Find the Best अनकही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनारी की अनकही कहानी, महाभारत की अनकही कहानी, नारी एक अनकही कहानी सीरियल, नारी एक अनकही कहानी, एक अनकही कहानी,
बोल_बेतौल by Atull Pandey
देखो, आज चांद कितना चमक रहा है, ये खुश है क्योंकि, ये पूरा होने को है। चलो, हम दोनो मिलकर, अपने अपने हिस्से का सुकूं ढूंढते हैं। तुम देखो इसे अपनी छत से, हम इसे अपने चौबारे से देखते हैं। तुम कह दो, उससे सब अनकही बातें, हम अपना सब, अव्यक्त लिखते हैं। कम पड़े तो, मेरे हिस्से के सुकूं से, तुम पूरे हो जाओ, तेरी 'बेतौल' बेचैनियों से, हम खुद को पूरा करते हैं। ©बोल_बेतौल by Atull Pandey #purnima #चांद #पूर्ण #सुकूं #अनकही #अव्यक्त #बोल_बेतौल #trending #viral #viralreel
#purnima #चांद #पूर्ण #सुकूं #अनकही #अव्यक्त #बोल_बेतौल #Trending #viral #viralreel
read moreShubham Bhardwaj
अनकही बातों को भी,वो दिल से लगा लेते हैं। गमों की शाम सी वो,बेवजह महफिल सजा लेते हैं।। ©Shubham Bhardwaj #Exploration #अनकही #बात #को #दिल #से #लगा #लेते #हैं #महफिल
दीपेश
वो मेरे साथ अटकी रहे बस यही ले आश अटकी थी कही परिणाम की आशा में परीक्षा ना अनुत्तीर्ण हो जाए प्यार की चाहत दोस्ती भी ना जीर्ण सीर्ण हो जाए कहना हो जो कह दो वो हर बार रटती थी मेरे सीने में एक बात अटकी थी ©दीपेश #अनकही
Manish Sarita(माँ )Kumar
महबूब मेरा कुछ इस कदर शर्माया रहा मैं करूं बातें वो बात सुने मैं दिन बोलूं , वो रात सुने क्या यूं कान का कच्चा होना ठीक है एक तो कच्ची उम्र में इश्क दूजा इश्क में बच्चा होना ठीक है माना सादगी है ये तेरी और सादा है ये जीवन तेरा मैंने भी रंग देखे हैं जमाने के ये रंग छीन (जमाना).. बैरंग लौटा देगा सब सामान तेरा ©Manish Sarita(माँ )Kumar चंद बातें। #बातें #बातेंचांदसे
चंद बातें। #बातें #बातेंचांदसे
read moreNeha Bhargava (karishma)
बिन शब्द समझ लो मुस्कुराहट भी बहुत कुछ कहती है अल्फाज भी बयां नहीं कर पाते वो जज्बात हंसती हुई आंख जो बिन शब्द कहती है एहसास से मेरे एहसास तेरे जोड़ दे दिल में छुपी जो बात अल्फाजों से तू उसे बोल दे अधूरी लिखी है जो दास्तान इश्क की इन आंखों को पढ़कर पन्नो में तोल दे रंगकर इश्क में मेरे तू भी राज सारे दिल के खोल दे कभी कभी जो महसूस होती है बात मुझे आज उसे ही तेरे लबों से बोल दे तेरे लबों से बोल दे ©Neha Bhargava (karishma) #अनकही बात
#अनकही बात
read moreRabindra Kumar Ram
" कुछ ख्याल आये तो बताना चाहूंगा , दर्दे मुहब्बत के अल्फ़ाज़ कुछ अनकही हैं , राजे-मुहब्बत कब तक अब मैं राज रखू , कभी वक़्त मिले तुझे फुर्सते हाले-दिल सुना ना चाहुंगा ." --- रबिन्द्र राम " कुछ ख्याल आये तो बताना चाहूंगा , दर्दे मुहब्बत के अल्फ़ाज़ कुछ अनकही हैं , राजे-मुहब्बत कब तक अब मैं राज रखू , कभी वक़्त मिले तुझे फुर्सते हाले-दिल सुना ना चाहुंगा ." --- रबिन्द्र राम #ख्याल
" कुछ ख्याल आये तो बताना चाहूंगा , दर्दे मुहब्बत के अल्फ़ाज़ कुछ अनकही हैं , राजे-मुहब्बत कब तक अब मैं राज रखू , कभी वक़्त मिले तुझे फुर्सते हाले-दिल सुना ना चाहुंगा ." --- रबिन्द्र राम #ख्याल
read moreSanu ankit
......और जिस बात का डर था वही हुआ, कोई नहीं था वहां। कोई रहता था यहां जो मेरे यहां से गुजरने पर चुपके से आकर पीछे से अपने दोनों हाथों की हथेलियों से मेरी आंखें बंद कर देता था .....पर अब कुछ है तो बस उसका वो एहसास .....😞😞 ©Sanu ankit #अनकही #अनसुनी #किस्से
Tushar Kaul
मेरे जनाज़े में ज़्यादा भीड़ मत करना ख़राब वक्त में इतने सहारे की आदत नहीं है मुझे... ©Tushar Kaul #अनकही ख्वाहिश
#अनकही ख्वाहिश
read more