Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ठिठोलिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ठिठोलिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ठिठोलिया.

    LatestPopularVideo

Preeti Karn

#अनकही #स्वीकारोक्ति #yqdidi #yqhindi #yqhindiquotes #wallpaper : my click अनुभूति में जैसी उतरती हैं विशुद्ध अनछुई कल्पित वैसी कहां व्यक्त

read more
अनुभूति में जैसी उतरती हैं
विशुद्ध अनछुई कल्पित
वैसी कहां व्यक्त  
कर पाती  हूं
निर्जन बंजर बीहड़
बियाबान से 
सूदूर रेगिस्तान तक 
उदधि तडाग झील झरने
मनोरम दृश्य से 
हृदय विदारक  घटनाओं का
 साक्षी मन
साक्ष्य नहीं रख पाता।
सहेज कर रखी हैं
स्मृतियों ने
तितलियों के चटख रंगों की 
नैसर्गिकता का सम्मोहन
महुआ  की भीनी 
मादक मिठास की खुशबू
नासिका रंध्रों से होकर 
मस्तिष्क तक व्याप्त
उद्वेलित करती तरंगें....
आम के बौर से गंधाते
हवाओं की ठिठोलियां और
अमिया की महक का मादक स्पर्श....
मेरे शब्दकोष की अक्षमता
सहज स्वीकार्य है मुझे
क्योंकि मैं नहीं उतार पाती
भावों  को यथावत.....!!

          प्रीति



 #अनकही #स्वीकारोक्ति
#yqdidi
#yqhindi
#yqhindiquotes
#wallpaper : my click
अनुभूति में जैसी उतरती हैं
विशुद्ध अनछुई कल्पित
वैसी कहां व्यक्त

रजनीश "स्वच्छंद"

चलो लौट जाएं।। चलो, तुमसे साझा कुछ राज़ करते हैं। कल की ठिठोलियाँ फिर आज करते हैं। कहाँ वो अमियाँ, वो क्यारी, वो खेत हरे, अकेले में खुद को #Poetry #Quotes #Life #bachpan

read more
चलो लौट जाएं।।

चलो, तुमसे साझा कुछ राज़ करते हैं।
कल की ठिठोलियाँ फिर आज करते हैं।

कहाँ वो अमियाँ, वो क्यारी, वो खेत हरे,
अकेले में खुद को ही दगाबाज़ कहते हैं।

क्या मज़हब था अपना, था वो धर्म क्या,
बेमतलब सारे, अब जिनपे नाज़ करते हैं।

जो तेरा टिफिन था, था मेरा टिफिन भी,
हवन तुम, अलहदा हम नमाज़ करते हैं।

गेंद मेरी, तेरा था बल्ला, रहा खेल एक,
गेरुआ हरा हमें अब रंग साज़ करते हैं।

सेवईयां तेरी, थी खीर मेरी, शककरभरी,
अपना निवाला अब हमे ये बाज़ करते हैं।

चलो लौट जाएं, उसी दुनिया मे हम तुम,
कुछ बातें मिल दोनों नज़रंदाज़ करते हैं।

©रजनीश "स्वछंद" चलो लौट जाएं।।

चलो, तुमसे साझा कुछ राज़ करते हैं।
कल की ठिठोलियाँ फिर आज करते हैं।

कहाँ वो अमियाँ, वो क्यारी, वो खेत हरे,
अकेले में खुद को

AB

दूधमूँही होती है वो बिटिया जो सासरे में ढूंढती घर के किसी कोने में आसरे को, पीहर में छोड़ जाती मां के आँचल में अपना बचपन खुले बालों के साथ

read more
तू दूधमूंही तो नहीं ...
( अनुशीर्षक ) दूधमूँही होती है
वो बिटिया जो सासरे में ढूंढती घर के
किसी कोने में आसरे को,

पीहर में छोड़ जाती 
मां के आँचल में अपना बचपन 
खुले बालों के साथ

Garima Mahnot Jain

सुन ले ऐ स्कूल! मेरी यादों के किस्सों को तुझे याद करके रोता हूँ आज भी तुझे याद करके रोता हूँ आज भी ऐ स्कूल! सुन ले मेरी उन सिसकियों को

read more
कुछ कहना है तुझसे ऐ स्कूल 
(Read in caption ) सुन ले ऐ स्कूल!  मेरी यादों के किस्सों को 
तुझे याद करके  रोता हूँ आज भी 
तुझे याद करके रोता हूँ आज भी 
ऐ स्कूल! सुन ले मेरी उन सिसकियों को

AB

भव्या, यही नाम दिया है ना मैंने तुम्हें, क्या तुम जानती हो मैंने तुम्हें यह नाम क्यों दिया,!? क्योंकि तुम भव्य भावना हो भव्य मतलब शानदार

read more
मेरी  " भव्या " भव्या,

 यही नाम दिया है ना मैंने तुम्हें, क्या तुम जानती हो मैंने तुम्हें यह नाम क्यों दिया,!?

क्योंकि तुम भव्य भावना हो भव्य मतलब शानदार

AB

Dedicating a #testimonial to 🤡चुपचापचार्ली जोकर, अवतरण दिवस की ढेरों शुभकामनायें आपको चार्ली, हर क्षण आपकी ज़िन्दगी का खूबसूरत सा हो, एकाएक

read more
जोकर  Dedicating a #testimonial to 🤡चुपचापचार्ली जोकर,

अवतरण दिवस की ढेरों शुभकामनायें आपको चार्ली, हर क्षण आपकी ज़िन्दगी का खूबसूरत सा हो, एकाएक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile