के बाद किसी की भी, कीमत नहीं होती है, 
ना इंसान की, ना हीरे की 
बेशक आप अपनी जिंदगी में कितने ही काबिल जौहरी हो, 
टूटे हुए हीरे को जोड़ नहीं सकते..!

©Matangi Upadhyay( चिंका ) टूटे हुए हीरे को जोड़ नहीं सकते 🤔
#matangiupadhyay #Nojoto #Life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile