Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आपको किसने बनाया है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आपको किसने बनाया है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आपको किसने बनाया है.

Stories related to आपको किसने बनाया है

Internet Jockey

#good_night कोई चुप रहके निभा रहा है कोई ज़ोर से चिल्ला के बता रहा है प्रेम प्रदर्शन का नहीं, दर्शन का विषय है जनाब जो है सबसे मधुर एहसास उस

read more
White 
कोई चुप रहके निभा रहा है
कोई ज़ोर से चिल्ला के बता रहा है
प्रेम प्रदर्शन का नहीं, दर्शन का विषय है जनाब
जो है सबसे मधुर एहसास
उसी को व्यवसाय बनाया जा रहा है

©Internet Jockey #good_night 
कोई चुप रहके निभा रहा है
कोई ज़ोर से चिल्ला के बता रहा है
प्रेम प्रदर्शन का नहीं, दर्शन का विषय है जनाब
जो है सबसे मधुर एहसास
उस

seema patidar

बता पाओगी किसने चुराई है

read more
White तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है
बता पाओगी किसने चुराई है
खुद को दूसरों सा बनाने की चाहत ने
या खुद को अधूरा सा मानने की आदत ने
कुछ टूटे सपनो ने,या रूठे किन्ही अपनो ने
बार बार असफल हुई कहानियों ने
या जिद में की हुई नादानियों ने
किसी की तुमसे लगी उम्मीदों ने 
या बीते गुजरे संघर्षों ने
आने वाले कल की चिंता ने
या हर रोज मिलने वाली निरसता ने
तुम्हारे चेहरे की रौनक कुछ गुम सी गई है
बता पाओगी..........

©seema patidar बता पाओगी किसने चुराई है

Shailendra Anand

मकर संक्रांति पर आपके विचार सच में भक्ति भाव से पुजा अर्चना कर देख रहा है ईश्वर ने पहले इन्सान बनाया गया है कवि शैलेंद्र आनंद

read more
रचना दिनांक 14  जनवरी 2025
वार मंगलवार
 समय सुबह ग्यारह बजे
्भावचित्र ्
्निज विचार ्
्शीर्षक ्
छाया चित्र में जल ही जीवन में समुद्र में जलसृष्टि में ,
अलग पहचान और सोच का आयना नज़रिया सहज महज़ भण्डार है,,
 जहां चाह वहां राह दिखाने वाले मंगलमय रत्नों से खनिज पदार्थ से सजाया गया है।।
््
समन्दर में बहते हुए जल में प्रवाहित होने वाले तरंग में लहरों ,
में समुद्री नमक और तेल चित्रावलली ललितकलाचित्रणशैलीकलासाहित्य से,
 मनोररम सौंदर्य और जींव जगत के सुक्ष्म से सुक्ष्म पादप प्रजातियां पाई जाती है ।
जो जीवाणु और अनेक देशों में समुद्री तट पर स्थित पनडुब्बी और जहाज में पर्यटक में ,
मानसिक सम्प्रेषण शांति वार्ता से अन्य देशों में सामंजस्य स्थापित कर नव स्वपन कीओर ले जा रहे,
 मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास पूर्वक विचार कर  मनाया जा रहा है।।
           
हिन्दूस्तान में आदिकाल भक्तिकाल में मानसिक हलचल अंतर्गत आई 
अभिव्यक्ति अनुवाद जनसंख्या में वृद्धि और कमी विषय नहीं है,,
विषय विश्व में आप और हम के बीच हिन्दूस्तान की संस्कृति सभ्यता और इतिहास चाहे,
 स्वामी विवेकानंद जी शिकागो में 13।
1वर्ष पुर्व अपने उद्बोधन में अपनी संस्कृति और सभ्यता इतिहास विद्वता से 
सारे विश्व में अपना दर्शन और प्रेम का आयना नज़रिया सहज महज़ प्रेम को 
 अभिव्यक्त करने वाले शुन्य पर आधारित ईश्वर सत्य की आवृत्ति प्रवृत्ति निरन्तर प्रगति में देश सर्वोपरि है।।
माना कि हिन्दूस्तान में कई राजा,सम़ाट सतयुग से कलयुग तक देवता और असुर के मध्य संग़ाम हुआ है ्तब धर्म और अधर्म पाप और पुण्य के बीच सतयुग त्रेता द्वापर युग परिवर्तन में सहस्त्रों वर्षों तक अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समुदाय का विवरण शास्त्र पुराण कथा साहित्य कथन सच्चाई में उपलब्ध है।।््
रहा सवाल कलयुग में कल कारखानों में ,श्रम और रोजगार में सर्वहारा वर्ग में दलित आदिवासी जीवन में वन जंगल पहाड़ धरती जल जीवन में विचरण करने वाले लोगों में अशिक्षा अंधश्रद्धा मंहगाई खात जात है जैसी मुल समस्या पर ध्यान देना चाहिए।।
््नाकि आम आदमी में मानसिक रूप से जीवन व्यतीत करते हैं आनेवाली पीढ़ी को राह दिखाने वाले खुशियों का आयना नज़रिया बदला जा सकता है,,
यही सही मौका मिला है आपकी पोस्ट पढ़ने के बाद लिखने का बाकि आप समझदार है।।
,, ना हिन्दू बनेगा ना मुसलमान बनेगा,
 इन्सान की औलाद है इंसान बनेगा,।।
  देश में संविधान है तो देश आगे बढ़ेगा,,
विवाद है तर्क वितर्क तथ्य तर्क तथ्यों पर आधारित अदालत में न्याय पाओ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने पहले इन्सान बनाया है।।
यही यथार्थ सत्य है इन्सान से प्रेम करने वाले अच्छे ख्यालात रहे,,
यही सही और सटीक उत्तर भारत प्रजातांत्रिक देश में अवाम में खुशहाली और उसके परिणाम में सत्य कोण पूर्व मुख में सुर्य विराजमान हैं।।
््कवि शैलेंद्र आनंद

©Shailendra Anand मकर संक्रांति पर आपके विचार सच में भक्ति भाव से पुजा अर्चना कर देख रहा है ईश्वर ने पहले इन्सान बनाया गया है
कवि शैलेंद्र आनंद

Free Fire

2025 आपको मुबारक हो

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हैप्पी न्यू ईयर सभी मेरे भाई बहन है

©Dhjjdd 2025 आपको मुबारक हो

Praveen Jain "पल्लव"

ब्रांड बिगड़ेलौ को बनाया जा रहा है #nojotohindi

read more
पल्लव की डायरी
खुशियों का बदला ढंग
लतो को बदलाव का नाम दिया जा रहा है
शोहरत दौलत का बढ़ता नशा
ब्रांड बिगड़ेलौ को बनाया जा रहा है
हावी हो चुकी पश्चात संस्कृति
ड्रग्स शराब मांसाहार से
नैतिक मूल्यों का ग्राफ गिराया जा रहा है
पव क्लब और पार्टियां बनी शान युवाओ की
सामाजिक पारिवारिक व्यवस्था को तोड़ा जा रहा है
आजादी का देके नाम 
रागरागिनी में युवा युवती को फंसाया जा रहा है
मिर्गमरीचिका जैसी हो गयी जिंदगी
ना देखा जा रहा है,ना निगला जा रहा है
                                              प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" ब्रांड बिगड़ेलौ को बनाया जा रहा है
#nojotohindi

Dev singhaniya

अगर आप सच बोलते है तो, आपको अधिक याद रखने की जरुरत नहीं !!

read more

Vandana Rana

महान है आपका व्यक्तित्व,अब आपको इस धरती ने खोया है, आपके निधन पर यह आसमां भी फूट-फूटकर रोया है।😓Manmohan_Singh_Dies

read more
Google महान है आपका व्यक्तित्व,अब आपको इस धरती ने खोया है, 
आपके निधन पर यह आसमां भी फूट-फूटकर रोया है।😓

©Vandana Rana महान है आपका व्यक्तित्व,अब आपको इस धरती ने खोया है, 
आपके निधन पर यह आसमां भी फूट-फूटकर रोया है।😓#Manmohan_Singh_Dies

Vs Nagerkoti

#Sands यहां लोगों को समझना आपका एक वरदान है । जिससे आपको महसूस होता है कि यहां कोई अपना नहीं है । बल्कि अपने होने का जर्बदस्त नाटक कर रहे

read more
Red sands and spectacular sandstone rock formations किस तरह आपको मिला हुआ वरदान
 भी आपके लिए श्राप साबित हो जाता 
 है । जब आपका लोगों को आसानी
 से पढ़ लेना ही आपको बेहद तकलीफ 
 देता है । जब आपको महशुश होता है 
की जिन्हे आप सबसे ज्यादा पसंद करते 
है वही आपसे सबसे ज्यादा नफरत
 करते है ।सोचो कैसा लगता होगा उस 
वक्त । मन की क्या दशा होती होगी ।
वो इंसान रोज आपके सामने एक ही 
 नाटक करता है।और आपको पता भी
 होता है। फिर भी आप कुछ नहीं कहते ।

©Vs Nagerkoti #Sands यहां लोगों को समझना 
आपका एक वरदान है । जिससे आपको 
महसूस होता है कि यहां कोई अपना नहीं है । बल्कि अपने होने का जर्बदस्त नाटक 
कर रहे

Vs Nagerkoti

#traveling इसलिए सबसे पहले आपको अपने भ्रम को हराना है,,, आप अपने मन के वहम को जिस दिन हरा दोगे फिर आपको कोई नही रोक सकता

read more
Unsplash पता है आज एक सच्चे इंसान के साथ ही धोखा 
क्यों होता है । क्योंकि सामने वाला इतना ठगा 
गया होता है कि उसे यकीन ही नहीं होता की 
आज के इस दौर में कोई इतना अच्छा कैसे हो 
सकता है । इस वहम के चलते वो शख्स एक 
अच्छे और नेक इंसान को खो देता है। और 
यही तो  वक्त की भी  मंशा रहती है कि आप इस 
परीक्षा में कभी सफल ना रहे । आप खुद इस 
पहेली मैं हमेशा उलझे रहें। और निराश हताश 
होकर एक दिन यूं ही वापस लौट जाएं,,,,,,,।

©Vs Nagerkoti #traveling इसलिए सबसे पहले आपको अपने भ्रम को हराना है,,,
आप अपने मन के वहम को जिस दिन 
हरा दोगे फिर आपको कोई नही रोक सकता

Vinod Mishra

"आपको बस यह सोचना है कि लोभी को कोई लाभ न हो और आपको कोई हानि न हो." #विनोद #मिश्र #मोटिवेशन ✍️

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile