Find the Latest Status about रामायण का एक हिस्सा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रामायण का एक हिस्सा.
RUPESH Kr SINHA
............................. ©RUPESH Kr SINHA #घट गये जीवन का एक वर्ष
#घट गये जीवन का एक वर्ष
read morepriyanka pilibanga
White विटप का हिस्सा होती अगर विटप का हिस्सा होती । ना तमन्ना, ना ज्ञान की अभिलाषा होती , फल -फूल, छांव देना ही मेरी परिभाषा होती । अगर विटप का हिस्सा होती । मोहब्बत के लिए फूल देती, भिखारी को फल देती , जलते पांव को छांव देती। अगर विटप का हिस्सा होती। परिंदे के पंखों को विराम देती, थके हुए जिस्म को आराम देती, सुख लकड़ी गिर भी जाती, तो किसी के बुढ़ापे का सहारा होती । अगर विटप का हिस्सा होती। ©Priyanka pilibanga अगर विटप का हिस्सा होती
अगर विटप का हिस्सा होती
read moreVs Nagerkoti
दोस्तो आप अपनी मर्जी से कही नही जाते। बल्कि ये सब Universe का आपके लिए पहले से निर्धारित सोचा समझा plan होता है । हम सिर्फ उस plan पर काम कर रहे होते है । जो पहले से तय है ।💬💯💯 ©Vs Nagerkoti #sadak हम उस इश्वर के प्लान का सिर्फ एक हिस्सा है ।
#sadak हम उस इश्वर के प्लान का सिर्फ एक हिस्सा है ।
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
एक स्त्री जब किसी पुरूष के प्रेम में पड़ती है, तो उसमें वो उस पुरूष के पौरूष को नही देखती है उसके रूतवे और पैसे पर नहीं मरती है, देखती है तो सिर्फ एक मित्रवत इंसान को, उसके सीने में छुपे कोमल हृदय को, उसके कांधे के सहारे में ढूँढती है कुछ पल सुकुन और राहत के, उसके आँखों में खोजती है स्वयं के लिए आदर और स्नेह को, सच मानो, ऐसी स्त्री का निश्छल और सादा प्रेम, कलश में भरे गंगाजल सा पवित्र और निर्मल होता है..! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) एक स्त्री का प्रेम ☺️🤔❤️ #matangiupadhyay #Nojoto #Hindi #Life #Love
एक स्त्री का प्रेम ☺️🤔❤️ #matangiupadhyay #Hindi Life #Love
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
वो पुरुष कभी प्रेम की पवित्रता को समझ नहीं सकते जो स्त्रियों को भोग की वस्तु समझते है जो दैहिक इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रेम करने का नाटक करते है वो ताउम्र बस देह तक रह जाते है कभी स्त्रियों के अंतर्मन तक पहुँच पाना संभव ही नहीं उनसे.. ©Matangi Upadhyay( चिंका ) एक स्त्री का अंतर मन 🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #Hindi
एक स्त्री का अंतर मन 🤔 #matangiupadhyay #Hindi
read moreSarfaraj idrishi
आज़माइश ज़िन्दगी का अहम हिस्सा है! आज़माइश न हो तो नेअमतों का एहसास फीका पड़ जाता है ©Sarfaraj idrishi #Shajar आज़माइश ज़िन्दगी का अहम हिस्सा है! आज़माइश न हो तो नेअमतों का एहसास फीका पड़ जाता है Islam Yadav Ravi Achman Chitranshi ram singh
#Shajar आज़माइश ज़िन्दगी का अहम हिस्सा है! आज़माइश न हो तो नेअमतों का एहसास फीका पड़ जाता है Islam Yadav Ravi Achman Chitranshi ram singh
read moreParasram Arora
White उलझन वाले छंदो मे उलझ कर कविता मेरी थक कर हाफने लगी है लगता है अब एक नई कविता मन के केनवास पर कहीं जन्म न लें रहीं हो ©Parasram Arora i एक नूई कविता का प्रजनन
i एक नूई कविता का प्रजनन
read moreSarkaR
White तुम हमारे हिस्से की खुशी रखलो हम तुम्हारे हिस्से का ग़म रख लेंगे ©SarkaR #हिस्सा