Find the Latest Status about हस्बे रब्बी जल लल्ला माफी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हस्बे रब्बी जल लल्ला माफी.
Bheem Bheemshankar
White मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।😭😭 ©Bheem Bheemshankar #sunset_timeमेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल एक दिन मैं खुद ही
#sunset_timeमेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल एक दिन मैं खुद ही
read moreBheem Bheemshankar
White चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम Apne #DiL💔 में दरिया बहाय बैठे है, अरे Ham तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है। ©Bheem Bheemshankar #GoodMorningचिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम Apne #DiL💔 में दरिया बहाय बैठे है, अरे Ham तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आ
#GoodMorningचिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम Apne DiL💔 में दरिया बहाय बैठे है, अरे Ham तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आ
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White एक हार जरूरी है जीवन में एक हार जरूरी है जीवन में, एक जीत जरूरी है जीवन में। हार से संवरना सीखोगे तुम, जीत से निखरना सीखोगे तुम। हार जलाएगी आग में, जीत देगी उड़ान को राग में। हार से सहनशील बनोगे तुम, जीत से खुद को पहचानोगे तुम। हार धैर्य सिखाएगी, जीत विश्वास जगाएगी। इसीलिए हार जरूरी है जीवन में, एक जीत भी जरूरी है जीवन में। हार और जीत हैं जीवन के रंग, इन्हीं से सजे हैं जीवन के संग। इनसे ही उत्साह मिलता है जीवन में, सपनों को आकार मिलता है जीवन में। चढ़ते रहो छोटी-छोटी सीढ़ियाँ, ऊँचा शिखर पाओगे जीवन में। संघर्ष से जो निखर जाएगा, हर मुकाम पाएगा जीवन में। निरंतर चलते रहना पथ पर, लक्ष्य जरूरी है जीवन में। ना मिले गर कोई साथी राह में, अकेले ही बढ़ते रहना जीवन में। चढ़ते रहो शिखर की ओर, छोटों को देना स्नेह और सम्मान। गिरो तो जल-सा निर्मल रहना, सदैव शीतल रहना जीवन में। संघर्ष ही सार है जीवन का, रुकने से पहले सोचना जरा। जो ठहर गया, वो हार गया, चलते रहो, जीत है जीवन में। ©theABHAYSINGH_BIPIN #एकहारजरूरीहैजीवनमें एक हार जरूरी है जीवन में, एक जीत जरूरी है जीवन में। हार से संवरना सीखोगे तुम, जीत से निखरना सीखोगे तुम। हार जलाएगी आग
#एकहारजरूरीहैजीवनमें एक हार जरूरी है जीवन में, एक जीत जरूरी है जीवन में। हार से संवरना सीखोगे तुम, जीत से निखरना सीखोगे तुम। हार जलाएगी आग
read moreVikas Sahni
White _____बारह_बजे_की_बेचैनी_____ हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट। निराकार होकर भी आनंद जल रहा, हल्का हौसला देती है जिसकी लपट म्हारी महफ़िल लूटेरों से भर गयी है तुम आओ, कष्ट मिटाओ मेरे नटखट! कविता जो दिया है,मुझे मालूम है यह तुम इक और उपहार दो, वह संसार दो, जिसमें लालच न हो, न ही कोई कपट। मेरे माधव मुझको तुम जल्दी जिता दो तुड़वा-तुड़वाकर प्रत्येक घोटाले का घट। यही सोचते-सोचते अब बज चुके हैं एक शुरू हुई बारह-बाईस पे कविता की टेक।। ...✍️विकास साहनी ©Vikas Sahni #बारह_बजे_की_बेचैनी हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।
#बारह_बजे_की_बेचैनी हो चुके हैं बारह बजकर बाईस मिनट फिर भी नहीं आयी नींद की आहट कि आखिर कब उसे न्याय मिलेगा- यही सोच कर दिल में है अकुलाहट।
read moreबेजुबान शायर shivkumar
हुस्न-ओ-इश्क़ का संगम देर तक नहीं रहता, कोई भी हसीं मौसम देर तक नहीं रहता | लौट जाओ रस्ते से तुम नए मुसाफ़िर हो, प्यार का सफ़र हमदम देर तक नहीं रहता | ऊँचे ऊँचे महलों की दास्ताँ ये कहती है, क़हक़हों का ये आलम देर तक नहीं रहता | दिल किसी का टूटे या घर किसी का जल जाए, बेवफ़ा के दिल को ग़म देर तक नहीं रहता | हो सके तो चाहत की चोट से बचे रहना, वर्ना ज़ख़्म पर मरहम देर तक नहीं रहता | क्यों ग़ुरूर करते हो जा के तुम बुलंदी पर, शोहरतों का ये परचम देर तक नहीं रहता | कौन जाने कब किस पर ज़िंदगी ठहर जाए | कोई रुस्तम-ए-आज़म देर तक नहीं रहता || ©बेजुबान शायर shivkumar हुस्न-ओ-इश्क़ का संगम देर तक नहीं रहता, कोई भी हसीं मौसम देर तक नहीं रहता | लौट जाओ रस्ते से तुम नए मुसाफ़िर हो, प्यार का सफ़र हमदम देर त
हुस्न-ओ-इश्क़ का संगम देर तक नहीं रहता, कोई भी हसीं मौसम देर तक नहीं रहता | लौट जाओ रस्ते से तुम नए मुसाफ़िर हो, प्यार का सफ़र हमदम देर त
read moreVs Nagerkoti
पूरी दुनिया इधर की उधर हो जाती हैं जब आपको महसूस होता है की आप पूरी उम्र जिस इंसान पर कभी भरोसा नहीं कर सकें हमेशा उसे दोषी ठहराते रहे और एक दिन आपको अचानक पता चलता है । की वो कभी गलत था ही नही । सारा कसूर आपका ही था । जो आपने उसे कभी समझा ही नही उससे भी बड़ी दुख की बात तब ये होती हैं कि वो इंसान अब आपकी जिंदगी में नही है । आप सोच सकते है कि आपको कितनी तकलीफ होगी। और आप खुद को इस चीज के लिए कभी भी माफ नहीं कर पाते । और ये बात आपको आपके मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ेगी । कितना अजीब है ना इसलिए आज इसी वक्त अपनी EGO को त्याग कर उस इंसान से माफी मांग लें । ©Vs Nagerkoti #Hair Ego,,, सिर्फ अपने झूठे अहंकार के लिए किसी से माफी न मांगना महज एक बेवकूफी है । माफी मांगने का मतलब आप किसी ऋण से मुक्त हो चुके है।
#Hair Ego,,, सिर्फ अपने झूठे अहंकार के लिए किसी से माफी न मांगना महज एक बेवकूफी है । माफी मांगने का मतलब आप किसी ऋण से मुक्त हो चुके है।
read moreमहेन्द्र सिंह (माही)
White कितने अजीब होते हैं लोग भी गलत साबित होने पर माफी नहीं मांगते. बल्कि, आपको गलत साबित करने में अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं.!! ©महेन्द्र सिंह (माही) #sad_quotes .कितने अजीब होते हैं लोग भी. गलत साबित होने पर माफी नहीं मांगते. बल्कि, आपको गलत साबित करने में अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं.!!
#sad_quotes .कितने अजीब होते हैं लोग भी. गलत साबित होने पर माफी नहीं मांगते. बल्कि, आपको गलत साबित करने में अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं.!!
read moreAnjali Singhal
Unsplash "सुलगकर चिंगारी उनके जज़्बात की, जल रही है दिल में एक याद सी।" ©Anjali Singhal #lovelife "सुलगकर चिंगारी उनके जज़्बात की, जल रही है दिल में एक याद सी।" #sad #dard #nojoto #shayari #quotes #love #lovestatus #dil #Anjali
Sumit Malhotra
गर्मी से नहीं हमारे शौक से भी लोग जल जाया करते हैं। मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर वर्क म
read more