Nojoto: Largest Storytelling Platform

New 2 logos together Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about 2 logos together from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, 2 logos together.

    LatestPopularVideo

satish gupta

2 अगस्त 2022 #together #कविता

read more
आस नहीं छोडूंगा
प्रयास नहीं छोडूंगा
ऐ जिंदगी तूंं कब तक रुलाएगी
मै मरते वक़्त तक हार नहीं मानूँगा.. 

कर भी क्या सकती है तू
तकरार नहीं छोडूंगा
मौत तो कडवा सच है 
मरने के गम में मै लडना नहीं छोडूंगा.. 

👆सतीश गुप्ता👆

©satish gupta 2 अगस्त 2022

#together

Minakshi Shukla

28/2/22❤️ #together #विचार

read more
यह समय हमें ये सीख देता है कि
हर किसी पर आंख बंद कर
भरोसा करना ठीक
नहीं
❤️

©Minakshi Shukla 28/2/22❤️

#together

jyoti rashmi ntl

#together on 30 oct2021 at 2:18pm #लव

read more
दिया नाम तुम्हारा ,
साँसों को जबसे।

तेरी बॉंहों के सुकून के वो पल,
छीन ले जाए जब तू ना हो संग।
आँखों में ठंडी ,दिमाग की गर्मी,
दिल में जगा एक शोला है।

देखा तूझे जबसे,
      लगता
तकिया भी तेरी बॉंहों का बिछौना है।

©jyoti rashmi ntl #together on 30 oct2021 at 2:18pm

PUBG ANIMATION

Arun kr.

दिल ने इजाजत दी नही और हमें मंजूर भी न था
फिर भी उसके इज़हार स्वीकार किया
प्यार की भाषा समझते हो तो इंकार कैसे होगा
वो भी तब जब उसे पहले झेल चुके हो
किसी के प्यार में  one sided रह चुके हो
वो ख़्वाब वो खुशी वो तड़प और बिछरण सब सह चुके हो
वो दर्द मेरे लिए कोई सहे कैसे देख सकते हो
ना प्यार  भला उसे बात तो कर सकते हो
ना कहकर किसी का दिल कैसे तोड़ सकते हो
दिल ने इजाजत दी नही और हमें मंजूर भी न था
फिर भी उसके इजहार को स्वीकार किया
जो झेले हैं हम वो न झेले इसलिए उसके साझे बने रहे।

©Arun kr. #together 

#together

PRaCHIuPAdhYaY✍🏻

काश.....
तुम्हारा और मेरा रिश्ता भी सावन‌ और बारिश की तरह होता,

तुम साल में एक बार हीं आतें,
पर जब आतें,
तो क्या खूब आतें!!!!

©PRaCHIuPAdhYaY✍🏻 #together

#together

nita kumari

साथ जो तुम हो
मुश्किलें आसान हो जाएंगी
दूर चाहे कितने भी हो मंजिल
तुम हो साथ तो हर रास्ते
मुक्कमल हो जाएंगी।।

©nita kumari #together 

#together

pramodini Mohapatra

मैं साँझ हुँ तुम मेरे साँझ कि जलती हुई दिया हो
मैं साँझ हूँ मैं अंधेरा हुँ
तुम मेरे जलती हुई दिया कि उजाला हो
ऐसे ही तुम्हारे साथ चलती रहूँ
तुम दिया बन के मेरे साथ साथ चलते रहो

©Pramodini Mohapatra #together

#together

PRaCHIuPAdhYaY✍🏻

जब से ख्वाबों मे मिलने लगें हों तुम,
हकीकत से लगाव कम रखनें लगें हैं हम!!!

©PRaCHIuPAdhYaY✍🏻 #together

#together

kt

इस बार थाम ही लो हाथ मेरा
मैने अभी तक किसी को ये दिया नही है! 
बहुत दिलकश मंजर देखे है यू तो 
मगर तुम्हारे बाद किसी से 
प्यार किया नही है! 
 समझने की बाते करती रहती हो तुम 
सुनो मुद्दतो गुजार दी मैने तुम्हारे खातीर 
आज भी किसी को तुम जितना हक दिया नही है!

😘mohabbat_e_alfaaz❣

👑Name.of.king👑

©kt #together 
#together
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile