Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आनंदमयी चैतन्यमयी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आनंदमयी चैतन्यमयी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आनंदमयी चैतन्यमयी.

    LatestPopularVideo

somnath gawade

मंगलमयी व आनंदमयी शुभेच्छा!

read more
       काही राहून गेलेल्या शुभेच्छा!
      देशाच्या सीमेवर रक्षणासाठी अहोरात्र 
दक्ष असणाऱ्या माझ्या फौजी बांधवांना
दिपावलीच्या व भाऊबीजेच्या शुभेच्छा...
     एखाद्या गरीब भावाला त्याच्या गरिबीमुळे
बहिणीकडे जाण्यासाठी इच्छा असूनही संकोच 
वाटत असल्यामुळे जाता आले नाही त्यांनाही
दिपावलीच्या व भाऊबीजेच्या शुभेच्छा...
        एखाद्या बहिणीला सासरच्या जाचामुळे
इच्छा असूनही भावाकडे जाता आले नाही त्या बहिणीलाही दिपावलीच्या व भाऊबीजेच्या शुभेच्छा...
         एखाद्या सरकारी कर्मचाऱ्याला कर्तव्यावर 
असल्यामुळे बहिणीकडे जाता आले नाही त्यांनाही
दिपावलीच्या व भाऊबीजेच्या शुभेच्छा...
         सर्वांना दिपावलीच्या मंगलमयी व आनंददायी शुभेच्छा!
          
 मंगलमयी व आनंदमयी शुभेच्छा!

Sandip Gulve

*सस्नेह नमस्कार,* *दिपावलीच्या आजपासून ते भाऊबीज पर्यंतच्या,* *साजरा होत असलेल्या आनंदमयी, उत्साही,* #nojotophoto

read more
 *सस्नेह नमस्कार,*
*दिपावलीच्या आजपासून ते भाऊबीज पर्यंतच्या,*
*साजरा होत असलेल्या आनंदमयी, उत्साही,*

भारद्वाज

#प्रेम में बिछड़ना और पुनः मिलना ही प्रेम को पूर्ण आनंदमयी बनाता है।। Thoughts #विचार

read more
प्रेम में "बिछड़ना" और "पुनः मिलना" ही प्रेम को" पूर्ण आनंदमयी" बनाता है।।

©@Bhardwaj #प्रेम में बिछड़ना और पुनः मिलना ही प्रेम को पूर्ण आनंदमयी बनाता है।।

#Thoughts

Vandana

प्रातः काल की बेला में छत में अकेले में,, हाथ में चाय का गिलास,, स्वच्छ ताजगी विचारों का मस्तिष्क में संचार अद्भुत अनुपम आनंदमयी हृदय से ओतप #ईश्वर_सत्य_है #प्रेमीजीव

read more
कौन सी चीज है जो चरम एहसासों से
भर देती है,,,
जो मुफ्त में मिलती है जिसके लिए कदम 
उद्विग्न होते सहसा उस तरफ चल पड़ते हैं,,,

वह है भोर की बेला पंछियों का मेला
रक्तिम सूरज की लाली शीतल पड़ा
एक और चांद,,,

हर तरफ उत्साह आनंद की तरंग
पंचतत्व से बने इस तन में भी
उभरती है उमंग,,,

प्रातः काल की अनुपम भावपूर्ण
अविस्मरणीय सादगी ताजगी
प्रेम उतरता सृष्टि के कण-कण में,,,

यही तो है असली सत्य
अविश्वसनीय प्रसंता का गूढ़ रहस्य,,, प्रातः काल की बेला में छत में अकेले में,,
हाथ में चाय का गिलास,,
स्वच्छ ताजगी विचारों का मस्तिष्क में संचार
अद्भुत अनुपम आनंदमयी हृदय से ओतप

yogesh atmaram ambawale

शुभ प्रभात लेखक मित्र आणि मैत्रिणींनो आताचा विषय आहे आपण दोघे... #आपणदोघे चला तर मग लिहूया. #Collab #yqtaai #YourQuoteAndMine Collaboratin

read more
आपण दोघे एकमेकांना सावरणारे
कुठल्याही प्रसंगी एकमेकांना आधार देणारे.
आनंदमयी,सुखाचा आपला संसार चाले
कारण आपण दोघेही एकमेकांना गुणदोषासह स्विकारणारे. शुभ प्रभात लेखक मित्र आणि मैत्रिणींनो
आताचा विषय आहे
आपण दोघे...
#आपणदोघे

चला तर मग लिहूया.
#collab #yqtaai  #YourQuoteAndMine
Collaboratin

Vandana

कितनी देर कर दी मैंने बाहरी आडंबरों में, कितना समय गंवा के,, इतने वक्त तक महरूम थी, तेरे आनंदमयी सत्व से,, यह आंखें देख नहीं पायी तेरे पंच ग #loveNature #yqdidi #spuritual #spurituality #surchforlove

read more
नदी किनारे बैठे हर सुबह देखती हूं।
फिर ढलते हुए जादुई शाम देखती हूं।
मैं सूरज के पलछिन को जल की 
तरंगों में उभरते ढलते देखती हूं।
मैं रात दिन के इस मनोरम खेल को
हर दिन देखती हूं।
पल पल बीतता जाता है समय की धारा 
को प्रतिपल चलते देखती हूं।
उम्र बढ़ती है मानव,आते और जाते,
मैं इस परमसत्य को अंतर्मन होकर 
प्रतिक्षण देखती हूं।
जो यहीं है,सदियों से उसके अक्स को 
महसूस करके देखती हूं।
युगो युगो से आकाश पृथ्वी चांद सितारे
यही विद्यमान है। कितने मानव आए
और कितने मानव गये।
कितनी पीढ़ियां आयी और कितनी
पीढ़ियां गयी।
पर जो कभी समाप्त नहीं हुआ 
उस तेज को देखती हूं।
उस शक्ति की उर्जा को शरीर में बहते 
देखती हूं,,,,
 कितनी देर कर दी मैंने बाहरी आडंबरों में,
कितना समय गंवा के,,
इतने वक्त तक महरूम थी,
तेरे आनंदमयी सत्व से,,
यह आंखें देख नहीं पायी
तेरे पंच ग

brijesh mehta

ना गुरु, ना मां-बाप, ना साहित्य और ना ही समाज #काम के महत्व को समझाता है। आज #कामदेव के पर्व पर सही शिक्षा सही उम्र में नौजवानों को दें ताक #cupid #मंमाधन #manmadhan #कामशास्त्र

read more








..
..— % & ना गुरु, ना मां-बाप, ना साहित्य और ना ही समाज #काम के महत्व को समझाता है।

आज #कामदेव के पर्व पर सही शिक्षा सही उम्र में नौजवानों को दें ताक

Vikas Sharma Shivaaya'

नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी #समाज

read more
नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी हीं शक्ति मानी गई हैं। पुराणों के अनुसार इनके तेज से संपूर्ण विश्व प्रकाशमान है।


दुर्गा सप्तशती के अनुसार, शुंभ निशुंभ से पराजित होने के बाद देवताओं ने गंगा नदी के तट पर देवी महागौरी से ही अपनी सुरक्षा की प्रार्थना की थी। मां के इस रूप के पूजन से शारीरिक क्षमता का विकास होने के साथ मानसिक शांति भी बढ़ती है। माता के इस स्वरूप को अन्नपूर्णा, ऐश्वर्य प्रदायिनी, चैतन्यमयी भी कहा जाता है। 


ध्यान मंत्र:

वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्।

सिंहरूढ़ा चतुर्भुजा महागौरी यशस्वनीम्॥

पूर्णन्दु निभां गौरी सोमचक्रस्थितां अष्टमं महागौरी त्रिनेत्राम्।

वराभीतिकरां त्रिशूल डमरूधरां महागौरी भजेम्॥

पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानालंकार भूषिताम्।

मंजीर, हार, केयूर किंकिणी रत्नकुण्डल मण्डिताम्॥

प्रफुल्ल वंदना पल्ल्वाधरां कातं कपोलां त्रैलोक्य मोहनम्।

कमनीया लावण्यां मृणांल चंदनगंधलिप्ताम्॥


स्तोत्र पाठ:

सर्वसंकट हंत्री त्वंहि धन ऐश्वर्य प्रदायनीम्।

ज्ञानदा चतुर्वेदमयी महागौरी प्रणमाभ्यहम्॥

सुख शान्तिदात्री धन धान्य प्रदीयनीम्।

डमरूवाद्य प्रिया अद्या महागौरी प्रणमाभ्यहम्॥

त्रैलोक्यमंगल त्वंहि तापत्रय हारिणीम्।

वददं चैतन्यमयी महागौरी प्रणमाम्यहम्॥

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा की जाती है-मां महागौरी मां दुर्गा का आठवां स्वरूप है। इन्हें आठवीं शक्ति कहा जाता है। महागौरी

भुवनेश शर्मा

साथ जो आप लोगों का मिला, जीवन आनंदमयी हुआ 😊 अनजाने में ही सही, विचारों की दुनिया में मेरा आगमन हुआ 🌷 अनजाने में ही सही, निश्चल रिश्तो में #lifelessons #lifequotes #yaadein #Apne #yqquotes #thankyou #beautifullife #SisterLove

read more
जिंदगी के इस सुहाने सफ़र में...
कभी तुम जिंदगी की "तलाश" में रहोगे
तो कभी जिंदगी तुम्हारी "तलाश" में रहेगी
यह "तलाश" यूं ही उम्र भर तुम्हारे साथ रहेगी

कभी तुम्हें सपनों की "तलाश" रहेगी 
तो कभी सपनों को तुम्हारी "तलाश" रहेगी

कभी तुम्हें शांति की "तलाश" रहेगी
तो कभी शांति को तुम्हारी "तलाश" रहेगी 

कभी तुम्हें अपनों की "तलाश" रहेगी 
तो कभी अपनों को तुम्हारी "तलाश" रहेगी

कभी तुम्हें मेरी "तलाश" रहेगी
तो शायद़ कभी मुझे तुम्हारी "तलाश" रहेगी

सफ़र जिंदगी का भले ही लंबा हो
आप लोगों की हर एक बात "प्रियतम" को याद रहेगी

प्रियतम


 साथ जो आप लोगों का मिला, जीवन आनंदमयी हुआ 😊
अनजाने में ही सही, विचारों की दुनिया में मेरा आगमन हुआ 🌷


अनजाने में ही सही, निश्चल रिश्तो में

Vandana

"पतझड़ में सूखे पत्तों से भरी साँझ लाल सुर्ख सूरज से ढके आसमां के तले, मध्यम मेघों की रवानगी, सायं सायं हवाओं की दीवानगी, वीरांगना बन खाम #yqdidi #yqquotes #yqlove #Godslove

read more
"पतझड़ में सूखे पत्तों से भरी साँझ 
लाल सुर्ख सूरज से ढके आसमां के तले,
मध्यम मेघों की रवानगी,
सायं  सायं  हवाओं की दीवानगी,
वीरांगना बन खामोशी से मिल रही,
अद्भुत प्रेम से भरे एहसासों की टोकरी,
महसूस होती सांसों में,'बूंद बूंद घुल रही,
जो अंधेरे को पी रही घुंट घुंट,
समा रही जो मुझ में,परम तत्व से भरी,
कोई लहर, "पतझड़ में सूखे पत्तों से भरी साँझ 
लाल सुर्ख सूरज से ढके आसमां के तले,
मध्यम मेघों की रवानगी,
सायं  सायं  हवाओं की दीवानगी,
वीरांगना बन खाम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile